
अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...
स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर Akshardham Temple new delhi complete a 2 z tour guide
अक्षरधाम मंदिर Akshardham Temple -नई दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर अर्थात स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर ,संसार के सबसे विशाल हिंदू मन्दिर परिसरों मे से एक है जोकि १०० एकड़ भूमि मे विस्तृत है , नेहरू प्लेस के पास यमुना नदी के तट पर स्थित है इस मंदिर को 6 नवंबर 2005 में सार्वजनिक रूप से जनसाधारण के लिए खोला गया था
अक्षरधाम मंदिर को ज्योतिर्धर भगवान स्वामिनारायण की पुण्य स्मृति में बनाया गया है, अक्षरधाम मंदिर को 26 दिसंबर 2007 को 2 श्रेणियों मे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में सम्मलित किया गया था । जिसमे एक रिकॉर्ड , अप्रैल वर्ष 1971 से वर्ष 2007 के मध्य 713 मंदिरों का निर्माण का है ,ये मंदिर 5 महादीपों पर बनाये गये थे।
और दूसरा रिकॉर्ड स्वामीनारायण अक्षरधाम मन्दिर के विशालतम हिंदू मन्दिर परिसर के लिए है।
अक्षरधाम मंदिर , भारतीय हिंदू संस्कृति के गौरवपूर्ण इतिहास , हिन्दू धर्म महानता, आध्यात्मिकता, समृद्धि और हिंदू धर्म और संस्कृति से जुड़ी वास्तुकला जैसे महत्वपूर्ण पक्षो को प्रदर्शित करता है.
अक्षरधाम मंदिर की वास्तुकला
Architecture of Akshardham Temple
अक्षरधाम मन्दिर के निर्माण में लगभग पांच वर्ष का समय लगा था और श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था के प्रमुख स्वामी महाराज के नेतृत्व में इस मंदिर को बनाया गया था , अक्षरधाम मन्दिर के निर्माण में बलुआ पत्थरों और राजस्थानी गुलाबी और सफेद संगमरमर के पत्थरों का प्रयोग किया गया है जबकि स्टील, लोहे और कंक्रीट का प्रयोग इस मंदिर को बनाने में नहीं किया गया है ।
अक्षरधाम मन्दिर के निर्माण में 11,000 से अधिक कारीगर और स्वयंसेवक लगे थे
अक्षरधाम मंदिर लगभग 83,342 वर्ग फुट भूमि पर बना हुआ है और 141 फुट ऊंचा 316 फुट चौड़ा और 356 फुट लंबा है, मंदिर मे साधुओं, महापुरूषों और आचार्यों के 20,000 मूर्तिया लगी हुई हैं और 234 नक्काशीदार खंभे और 9 अलंकृत गुंबद बने हुए है और साथ ही 3000 टन भार वाले 148 हाथियों की मूर्ती लगी हैं , मंदिर के केंद्रीय गुंबद के नीचे स्वामीनारायण की 11 फुट ऊंची मूर्ति स्थापित और इसके साथ ही मंदिर मे सीता राम, राधा कृष्ण, शिव पार्वती, और लक्ष्मी नारायण की मूर्तियां भी लगी हुई हैं और ये सभी मूर्तियाँ पंच धातू से निर्मित हैं
अक्षरधाम मंदिर का निर्माण इस प्रकार किया गया है कि कहा जाता है कि ये मंदिर बिना किसी क्षति के 1000 वर्ष से भी अधिक रहेगा
अक्षरधाम मंदिर में प्रवेश शुल्क
Entry Fee to Akshardham Temple
अक्षरधाम मंदिर परिसर में प्रवेश निःशुल्क है
अक्षरधाम मंदिर का फव्वारा शो
Akshardham Temple musical fountain show
अक्षरधाम मंदिर में प्रतिदिन संध्याकालीन संगीतमय फव्वारा शो (musical fountain show) का आयोजन किया जाता है जिसे सहज आनंद मल्टीमीडिया वाटर शो भी कहा जाता है ,जिसमे कृत्रिम लाइटों के द्वारा जल और मंदिर के भवन पर चलचित्रों के द्वारा अनेकों कहानिया दिखाई जाती हैं जैसे भगवान, मनुष्य और प्रकृति के बीच परस्पर संबंध ,जन्म और मृत्यु चक्र के विषय आदि का वर्णन किया जाता है
