Table of Contents
अक्षय तृतीया 2022 की तिथि और शुभ मुहर्त-राशि अनुसार उपाय और दान Akshaya Tritiya 2022 Date auspicious time
अक्षय तृतीया 2022 की तिथि और शुभ मुहर्त :अक्षय तृतीया 2022 के दिन क्या करे और कैसे चमकेगा आपका भाग्य, समझे अक्षय तृतीय 2022( Akshaya Tritiya 2022 Date) को सरल भाषा में – अक्षय तृतीया का दिन सभी शुभ कार्यों के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है।
अक्षय तृतीया 2022 मंगलवार 03 मई को मनाई जाएगी. वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को प्रति वर्ष पूरे देश में अक्षय तृतीया मनाने की पुराने समय से परंपरा चली आ रही है.
बहुत सारे लोग इसे आखा तीज भी कहते हैं। अक्षय तृतीया के दिन माँ लक्ष्मी की विधिवत पूजा करनी चाहिए और सोना चाँदी जैसी मूल्यवान धातु का क्रय करना चाहिए , आप अपनी कुंडली के अनुसार रत्न भी खरीद सकते हैं
अक्षय तृतीया के दिन कोई भी शुभ काम करने के लिए किसी मुहर्त की आवश्यकता नही होती है, इसीलिए अक्षय तृतीया के दिन सबसे अधिक विवाह , लगुन टीका आदि करने की पुरानी परम्परा है
इस दिन आप कोई भी कार्य बिना पंचांग देखे कर सकते हैं क्योंकि अक्षय तृतीया पूर्णत शुभ तिथि है इसीलिए पूरे संसार में फैले हिन्दू धर्म मानने वाले लोग अक्षय तृतीया के अवसर पर सोना-चांदी की बड़े स्तर पर खरीदारी करते हैं,
अक्षय तृतीया वो दिन है जिस दिन किया हुआ कोई भी शुभ कार्य का कभी अंत नही होता है और उसका लाभ हमें अनंत काल तक मिलता है इसीलिए लोग धन, संपत्ति का क्रय करते है और साथ ही दान पुण्य करके अपने जीवक में आ रहे कष्टों से मुक्ति पाते हैं.
अक्षय तृतीया के दिन सर्वप्रथम भगवान् गणेश जी का पूजन करके माँ लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए. इस पूजा में भगवान विष्णु को जो भोग लगायें उसमे तुलसी जी के पत्ते अवश्य रखे ,स्वच्छ शरीर होने ही तुलसी जी के पत्तो को तोड़े और इन्हें दिन में ही तोड़ ले , कभी भी रात में ना तोड़े और तोड़ते समय नाख़ून का प्रयोग न करें
अक्षय तृतीया के दिन दान करना बहुत ही शुभ माना जाता है , इस दिन भगवान् विष्णु जी को ध्यान कर और उनसे अपनी त्रुटियों की क्षमा मांग निर्धनों को फल ,भोजन ,वस्त्र आदि का दान अत्यंत पुण्य-फलदायी होता है और ऐसा करने से हमारे घर परिवार में सुख-समृद्धि आती है और हमारी मनोकामनाएं पूरी होती है।
इसीलिए इस दिन लोग अपने जीवन से जुडी महंगी वस्तुओं , कार , मोटरसाइकिल , भूमि भवन या सोना चाँदी जैसी मूल्यवान वस्तुओं को खरीदते हैं
आप चाहे तो अपनी कुंडली दिखवा कर अपनी राशि या लग्न के अनुसार इस दिन रत्न भी धारण कर सकते हैं
ये भी पढ़े : आरती कुंजबिहारी की Aarti Kunj Bihari Ki in Hindi & English easy 2 learn
Akshaya Tritiya 2022 Subh Muhurat:
अक्षय तृतीया 2022 शुभ मुहूर्त
अक्षय तृतीया 2022 03 मई को प्रातः 05 बजकर 19 मिनट पर प्रारम्भ होकर 04 मई को प्रातः 07 बजकर 33 मिनट तक रहेगी ।
इस दिन रोहिणी नक्षत्र पड़ता है जोकि इस वर्ष 3 मई को प्रातः 12 बजकर 34 मिनट से लेकर 04 मई को प्रातः 03 बजकर 18 मिनट तक रहेगा।
रोहणी नक्षत्र चंद्रमा का सबसे प्रिय नक्षत्र है, धर्म ग्रंथो के अनुसार चंद्रमा की सबसे प्रिय पत्नी का नाम रोहणी है
अक्षय तृतीया 2022 के दिन कैसे करें अपने ग्रह ठीक
अक्षय तृतीया के दिन क्या करें What to do on Akshaya Tritiya
वर्तमान ग्रह गोचर यदि प्रतिकूल चल रहें हों तो गाय को घर की बनी पहली रोटी में कुछ चने की डाल और हल्दी रखकर खिलाये और एक दूसरी रोटी में थोडा सा गुड रखकर खिलाएं
ये भी पढ़े : गायत्री माता की आरती Gayatri Mata Ki Aarti In Hindi & English easy 2 learn
अक्षय तृतीया 2022 के दिन राशि के अनुसार उपाय
अक्षय तृतीया 2022 के दिन प्रातः स्नानादि से निवर्त हो कर माँ लक्ष्मी का पूजन करें जिसमे खोये से बनी कोई लाल रंग की मिठाई का या गुड और मक्खन का भोग लगाये
यदि आप अपनी कुंडली के अनुसार उपाय करना चाहते है तो हमारे whatsapp number 8533087800 पर अपनी समस्या बताये और अपनी कुंडली के अनुसार उपाय करें.
जो राशि के अनुसार उपाय बताये जाते हैं वो बहुत अधिक फलदायी नही हो पाते है क्योंकि संसार में लगभग 7 सौ 90 करोड़ लोग है और यदि इन्हें 12 राशियों में विभाजित कर दें तो एक राशि के लोग लगभग 66 करोड़ हो जायेंगे और 66 करोड़ लोगो का कोई एक उपाय कैसे सकता है इसीलिए अपनी राशि अनुसार ही उपाय करने चाहिए
अक्षय तृतीया 2022 के दिन न करें ये काम
Do not do this work on Akshaya Tritiya 2022
जान लीजिये अक्षय तृतीया के दिन न करें ये काम क्योंकि ये आपके दुर्भाग्य को जगा देंगे
जैसे अक्षय तृतीया के दिन अपने घर जाने से पहले अपनी आवश्यकता के अनुसार कुछ न कुछ समान अवश्य खरीद कर ले जाना चाहिए , कभी भी खाली हाथ घर नही जाना चाहिए ,
अक्षय तृतीया 2022 के दिन क्या करें
What to do on Akshaya Tritiya 2022
यदि धन की कमी हो तो खाने के लिए चावल , दही या मिष्ठान ले जाए अथवा कोई बर्तन या कोई वस्त्र अवश्य खरीदे , धन की अत्यधिक समस्या हो तो एक रुमाल ही खरीद लें
यदि आपके पास धन कमी नही है तो सोने चाँदी के बने आभूषण , बर्तन , गाडी या भूमि और भवन भी खरीद सकते हैं
ये भी पढ़े : Solar Eclipse effect :सूर्य ग्रहण 2022 का सूतक काल,उपाय,समय,विभिन्न राशियों पर प्रभाव
टेक्निकल ज्ञान : इनपुट डिवाइस किसे कहते हैं what is input device in hindi-types,full form in easy launguage