Internet of medical things क्या है -IoMT क्या है-Internet of medical things in hindi

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

Internet of medical things क्या है -IoMT क्या है-Internet of medical things in hindi

Internet of medical things in hindi  में आप जानेगे Internet of medical things क्या है या IoMT क्या है, ये दिखने में तो सामान्य सा प्रश्न लगते है लेकिन वास्तव में ये technology का वो वरदान है जिसके द्वारा आने वाले कल में हम सब के जीवन के अधिकतर कष्ट दूर हो जायेंगे | यदि कोई कष्ट आने वाला भी होगा तो हम उसे आने से पहले ही पहचान सकेंगे और उसका पहले से ही solution निकाल लेंगे |

आज इस लेख Internet of medical things in hindi में हम जानेंगे

Internet of medical things क्या है या IoMT क्या है, इसको समझने से पहले मित्रो मै आपसे एक बात जानना चाहूँगा कि क्या कभी आपके साथ भी ऐसी स्थिति आइ है, जैसे :-

  • life में कुछ ऐसा हो रहा हो कि आप बहुत बड़े मानसिक अवसाद में चले जाये यहाँ तक की आपको suicide करने का मन करे और ये बात आप किसी को भी न बताये|
  • आप कोई यात्रा कर रहे हो या कहीं दूर कोई एग्जाम देने जा रहे है और आपका BP कम हो जाए या आपके शरीर का glucose level कम हो जाए|
  • आप किसी पार्टी में गए है और खाना बहुत ही स्वादिष्ट है और आप खाते ही जा रहे | आप घर पर जो भोजन 15 मिनट में कर लेते थे, उसे उस पार्टी में 25 मिनट में भी नही कर पाए|
  • आपको monthly checkup के लिए doctor के पास जाना है लेकिन आप कहीं दूर है और आपका checkup नही हो सकता है|

सच कहे तो ऐसा लगभग सभी के साथ होता है, लेकिन ऐसी परिस्तिथियों में आपको क्या करना है, किस प्रकार के quick action की आवश्यकता है, ये नही पता होता और यदि पता होता भी है तो आप कुछ कर नही पाते है क्योंकि दिन के 24 घंटे आपके साथ आपका doctor या nurse नही रह सकते है |

किन्तु साथियों अब वो समय दूर नही जब आपको internet of medical things के द्वारा 24×7 अनेकों प्रकार की mental,physical healthcare आप जहाँ है वहीँ पर उपलब्ध होगी |  

internet of medical things, उन सभी medical devices और medical software application ( जैसे हमारे mobile में apps होते है) का collection है , जिन्हें internet के द्वारा चलाया जाता है | इनमे processor,sensor और internet connecting device लगी होती हैं |

( आप पढ़ रहे है Internet of medical things in hindi )

ये ऐसा healthcare IT system है जिसमे अनगिनत medical devices ,अलग अलग प्रकार के sensor से आपकी health condition record करती हैं और

जिन health records को आप समझ सकते है और स्वंम ही action ले सकते है उनके बारे में तो आपको बता देंती है|

लेकिन 

जिसमे healthcare professionals की आवश्यकता होती है, उनमे wireless internet connection की help से कहीं दूर स्थित दूसरी patient monitoring device/ healthcare professionals को आपके health records को भेज देतीं है और भेजें गए records के अनुसार patient monitoring device/ healthcare professionals आपको instruct करते है कि आपको क्या करना है |

इस article Internet of medical things in hindi  को पढने से पहले यदि आप हमारे पिछले article को पढ़ ले तो इस article को समझना easy होगा|  आपने पिछले article 

internet of things in hindi 

( पढने के लिए ऊपर link पर click करें)

में ये जाना था कि किस प्रकार संसार के अनेक देशो में internet of things का प्रयोग हो रहा है और इनकी संख्या करोडो नही अरबों ( billions ) में है | इन devices में processor,sensor,internet connectivity device लगे होते है और इन devices को remotely operate किया जा सकता है|

