Nag Panchami 2023 Date नाग पंचमी

Nag Panchami 2023 Date: नाग पंचमी कब है ? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

Nag Panchami 2023 Date: नाग पंचमी कब है ? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

Nag Panchami 2023 Date: नाग पंचमी कब है ? : इस वर्ष नागपंचमी का पर्व श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी यानि 21 अगस्त 2023 मंगलवार के दिन मनाया जाएगा।  नाग पंचमी के दिन नाग देवता की भगवान शिव के साथ पूरे देश में पूजा की जाती है। इस वर्ष नागपंचमी के दिन बहुत ही शुभ योग बन रहे हैं जिनसे सभी को नाग पंचमी की पूजा का अत्यधिक लाभ मिलेगा ,

ऐसा माना गया है कि भगवान् शिव के साथ नागदेवता की पूजा करने से संकटों से मुक्ति मिलती है। आप चाहे तो नाग पंचमी के दिन घर में स्थित भगवान् शिव के चित्र में या मूर्ती में साथ बैठे नागदेवता की भी पूजा कर सकते है या निकट के मंदिर जाकर भगवान् शिव की मूर्ती के  साथ बैठे या शिवलिंग में लिपटे हुए किसी भी धातु के नागदेवता की पूजा भी कर सकते है ,

घर या मंदिर में जाकर की गयी पूजा से एक सामान लाभ ही मिलेगा बस आपको सपेरों के द्वारा घुमाएँ जा रहे सापों को दूध पिलाने से बचना चाहिए क्योंकि सांप मांसाहारी जीव होते हैं इसलिए वो कभी दूध नहीं पीते हैं ।

आपके द्वारा बलपूर्वक पिलाये गए दूध से सांप की मृत्यु भी हो सकती है। इसलिए ध्यान रखे कि नागपंचमी के दिन भूलकर भी जीवित सांप को कभी न पूजे और न ही दूध चढ़ाएं बल्कि नागदेवता की प्रतिमा की पूजा करें ।

हाँ आप चाहे तो एक दो दूध की बूंदों से सर्पों को स्नान करा सकते और सांप पालने वाले सपेरे को कुछ धन देकर उनकी आर्थिक सहायता कर सकते है , इससे भी आपको पुण्य की प्राप्ति होती है।

Nag Panchami 2023 Date नाग पंचमी

Nag Panchami 2023 Date: नाग पंचमी कब है ?

नागपंचमी 2023 के दिन 2 शुभ योग Nag Panchami 2023 Shubh Yog

इस वर्ष नाग पंचमी के दिन 2 शुभ योग बन रहे हैं।  पहला शुभ योग 21 अगस्त की प्रातः काल लेकर रात 09 बजकर 04 मिनट तक रहेगा ।  उसके बाद से शुक्ल योग प्रारंभ हो  जाएगा जो पूरी रात तक रहेगा। नाग पंचमी 2023 के दिन का अभिजित मुहूर्त प्रातः 11 बजकर 55 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक रहेगा।

ag Panchami 2023 Date: नाग पंचमी कब है ?

नाग पंचमी 2023 का शुभ मुहूर्त Nag Panchami 2023 Auspicious Muhurat

पंचांग के अनुसार इस वर्ष नाग पंचमी 2023 जोकि सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि होती है 21 अगस्त मध्य रात्रि 12 बजकर 21 मिनट से आरंभ होगी और 22 अगस्त रात्रि 2 बजे समाप्त होगी। इसलिए हिन्दू नियमानुसार  नाग पंचमी का व्रत 21 अगस्त 2023, सोमवार के दिन रखा जाएगा।

जबकि नाग पंचमी पर्व के दिन पूजा का मुहूर्त प्रातः 05 बजकर 53 मिनट से प्रातः 08 बजकर 30 मिनट तक रहेगा।

Nag Panchami 2023 Date: नाग पंचमी कब है ?

Nag Panchami 2022 Date नाग पंचमी कब है

नाग पंचमी की पूजा का महत्व : 

Nag panchami puja ka mahatva

(नागपंचमी के दिन क्यों की जाती है नागों की पूजा?)

