Twitter account hacked
ट्विटर एकाउंट हैक्ड
साथियों आज के समय में आपके बटुए में पड़े पैसो की सुरक्षा के साथ साथ cyber security क्या है , आपको ये भी समझने की आवश्यकता है | hackers ने संसार के जाने माने लोगो के twitter account hacked करके इनके twitter account से आज तक का सबसे बड़ा क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन स्कैम (2020 Twitter bitcoin scam ) किया है जिसमे लोगो को उनका पैसा दोगुना करने का लालच दिया गया है |
इन high profile twitter account में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, अमेरिकी डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी जो बिडन, वॉरेन बफे, जेफ बेजोस,जानी मानी मॉडल और एक्ट्रेस किम कार्दशियन, टेसला के सीईओ एलन मस्क जैसे लोगों के twitter account है इनके साथ ही संसार की मानी हुई companies – uber और apple के अकाउंट भी hack किए गए |
जिनसे लोगों को कहा गया कि वो जितने भी bitcoin ( जोकि एक cryptocurrency है ) देंगे वो उन्हें दोगुना करके लौटा दिया जायेगा |
जैसे :- बिल गेट्स के twitter account से किए गए ट्वीट में कहा गया “ सभी लोग मुझसे समाज को वापस लौटाने के लिए कहता रहा है, अब वो समय आ गया है. आप मुझे एक हजार डॉलर भेजिए, मैं आपको दो हजार डॉलर वापस भेजूंगा| “
इसी प्रकार टेस्ला और स्पेस एक्स के प्रमुख एलन मस्क के twitter account से ये tweet किया गया “ अगले एक घंटे तक बिटक्वाइन में भेजे गए पैसों को दोगुना करके वापस लौटाया जाएगा | “
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के twitter handle से कहा गया “ covid 19 के कारण मै अपने समाज के लोगो को नीचे दिए गये पते पर अगले 30 मिनट में भेजे गये bitcoin को दोगुना करके दूंगा | यदि आप 1000 bitcoin भेजते है तो मै आपको 2000 bit coin दूंगा |
इस hack को किंग बिटक्वाइन स्कैम कहा जा रहा है | इन twitter accounts से tweet किए गए पोस्ट में लोगों से बिटक्वाइन में दान मांगा गया है | Bitcoin संसार की पहली cryptocurrency जिसे digital money transaction की ध्यान में रखकर बनाया गया है और इस डिजिटल लेनेदेन में जो भी भुगतान होता है वो गोपनीय रहता है | इस digital money transaction में किसी बैंक या तीसरे पक्ष की कैसी भी सहायता नहीं लेनी पड़ती इसमें यदि किसी को पैसा भेजना है तो उस पैसे को सीधे अपने Bitcoin Wallet से दूसरे व्यक्ति के Bitcoin अकाउट में digitally transfer कर सकते हैं |
जितने भी twitter account hacked किये गये उनके लाखों करोंड़ों followers है | जब twitter को इस scam की जानकारी मिली तो उसने तुरंत action लेते हुए twitter support से tweet किया कि हम इस hacking की पूरी जांच कर रहे हैं जब तक जांच पूरी नही हो जाती है तब तक आप ट्वीट नहीं कर पाएंगे और अपना पासवर्ड नहीं बदल पाएंगे |
twitter के अनुसार “ ये एक समन्वय के साथ किया गया hack है और इसमें hackers ने कुछ ऐसे twitter employess को target किया गया जिनके पास ट्विटर के internal system और tools की access थी” साथ ही twitter ने ये भी कहा की hacking के बारे में पता चलते ही हमने accounts को lock कर दिया और fake tweets को हटा दिया है.”
Remark :-
इस cryptocurrency bitcoin scam / twitter bitcoin scam के बाद यदि आपको भी लगता है की आपका twitter account भी hacked हो गया है
तो इस link पर click करे –
https://help.twitter.com/en/safety-and-security/twitter-account-hacked
जिसपर password reset- का ये link – password reset form
और ऐसी ही अन्य महतवपूर्ण links मिल जायेंगे |