Difference between internet of things and internet of medical things

(Difference between IoT and IoMT)

maihindu.com आपको बताना चाहेगा कि internet of medical things भी internet of things का ही भाग है और working system भी वो ही है| किन्तु इन दोनों में अंतर ये कि जहाँ IoT को दैनिक कार्यों में use किया जाता है वहीँ IoMT को regular healthcare checkups और patient monitoring में use किया जाता है |

ये भी पढ़े : know computer in easy language detailed information A 2 Z

Types of Internet of Medical Devices

(Types of IoMT)

  • Remote patient monitoring devices.
  • Remote intervention
  • Smart pills.
  • Fitness wearables.
  • Clinical monitors.
  • Hospital devices.       etc

…………………………………………..

iomt Internet of medical things क्या है -IoMT क्या है-Internet of medical things in hindi

image credit : unsplash 

( आप पढ़ रहे है Internet of medical things in hindi )

iot healthcare devices list

(iomt devices)

Remote patient monitoring devices :

जब कोई patient hospital से discharge होता है तो उसे कुछ दिनों तक regular healthcare की need होती है जैसे Continuous Glucose Monitoring, Blood pressure Monitoring etc

Remote Intervention:

आज medical field में affordable surgical robots की जबरदस्त demmand है, ये वो digital surgical doctors है जो कठिन से कठिन operation बहुत ही सरलता से करते है| अभी जो surgical robots मिल रहे है वो बहुत ही महंगे है लेकिन बहुत सारी companies , surgical robots के development से जुड़ी है जैसे जापानी company Riverfield™ भी  low-priced surgical robot बना रही है|

Smart pills :

smart pills , IoMT का एक बहुत ही अच्छा उदाहरण है जिसमे आप जो medicine pills यानि दवा की गोली लेते है उसमे ही ऐसे sensors होते है जोकि दवा के पेट में जाकर घुलजाने पर activated हो जाते है और उसके बाद अपने consume होने की information, patient के हाथ पर बंधे wearable patch को देते है और फिर ये wearable patch इस inforation को हमारे smartphone में installed app को भेज देते है |

जैसे:- Abilify MyCite दवा की गोली एक smart pill है |

Fitness wearables:

2014 में, Google life sciences (जिसे आज Verily Life Sciences के नाम से भी जानते है) ने ये  घोषणा की कि यह एक smart contact lenses स्मार्ट कॉन्टेक्ट लेंस विकसित करेगा जो हमारी आँखों के गीलेपन( या आंसू) से हमारे शरीर के glucose level को measure करेगा जिससे मधुमेह रोगियों को शरीर में glucose level कम होने या ज्यादा होने पर चेतावनी दी जा सके | इसीप्रकार

2017 में Takeda Pharmaceuticals U.S.A. और Cognition Kit Limited, ने Major Depressive Disorder (MDD) के लिए एक दूसरे के साथ वर्ष Apple Watch app (एक प्रकार की हाथ घडी ) पर एक experimental project शुरू किया जिससे patient की मानसिक स्थिति की *real time पर monitoring और assessing की जा सके और जिन patients पर Apple Watch app  का प्रयोग किया उन्होंने कहा की Apple Watch app जो record किया है,recording के समय हमारा वैसा ही मूड था |

Clinical monitors : 

इनमे अनेक प्रकार की IoMT को use किया जाता है| जैसे smart beds, smart rooms, scanners, remote medical care, asset management इतियादी | ये सभी bluetooth, wifi से एक दूसरे से जुड़े रह कर patient की clinical monitoring करते है |

IoMT में patient के health conditions को EHR यानि ELECTRONIC HEALTH RECORD के रूप में save कर लेते है जैसे digital stethoscopes जोकि heart sounds को mobile app पर भेजता है साथ ही future में इस data को use करने के लिए इसे save भी कर लेता है |