यह शो 24 मिनट चलता है, जिसमे उपनिषद से जुड़ी कहानियाँ विभिन्न रंगों के लेजर,पानी की तेज धारों के साथ ये शो बहुत आकर्षक लगता है ।
इस संगीतमय फव्वारा शो (musical fountain show) को देखने से पर्यटकों को शांतिमय आनंद प्राप्त होता है , इस musical fountain show को देखने के लिए अक्षरधाम मंदिर परिसर के भीतर ही निर्धारित शुल्क जमा करके टिकट खरीद सकते हैं।
अक्षरधाम मंदिर के फव्वारा शो का समय
Akshardham Temple Fountain Show Timings
(SAHAJ ANAND MULTIMEDIA WATER SHOW)
ये फव्वारा शो (musical fountain show) प्रतिदिन संध्या को 5, 7 और 9 बजे दिखाया जाता है, पहला musical fountain show सूर्यास्त के ठीक बाद चालू होता है और सप्ताहांत (weekend) या सार्वजनिक छुट्टियों (Public Holidays ) पर ये शो अनेक बार आयोजित किये जाते हैं। जिसकी समयावधि लगभग 24 मिनट होती है
अक्षरधाम मंदिर के फव्वारा शो का शुल्क
Akshardham Temple Fountain Show Fees
संगीतमय फव्वारा शो (musical fountain show) यानि सहज आनंद मल्टीमीडिया वाटर शो में 12 वर्ष से ऊपर पूरा ticket लगता है जिसका शुल्क है ₹ 90 और वरिष्ठ नागरिको ( senior citizens ) के लिए भी ticket ₹ 90 ही है जबकि 4 से 11 वर्ष तक ticket ₹ 60 और 4 वर्ष से छोटे बच्चो का ticket शुल्क नही है अर्थात नि: शुल्क है
क्या हम अक्षरधाम मंदिर के टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं?
Can we book Akshardham Temple tickets online?
नहीं, अक्षरधाम मंदिर में टिकट ऑनलाइन बुक नहीं किया जाता है। आपको टिकट काउंटर से ही खरीदना होगा।यदि आप संस्कृति विहार ,प्रदर्शनी और जल शो सब देखने का प्लान बना के आये हो तो आपको 250/- प्रति व्यक्ति का संयुक्त टिकट खरीदना होगा।
अक्षरधाम मंदिर में नाव की सवारी बोट राइड (संस्कृत विहार) – Boat Ride (Sanskriti Vihar)
अक्षरधाम मंदिर मे सांस्कृतिक नाव की सवारी का अपना ही आनंद है जोकि 12 मिनट की होती है और इस नाव यात्रा मे भारतीय विरासत के 10,000 वर्षों को सँजोने का प्रयास किया गया है ये यात्रा भारतीय संस्कृति और विरासत से आज की पीढ़ी को परिचित करवाती है जिसमे आर्यभट्ट, ब्रह्मगुप्त, कालिदास, चाणक्य जैसी भारतीय विभूतियों से परिचय करवाया गया है ,तक्षशिला को दिखाया गया है जो संसार का पहला विश्वविद्यालय था और इसके साथ मध्य युग के दर्शन कराने का भी प्रयास किया गया है और इसीलिए इस नाव यात्रा को संस्कृत विहार का नाम दिया गया है
अक्षरधाम मंदिर में सामान रखने की व्यवस्था
Arrangement of keeping luggage in Akshardham temple
अक्षरधाम मंदिर मे भारी भीड़ रहती है और इसीलिए मंदिर की सुरक्षा को देखते हुए मंदिर के अंदर कोई भी सामान जैसे मोबाइल,चमड़े की बेल्ट, चाकू,कटर आदि ले जाना मना है ,मंदिर मे पारदर्शी पानी के बोतल, पर्स लेकर जा सकते हैं। मंदिर मे ऐसे सभी सामानों को जमा कराने के लिए clock room बने हुये हैं जहां आप समान जमा करा सकते है और मंदिर घूमने के बाद आप इन समान को ले सकते हैं लेकिन यहाँ बहुत अधिक भींड होती है इसलिए आप इन सामानों को लेकर यहाँ न जाएँ तो ही अच्छा है
क्या अक्षरधाम मंदिर में जूतों की अनुमति है?
Are shoes allowed in Akshardham temple ?