वो लोग जो काल सर्प योग से पीड़ित है या पितृ दोष से प्रभावित है उन सभी लोगों को इस दिन नाग देवता की पूजा अवश्य करनी चाहिए । इससे उन्हें शीघ्र लाभ मिलेगा , ये पूजा उसके लिए भी बहुत आवश्यक जिन्हें सांप के डसने का डर बना रहता है ।

इस दिन नागों की पूजा करने से सांप के डसने का भय दूर होता है और सांपों से रक्षा मिलती है , आज के समय भी बहुत सारे लोग अपने घरो के मुख्य द्वार पर नाग देवता के चिन्ह बनाते है जिनसे उनको घर परिवार पर नागदेवता की कृपा बनी रहती , संसार भर के सपेरों के लिए तो नाग पंचमी एक मुख्य पर्व है।

नागपंचमी के दिन भूलकर भी न करें ये काम

नाग पंचमी के दिन जमीन की खुदाई करना जैसे मकान आदि बनवाने के लिए नीव खुदवाना अशुभ माना गया है। भारत में गाँव में आज भी अनेक किसान नागपंचमी के दिन धरती पर हल नहीं चलाते है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन सुई में धागा भी नहीं डालना चाहिए। कुछ लोग  वहीं इस दिन आग पर लोहे की कढ़ाही चढ़ाना या तवा रखना भी अशुभ फल देने वाला मानते है ।

नाग पंचमी का पूजन कैसे करें ? How to worship Nag Panchami 2023

(नाग पंचमी पूजन विधि)

प्रातः उठकर नित्यकर्म से निवृत्त हो साफ-स्वच्छ वस्त्र धारण कर नाग देवता की मूर्ति का स्वच्छ जल से स्नान करवाये

नाग पंचमी के पूजन की कोई विशेष विधि नही होती है और जिस प्रकार हम भगवान शिव का पूजन करते है ठीक उसी प्रकार नाग देवता की मूर्ती का पूजन कर सकते हैं

नाग देवता की मूर्ति की पूजा के समय हल्दी अवश्य प्रयोग करनी चाहिए। इसके साथ ही रोली, चावल और श्वेत पुष्प चढ़ाकर नाग देवता को मिठाई का भोग लगाना चाहिए और उसके बाद धूप, बत्ती से उनकी आरती करें और बाद में नाग देवता की कथा अवश्य पढ़ें।

और संभव हो तो उनके मंत्रो की एक माला का जाप करें

नाग देवता के मंत्र

1. सर्वे नागाः प्रीयन्तां मे ये केचित् पृथ्वीतले.
ये च हेलिमरीचिस्था येऽन्तरे दिवि संस्थिताः॥
ये नदीषु महानागा ये सरस्वतिगामिनः.
ये च वापीतडगेषु तेषु सर्वेषु वै नमः॥

2. अनन्तं वासुकिं शेषं पद्मनाभं च कम्बलम्.
शङ्ख पालं धृतराष्ट्रं तक्षकं कालियं तथा॥
एतानि नव नामानि नागानां च महात्मनाम्.
सायङ्काले पठेन्नित्यं प्रातःकाले विशेषतः.
तस्य विषभयं नास्ति सर्वत्र विजयी भवेत्॥

नाग देवता के विभिन्न नाम

नाग देवता के विभिन्न नाम इस प्रकार हैं:-

  • अनन्त,
  • वासुकि,
  • शेष,
  • पद्म,
  • कम्बल,
  • कर्कोटक,
  • अश्वतर,
  • धृतराष्ट्र,
  • शङ्खपाल,
  • कालिया,
  • तक्षक और
  • पिङ्गल

कुछ स्थानों पर लोग नागपंचमी से एक दिन पहले भोजन बना कर रख लेते हैं और नागपंचमी के दिन बासी खाना खाते हैं । इसके साथ ही घर की दीवारों पर नाग देवता की आकृति बना लेते हैं और दधि, कच्चा दूध, कुशा, गंध, अक्षत, पुष्प, दूर्वा, जल, रोली और चावल आदि से पूजन करते हैं और मिष्ठान का भोग लगाते हैं।

अनेक लोग नागों की बांबी के पास कटोरी मे दूध रख कर छोड़ आते हैं लेकिन ऐसा करने से कभी ना आप को दास भी सकता है इसलिए नाग देवता की मूर्ति का पूजन करना ही उचित है ।

नाग पंचमी के दिन किसी सपेरे को पैसे देकर किसी निर्जन स्थान जैसे किसी जंगल मे नाग नागिन के जोड़े को मुक्त करवाने से भी नाग देवता की कृपा प्राप्त होती है

नाग पंचमी के दिन नाग को दूध पिलाने की भी परंपरा है किन्तु वैज्ञानिक दृष्टिकोण से नाग या अन्य कोई साँप दूध नही पीते है और यदि पी ले तो वो दूध उनको पच नही पाता है और ऐसा करने से उनकी मृत्यु तक हो जाती है

Nag Panchami 2023 Date: नाग पंचमी कब है ?