Hospital Devices :

hospital के भीतर सभी digital devices जैसे ECG या MRI machine IoMT ही है यदि इनके data को save किया जा सकता है , दूसरे digital devices के साथ share किया जा सकता है और remotely control और monitor किया जा सकता है |

data science in hindi data science kya hai

 List of IoMT companies in world

  • Philips,
  • GE Healthcare,
  • Siemens
  • IBM
  • Medtronic Inc
  • Cisco Systems
  • Microsoft,
  • SAP SE,
  • Qualcomm Life Inc.,
  • Honeywell Care Solutions, and
  • Bosch Healthcare

IoMT business graph in different year

Future of IoMT

(future of iot in healthcare)

मित्रो आज के समय में जैसे जैसे रोग बढ़ते जा रहे है वैसे वैसे लोग अपने स्वास्थ्य पर भी पहले के समय से अधिक ध्यान दे रहे है | सभी स्वस्थ रहना चाहते है और वो अपने स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वंम ही healthcare devices खरीदते है| आज बहुत से लोग BP monitoring , Glucose level monitoring devices खरीदना पसंद करते है तो इसलिए आने वाले समय में Smart wearable devices बहुत ही सामान्य सी बात होगी और ये अधिकतर लोगों के पास होगी|

  • 2016 में IoMT का business $22.5 billion था
  • 2017 में IoMT का business $41.2 billion था और business expert का मानना है की ये
  • 2021 में IoMT का business $136.8 billion और
  • 2022 में IoMT का business $158.1 billion होगा |
  • जो IoMT(devices) 2017 में $14.9 billion थी वो 2022 में $52.2 billion हो जाएँगी

cyber security

Advantages & Disadvantages of IoMT

Benefits of iomt || benefits of iot in healthcare

  • इसका सबसे बड़ा लाभ हमारे परिवार के उन बड़ी आयु के लोगों को मिलेगा जो आयु अधिक होने के कारण hospital / clinic बार बार जाना पसंद नही करते है| IoMT से उन्हें घर बैठे ही healthcare मिल जाएगी | यानि doctor या nurse, digitally 24X7 hours उपलब्ध होंगे|
  • ECG heart rate, blood sugar level, body temperature, respiration और हमारी activity level की continuous monitoring हो सकेगी|
  • हमें जब आवश्यकता होगी तब अपना health checkup कर सकेंगे और ये checkup ELECTRONIC HEALTH RECORD यानि EHR के रूप में save हो जायेगा और आवश्यकता पड़ने पर हमारे medication/ treatment और medical researches में ये record काम आ सकेगा |
  • हमारी health conditions समय पर पता चल जाएगी जिससे हम आने वाले खतरों से सचेत हो जायेंगे | यदि हम over exercise या over eating करते है तो ये हमे warn करेंगी |
  • हमारे hospitals/ clinic / doctors हमारी health condition को smartphone के द्वारा access कर सकते है|

इसमें हमारी body पर लगे smart glucose meter, heart rate meter, smartphone को data देते है और इस data को smartphone ,internet के द्वारा doctors / health professional तक पहुंचा देते है | जिससे वो हमे track कर सकते है और हमारा treatment, decide कर सकते है|

Disadvantages of IoMT 

(disadvantages of iot in healthcare)

  • हमारी health condition को hackers के द्वारा leakout हो सकती क्योंकि IoMT,internet based होता है | जिसे hackers से data leakout का हमेशा ही खतरा रहता है|
  • अलग अलग companies की medical devices में compatibility problem हो सकती है
  • IoMT में doctors / nurses / healthcare professional को proper training देनी होगी जिससे वो इन devices को properly operate कर सके, इनके data को use कर सके |

*Remark : ये article आपको कैसा लगा ,नीचे दिए comment box में लिख कर बता सकते हैं | 

ये भी पढ़े : CPU क्या है What is CPU in Hindi,CPU Core,CPU types,CPU Parts All in 1 information

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Scroll to Top