Career in Aviation-High Salary Jobs with Rapid Growth – A 2 Z

Career in Aviation-High Salary Jobs with Rapid Growth – A 2 Z

Airlines मे career – सुनने मे कितना अच्छा लगता है न !

साथियो हममे से अधिकतर लोग अपने बचपन मे आसमान मे उड़ते हुए airplane को देखकर कितने खुश हुआ करते थे, आज कोई हमसे ये कहे की airlines मे career बनाओगे तो हम ये सोचने लगते है कि career in एयरलाइन्स कैसे, airlines मे तो pilot और Air Hostess ही नौकरी करते है , हमे तो जहाज उड़ाना आता नही है तो हम airlines मे career कैसे बना सकते है

तो आइये समझते है कि Career in Aviation और Aviation मे जॉब्स कैसे पाये

क्या है और कैसे संभव है, आज हमारे देश ने बहुत उन्नति कर ली है , लोगो का खान पान रहन सहन पहले से बहुत अच्छा हो चुका है , अच्छा जीवन जीने के लिए लोग दिन रात मेहनत करते हैं और इसलिए उनके पास समय की  कमी हो

समय की कमी और यात्रा मे सुख सुविधा को देखते हुए आज लोग हवाई यात्रा करना पसंद करते है और इसीलिए आज बहुत सी airlines हवाई यात्रा करवा रही है जैसे इंडिगो, स्पाइस,सहारा, जेट एयरवेज, एयर इंडिया , इंडियन एयरलाइंस आदि  और इन सभी airlines मे बड़ी संख्या मे लोग अच्छे वेतन पर नौकरी कर रहे हैं

इन airlines मे pilot और Air Hostess के अतिरिक्त भी बहुत सारे पद होते है जो लोगो की यात्रा को सरल, सुरक्षित और सुविधा जनक बनाते है और व्यापार मे समान की ढुलाई से लेकर समान की सुरक्षा आदि का काम देखते हैं

Courses for making Career in Aviation

  • Airport Operations Manager
  • Air Ticketing Staff
  • Air Traffic Controller
  • Aircraft Electrical Installer or Technician
  • Aircraft Manufacturing Engineer
  • Aviation Maintenance Technician
  • Quality Control Personnel
  • Flight Steward/Stewardess (Airhostess)
  • Ground Staff
  • Airline Administrative Support
  • Operations Agent
  • Regional Sales Manager
  • Flight Dispatcher
  • Ground / Airport Station Attendant

& Pilot 

Career in Aviation

image source : unsplash 

Eligibilty / Educational Qualification for different courses

Airport Ground Staff की ट्रेनिंग एविएशन इंस्टीट्यूट में होती है। ग्राउंड स्टाफ का कोर्स करने के लिए अनेकों इंस्टीट्यूट 12वीं पास छात्र / छात्राओं को संस्थान मे प्रवेश दे देते हैं लेकिन कु छ प्रसिद्ध संस्थान मात्र स्नातक डिग्रीधारी युवाओं को ही डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश देते हैं।

Airlines मे हवाई यात्रा के साथ साथ airport पर अनेक प्रकार के काम होते है जिनको airlines का ground staff पूरा करता है , पैसेंजरों के यात्रियों के सामान की ढुलाई, समान की सुरक्षा,यात्रियों की सुविधा और airport पर होने वाले विभिन्न कामों का दायित्व ग्राउंड स्टाफ पर होता है।

Airplane की सफाई ,एयरपोर्ट की सफाई, रखरखाव का कार्य भी ग्राउंड स्टाफ का होता है।

Duration of  Aviation Courses

Airport Ground Staff  के रूप मे नौकरी पाने के लिए अनेक एविएशन कोर्स के स्टिट्‍यूटस होते है जो शॉर्ट टर्म  या लॉन्ग टर्म सभी प्रकार के कोर्स करवाते हैं , इनकी अवधि 6 महीने या उससे अधिक या कोर्स के अनुसार होती है

इन courses के साथ एयरपोर्ट इंटर्नशिप भी कारवाई जाती है और इंटर्नशिप और ट्रेनिंग करने के बाद ग्राउंट स्टाफ के रूप में आप नौकरी कर सकते हैं

Salary 

प्रारम्भिक वेतन 15 से 20 हजार रु या उससे अधिक हो सकता है जोकि आपकी शिक्षा , किए गए  course पर भी निर्भर करता  है 

समान्यतः international airlines  domestic airlines से अधिक सैलरी देते हैं और आपकी salary airlines के नियमों पर आधारित होता है।

वहीं कुछ वर्षों की नौकरी के बाद आपकी सैलेरी 50 हजार से लेकर 80 हजार रुपए तक हो सकती है।

Basic skills for making Career in Aviation 

Airport Ground Staff में career बनाने के लिए आपको तभी सोचना चाहिए जब आपकी कम्यूनिकेशन स्किल्स अच्छी हों और आप सुनने, लिखने और बोलने में अच्छे हों , इसके साथ ही आपकी English भी अच्छी होनी चाहिए।

साथ ही टीम मे और दी गयी समय सीमा मे अपना  काम समाप्त करने की योग्यता अर्थात time manage करने की क्षमता होनी चाहिए

इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए जरूरी है कि अंग्रेजी का अच्‍छा ज्ञान हो। संस्थान कोर्स में प्रवेश मेरिट के आधार पर देते हैं।

Age limit for making Career in Aviation 

अधिकतर इंस्टिट्‍यूट मे Aviation courses की age limit 17 से 25 वर्ष होती है कुछ इंस्टीट्यूट मे अधिकतम आयु 27  भी होती है क्योंकि एयरलाइन्स भी युवा कर्मचारियों को ही भर्ती करना चाहते है 

List of Top Aviation Institute 

  • Academy of Aviation and Engineering Bangalore
  • Ahmadabad Aviation and Aeronautics Ahmadabad
  • A. J. Aviation academy Bangalore
  • Hindustan Aviation Academy Bangalore
  • Frankfinn Institute of Air hostess Training Mumbai
  • Indian Institute of Aeronautics New Delhi
  • Indian Institute of Aeronautics Science Jamshedpur
  • Indian Institute of Aeronautical Science Kolkata
  • Indian Institute for Aeronautical Engineering & Information Technology,Pune
  • Indian Institute of Aeronautics Group of Institutions Patna
  • Indian Institute of Aeronautical Engineering Bhopal
  • IIFA Multimedia, Bengaluru
  • Indian Aviation Academy Mumbai
  • National College of Aviation Aurangabad
  • Rajiv Gandhi Aviation Academy Hyderabad
  • Wingsss College of Aviation Technology Pune

ये भी पढ़ें : career in singing in india -संगीत मे कैरियर : fastest emerging industry 2021

इस article को English मे पढे : Career in Aviation-Rapidly Growing Industry with High Salary lets know A 2 Z

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Scroll to Top