नाग पंचमी क्यों मनाई जाती है ? / नाग पंचमी की शुरुआत कब हुई

(नाग पंचमी का मेला )

मंगला गौरी स्तुति- Mangla Gauri Stuti in hindi

नाग पंचमी पर्व पर वाराणसी में नाग कुआँ नामक स्थान पर एक बड़ा मेला लगता है, ऐसा माना जाता है कि नाग कुआँ नामक स्थान पर गरूड़ जी के भय से तक्षक नाग बालक रूप में संस्कृत की शिक्षा लेने हेतु आये थे किन्तु गरूड़ जी को ये बात पता लग गयी किन्तु गरूड़ जी ने अपने गुरू से प्रभावित हो तक्षक को अभय दान दे दिया और तभी से नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा अर्चना की जाती है इसीलिए जो भी नाग पंचमी के दिन नाग कुआँ आकार पूजा अर्चना करता है,उसे सर्प दोष,कालसर्प दोष आदि कष्टो से मुक्ति मिलती है।

मित्रो maihindu.com की ओर से आप सभी को नाग पंचमी Nag Panchami 2023  पर्व की हार्दिक शुभकामनायें , नाग देवता के पूजन से आप सभी का काल सर्प दोष निवारण हो और आपका जीवन खुशियों से भरा हो ।

 

***************************

Vrat Festival in sawan 2022 (श्रावण) सावन के व्रत और पर्वशिव चालीसा Shri Shiv Chalisa in Hindi

ये भी पढ़े : Vrat Festival in sawan 2023 (श्रावण) सावन माह के व्रत और पर्व

शिवजी की आरती bhagwan shiv ji ki aarti पूजा पाठ के सही नियम |pooja path kaise kareHariyali Teej 2022: हरियाली तीज

ये भी पढ़े : Hariyali Teej 2022: हरियाली तीज कब है,जाने व्रत कथा,शुभ मुहूर्त,पूजा विधि और महत्व

ये भी पढ़े : हरीश धरमदासानी,online business से earn करते हैं 3 करोड़ monthly

कैसे 7 महिलाओं ने 50 पैसे को 1600 करोड़ बनाया- पदमश्री जसवंती बेन पोपट inspirational success story of lijjat papad

ये भी पढ़े : कैसे 7 महिलाओं ने 50 पैसे को 1600 करोड़ बनाया– पदमश्री जसवंती बेन पोपट inspirational success story of lijjat papad

 

करसनभाई पटेल Success story of Karsanbhai Patel

ये भी पढ़े : कभी साइकिल से बेचा वाशिंग पाउडर-आज 600 मिलियन डालर से अधिक के स्वामी-करसनभाई पटेल Success story of Karsanbhai Patel

Rajnikant Success story in Hindi

ये भी पढे : कैसे एक कारपेंटर 350 करोड़ की सम्पति का स्वामी है,Rajnikanth Success story in Hindi

************************

सरल भाषा में computer सीखें : click here

************************

मूर्खों का बहुमत- पंचतंत्र की कहानी - panchtantra ki kahaniyan The Majority of Fools Story In Hindi

ये भी पढे : मूर्खों का बहुमत– पंचतंत्र की कहानी – panchtantra ki kahaniyan The Majority of Fools Story In Hindi

 

funny Panchatantra Story of the king and the foolish monkey राजा और मुर्ख बंदर की कहानी

ये भी पढे : राजा और मुर्ख बंदर की कहानी No1 funny Panchatantra Story of the king and the foolish monkey

स्त्री की कुंडली में शुक्र का महत्व Strong & Weak Venus in female horoscope

ये भी पढ़े : पुरुष और स्त्री की कुंडली में अवैध संबंध के योग 21 extramarital affairs conditions

 

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...
Scroll to Top