अक्षरधाम मंदिर परिसर में मुख्य मंदिर को छोड़कर जूते की अनुमति है।
अक्षरधाम मंदिर खुलने का समय
Akshardham temple opening hours
अक्षरधाम मंदिर मंगलवार से रविवार तक खुलता है और अक्षरधाम मंदिर परिसर प्रथम प्रवेश : प्रातः 10:00 बजे और
अंतिम प्रवेश : सांय 6:30 बजे तक होता है , प्रत्येक सोमवार को अक्षरधाम मंदिर बंद रहता है .
अक्षरधाम मंदिर कैसे पहुंचें
How To Reach Akshardham Temple in Hindi
अक्षरधाम मंदिर जाने के लिए आप flight ,train और road तीनो ही माध्यम को प्रयोग कर सकते है , flight से जाने के लिए पहले आपको देश की राजधानी दिल्ली जाना होगा इसके बाद road से अक्षरधाम मंदिर जा सकते है |
आईये जानते है :-
वायुमार्ग से अक्षरधाम मंदिर कैसे पहुंचे / हवाई जहाज से अक्षरधाम मंदिर धाम कैसे पहुंचें
How To Reach Akshardham Temple By Air In Hindi
अक्षरधाम मंदिर का निकटतम हवाई अड्डा है इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा – Indira Gandhi International Airport (IATA: DEL, ICAO: VIDP) जोकि अक्षरधाम मंदिर से 21 किमी की दूरी पर स्थित है। यह एयरपोर्ट अहमदाबाद ,कोलकाता, वाराणसी,पटना और मुंबई से हवाई मार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है। यहां पहुंचने के बाद आप बस या टैक्सी के माध्यम से अक्षरधाम मंदिर पहुंच सकते हैं।
अक्षरधाम मंदिर के निकट “नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट” जिसे जेवर एअरपोर्ट भी कहा जाता है ,अभी निर्माणाधीन है और इसे स्विस कंपनी ज़्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल ने डिजाइन किया है , उत्तर प्रदेश में बनने वाला ये संसार का 5वां सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा । वर्तमान में चीन का शंघाई एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है जोकि 3988 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है । 5000 हेक्टेयर में बनने वाला “नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट” बनने के बाद एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बन जायेगा ।
ट्रेन से अक्षरधाम मंदिर धाम कैसे पहुंचें
How To Reach Akshardham Temple By Train In Hindi
अक्षरधाम मंदिर का निकटतम बड़ा रेलवे स्टेशन 11.5 दूर स्थित नई दिल्ली रेलवे स्टेशन New Delhi Railway Station ( station code : NDLS) है, यहाँ से बस या टैक्सी से आप बहुत ही सुगमता से अक्षरधाम मंदिर आ सकते हैं ।
अक्षरधाम मंदिर विभिन्न रेलवे स्टेशनों से दूरी इस प्रकार है : अक्षरधाम मंदिर से हज़रत निज़ामुद्दीन (station code :NZM) – 6 किमी0, अक्षरधाम मंदिर से नई दिल्ली ( station code :NDLS ) – 11 किमी और अक्षरधाम मंदिर से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन (station code : DLI ) – 10 किमी है
सड़क मार्ग से अक्षरधाम मंदिर धाम कैसे पहुंचें
How To Reach Akshardham Temple By Road In Hindi
आप देश के किसी भी कोने से बहुत ही सुगमता से अक्षरधाम मंदिर आ सकते है । यहां आने के लिए आप देश के किसी भी कोने से बस , निजी वाहन , cab etc से सरलता से आ सकते हैं । यहाँ आने के लिए आप दिल्ली परिवहन निगम (DTC ) की बस का उपयोग भी कर सकते हैं, डीटीसी बस रूट (सिटी सर्विस) का टाइम टेबल जानने के लिए यहाँ click करें
आप यदि दिल्ली में आ चुके हैं तो आप अक्षरधाम मंदिर, मेट्रो train से भी जा सकते हैं , इसके लिए आपको अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की ओर जाने वाली मेट्रो ट्रेन पकडनी होगी ,अक्षरधाम मंदिर मेट्रो स्टेशन उतरकर बाहर निकलने के बाद आपको लगभग 350 मीटर चलने पर अक्षरधाम मंदिर का gate number 1 आ जायेगा .
दिल्ली मेट्रो के रूट की जानकारी के लिए यहाँ click करें
ये भी पढे : Vrindavan a 2 z info ||वृंदावन धाम-प्रभु श्री कृष्ण की नगरी