Meta 2022 में whatsapp ( व्हाट्सएप ऐप ) में लाएगी amazing features

Meta 2022 में whatsapp ( व्हाट्सएप ऐप ) में लाएगी amazing features ?

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

Meta 2022 में whatsapp ( व्हाट्सएप ऐप ) में लाएगी amazing features ?

जी हाँ Meta 2022 में whatsapp ( व्हाट्सएप ऐप ) में लाएगी कमाल के फीचर्स, ये तो हम जानते ही हैं की आज facebook मेटा बन चूका है और मेटा अपने सभी software को पहले से और अच्छा बनाने का प्रयास कर रहा है ,

चाहे वो facebook की बात हो अथवा whatsapp ( व्हाट्सएप ऐप ) की बात हो , मेटा इनके नए features develop कर रहा है

अब मेटा अपने मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप के एंड्रॉयड और आईओएस ऐप के लिए कुछ नई फीचर्स पर काम कर रहा है। इनमें से कुछ फीचर बीटा ऐप्स पर पहले से ही launch किए जा चुके हैं।

whatsapp ( व्हाट्सएप ऐप ) जिन नए फीचर्स पर काम कर रहा है, उनमें मैसेज रिएक्शन, पोल , डाउनलोड टाइमर, ड्राइंग टूल जैसे फीचर्स हैं।

इसी प्रकार व्हाट्सएप में डिसअपीयरिंग मैसेज में मीडिया(फोटो, वीडियो) को सेव के तरीके में भी बदलाव आ जायेगा ।

अब जान लेते है व्हाट्सएप के इन नए फीचर्स के विषय में

  • मैसेज रिएक्शन,
  • पोल ,
  • डाउनलोड टाइमर,
  • ड्राइंग टूल

Meta 2022 में whatsapp ( व्हाट्सएप ऐप ) में लाएगी amazing features

whatsapp ( व्हाट्सएप ऐप ) में मैसेज रिएक्शन

इसमें यूजर्स किसी मैसेज पर रिएक्शन के लिए व्हाट्सएप में उपलब्ध इमोजी में से चुन सकेगा

और facebook जिस प्रकार रिएक्शन दिया जाता है ठीक वैसे ही व्हाट्सएप के यूजर्स भी लाइक, लव, लाफ, सरप्राइज, सैड और थैंक्स टू रिएक्ट में से मैसेज का जवाब दे सकेंगे।

अभी वॉट्सऐप मैसेज रिएक्शन फीचर की टेस्टिंग कर रहा है,

आज जिस प्रकार हम facebook पर किसी पोस्ट को पढने के बाद रिएक्शन देते है ठीक उसी प्रकार व्हाट्सएप के यूजर्स भी किसी की पोस्ट और कमेंट पर रिएक्शन दे सकेंगे ।

ये भी पढ़े : ms word shortcut keys – computer shortcut keys a2z gives Success in Examinations

whatsapp ( व्हाट्सएप ऐप ) में पोल्स

टेलीग्राम पर पोल फीचर काफी समय से उपलब्ध है।

मेटा ठीक उसी प्रकार वॉट्सऐप पर भी मैसेज रिएक्शन के साथ साथ पोल फीचर लाने का विचार कर रही है।

इस फीचर में आप एक प्रश्न का चयन कर सकेंगे और उसमें कई विकल्प जोड़ सकेंगे , प्रारंभ में मेटा व्हाट्सएप में इस फीचर को ग्रुप के लिए उपलब्ध कराएगी ।

ये भी पढ़े : All Computer related full forms A2Z for All competition 

whatsapp ( व्हाट्सएप ऐप ) में डाउनलोड टाइमर

जैसा कि कहा जा रहा है कि मेटा,whatsapp ( व्हाट्सएप ऐप ) में डाउनलोड टाइमर की सुविधा भी देने जा रहा जिसमे वॉट्सऐप यूजर को ये पता चल पायेगा कि किसी डॉक्यूमेंट को अपलोड करने में कितना समय लगेगा।

इस फीचर के द्वारा विशेष रूप से धीमी इंटरनेट स्पीड वाले यूजर्स और बड़ी फाइल्स शेयर करने वाले यूजर्स को लाभ होगा।

डाउनलोड टाइमर में एक ऐसा न्य फीचर भी होगा जिसके द्वारा यूजर्स whatsapp ( व्हाट्सएप ऐप ) से 2GB तक की फाइलें साझा कर सकेगा।

image credit : unsplash 

whatsapp  में ड्राइंग टूल

आज के समय में बड़ी संख्या में लोग whatsapp  के द्वारा ही good morning , good night जैसे messages एक दूसरे को भेजते हैं और बहुत सारे ऐसे भी लोग है जो इन messages को किसी app की हेल्प से edit करके भेजते हैं

इसीलिए अपने users को इसी editing feature देने के लिए मेटा वॉट्सऐप (whatsapp ( व्हाट्सएप ऐप )) के लिए एक बेहतर ड्राइंग टूल पर भी काम कर रही है। जिसमे वॉट्सऐप (whatsapp ( व्हाट्सएप ऐप )) यूजर्स इमेज एडिट करते समय पेंसिल, eraser और blur जैसे विकल्पों को प्रयोग कर सके ।

ये भी पढ़े : Computer Hardware in Hindi A 2 Z easy explanation ? – कम्प्यूटर हार्डवेयर क्या होता हैं

इस पोस्ट को english में पढ़े :  Meta 2022 में whatsapp ( व्हाट्सएप ऐप ) में लाएगी कमाल के फीचर्स? ( english ) 

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

Leave a Comment

Scroll to Top