fashion designing एक Glamorous Career – जाने a 2 z

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

fashion designing एक Glamorous Career – जाने a 2 z

साथियों जब हम युवा होते है,जब हम अपनी teen age मे होते हैं तो हमे सजने सँवरने का बहुत मन करता है, लड़के ladkiya दोनों ही अपने dress, hair style, अपनी looking पर बहुत ध्यान देते हैं.

और teen age का समय career बनाने का भी होता है तो क्यों न ऐसा करे कि fashion designing को ही अपना career बना लिया जाये.

तो आइये हम बात करते हैं कि

  • fashion designing क्या है
  • fashion designing मे career बनाने के लिए क्या करें
  • fashion designing मे कौन से course है
  • fashion designing मे course कहाँ से करें
  • fashion designing मे jobs opportunity कितनी है आदि

fashion designing क्या हैं ?

साथियों हम सभी ये चाहते है कि हम अच्छे और सुंदर कपड़े पहने , अच्छे जूते पहने , हमारी belt अच्छी हो , हमारा चश्मा अच्छा हो और जब हमारे कपड़े, जूते, belt,  चश्मा आदि पहनने के स्टाइल को बहुत से लोग पसंद करने लगे और उसी स्टाइल को अपनाने लग जाये तो इसी को fashion कहेंगे

और जो व्यक्ति हमारे कपड़े, जूते, belt,  चश्मा आदि पहनने के स्टाइल को design करने लग जाये , उसी के design करे स्टाइल को बहुत से लोग पसंद करने लगे और उसके इस काम को फ़ैशन डिज़ाइनिंग कहेंगे

fashion designing मे career बनाने के लिए क्या करें

fashion designing मे career बनाने से पहले आप अपने interest को देखे कि आपको कौन सा काम करना अच्छा लगता है, क्योंकि किसी और को देख कर हमे अपना career decide नहीं करना चाहिए

यदि आपके style को बहुत सारे लोग पसंद करते है और कपड़ो , जूतों , belts , चश्मों आदि को एक अलग स्टाइल दे सकते है और उनको नया स्टाइल देने के लिए आप कम पैसों मे design भी कर लेते है तो आप तो आप भी मे अपना करियर बना सकते हैं और खूब सारा नाम, पैसा सब कमा सकते हैं |

आपको फ़ैशन डिज़ाइनिंग मे career बनाने के लिए बहुत अधिक पढ़ाई अर्थात Higher education की जरुरत नहीं होती है बल्कि आपका एक रचनात्मक होना जरुरी होता है |

जब आप 10th या 12th कर रहें हो तभी आप अपने career के बारे मे सोच सकते है और निर्णय कर सकते हैं कि आपको अपने भविष्य में क्या करना है किस क्षेत्र में जाना हैं |

तो यदि आपकी रूचि फ़ैशन डिज़ाइनिंग मे हैं और आप क्रिएटिव हैं तो आप एक अच्छा करियर बना सकते हैं इस क्षेत्र में आइये जानते हैं कैसे ?

career in fashion designing

image source : unsplash

fashion designing मे कौन से course है 

अभी हमने ये जाना था कि fashion designing मे career बनाने के लिए आपकी education से अधिक महत्व आपकी रुचि और आपकी रचनात्मकता का है, यहाँ maihindu.com आपको कुछ courses बता रहा है जिसे करने के बाद फ़ैशन डिज़ाइनिंग मे career बनाना आपके लिए आसान हो जाएगा

यदि आपने दसवी, बारहवी एवं ग्रेजुएशन किया हुआ है तो नीचे दिये गए courses को करके आप फ़ैशन डिज़ाइनिंग मे career बना सकते हैं |

फ़ैशन डिज़ाइनिंग courses जैसे :-

  • Diploma in Fashi on Design (D.Fd)
  • Bachelor of Design (B.Design)
  • Bachelor and Owners – Fashion Design (B.Hons Design)
  • Master of Fashion Design (MFD)
  • Master of Fashion Technology (MFT)

इन courses को करने के बाद फ़ैशन डिज़ाइनिंग मे career बनाना आपके लिए आसान हो जाएगा

ये भी पढ़ें : career in singing in India -संगीत मे कैरियर : fastest emerging industry 2021

fashion designing मे course कहाँ से करें

आज भारत के छोटे बड़े अनेक नगरों में fashion designing course करवाने वाले संस्थान मिल जायेंगे जहाँ से आप फ़ैशन डिज़ाइनिंग मे पढ़ाई कर सकते हैं

List of Top 10 Fashion Designing Institutes In India

  1. National Institute of Fashion Technology, Delhi (NIFT Delhi):
  2. Vogue Institute of Art and Design, Bangalore (VIFT):
  3. Army Institute of Fashion and Design, Bangalore
  4. Symbiosis Institute of Design, Pune (SID):
  5. National Institute of Design, Ahmadabad:
  6. International Institute of Fashion Design, Navi Mumbai
  7. Amity Institute of Fashion Technology, Noida
  8. Pearl Academy, Delhi
  9. National Institute of Fashion Technology, Mumbai
  10. Arch Academy of Design, Jaipur

Etc

fashion designing courses के लिए प्रवेश परीक्षा

अनेक छोटे इंस्टीट्यूट अपने इंस्टीट्यूट मे बिना प्रवेश परीक्षा के ही admission ले लेते हैं लेकिन अच्छे इंस्टीट्यूट प्रवेश परीक्षा लेते है जैसे NIFT द्वारा संचालित CAT, GAT, GD/PI की प्रवेश परीक्षा से भी आपको fashion designing courses में प्रवेश मिल पायेगा कुछ कॉलेज अपने स्तर पर प्रवेश परीक्षा आयोजित करवाते हैं |  

ये भी पढ़ें : Career in Aviation-High Salary Jobs with Rapid Growth – A 2 Z

fashion designing मे jobs opportunity कितनी है

हम खाने और कपड़ों के बिना नहीं रह सकते है , stylish कपड़े पहनना सभी को अच्छा लगता है और इसीलिए fashionable कपड़े बनाने वाली अनेक companies है जहां आपको कम से कम 20 से 25 हजार महीने की सैलरी वाली नौकरी मिल सकती है

अच्छे इंस्टीट्यूट की पढ़ाई करने के बाद आपको कोई बड़ी company मिल गयी तो starting salary 40 हजार से भी ऊपर की हो सकती है ,कुछ वर्ष के अनुभव के बाद salary काफी अच्छी हो जाती है|

आप चाहे तो अपना business भी शुरू कर सकते हैं और अपना brand register करवाने के बाद , अपनी company का सामान और खुद design किया समान जैसे dresses, shoes, sandals, belt आदि  अपने खुद के स्टोर या ऑफलाइन बेच सकते हैं |

तो साथियों “fashion designing मे career बनाने के लिए क्या करें” पोस्ट आपको कैसी लगी ये comment करके हमे अवश्य बताए और साथ ही website को बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव अवश्य दें

इस पोस्ट को English मे पढ़े : Is a career in fashion designing good for the future? Glamorous career 2021

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Scroll to Top