data science in hindi | data science kya hai ? a 2 z easy explanation

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

data science in hindi | data science kya hai ? a 2 z easy explanation

data science kya hai विज्ञान की वो शाखा जिसमे data की study होती है ठीक उसी प्रकार जैसे space science में हम space की study करते है |

आइये समझते data science in hindi language 

data science kya hai

विज्ञान विषय में अनेक शाखा होती है जैसे:- अंतरिक्ष विज्ञान,जीव विज्ञान,जंतु विज्ञान,चिकित्सा विज्ञान,industrial science इतियादी| इन सभी में subject related data बहुत अधिक होता है और इन सभी data को structured manner में रखना, उसकी study करना कोई आसान काम नही होता है| ये सभी science अपने से ही related subjects से जुड़े होते है|

जबकि data science एक ऐसी science है जिसमे संसार के किसी भी subject related data को बड़े ही structured way रखना होता है| जिससे आगे इस data को किसी भी analysis( विश्लेषण)  में  प्रयोग किया जा सके और desired information प्राप्त की जा सके|

आज से कुछ वर्षो पहले तक data science kya hai ये कोई नही जानता था और आज data science संसार की बहुत बड़ी आवश्यकता है|

why data science is important | data science क्यों आवश्यक है?

साथियों आज education हो या business, healthcare sector हो या space research ,Tourism हो या Grocery सभी क्षेत्रों में बहुत अधिक विस्तार हो चुका है| सभी क्षेत्रों में बहुत अधिक data generate होता है और इन सभी data को record करना, store करना या उसको Process / Analyze और इसके साथ ही कोई specific desired information प्राप्त करना बहुत ही कठिन काम होता है| इसमें बहुत सारी गलतियाँ होती है, एक छोटी सी गलती से final result में बहुत बड़ा अंतर आ जाता है|

इन्ही सबको देखते हुए एक ऐसी science की need हुई जो Gigabyte (GB) या Terabyte (TB) data ही नही बल्कि Petabytes (PB) या Exabyte (EB) data को record कर सके ,store कर सके या उसको Process / Analyze कर सके और इसके साथ ही कोई specific desired information प्राप्त कर सके | तो इस प्रकार की science को data science कहते है |

data science में structured या unstructured दोनों ही प्रकार data use हो सकते है|

Data science में computers को use किया जाता है लेकिन ये computer science से पूरी तरह से अलग है | data science मुख्यतः सांख्यकी (statistics) से जुड़ी science है जिसमे data collection (gather) data organization, data analysis और data presentation आता है |

difference between data Science and data Mining

data science और data mining के विषय में अधिकतर लोग confuse रहते है | data mining , data science का ही एक उपविषय (sub set ) है जिसमे बहुत बड़े data में से अपने काम का data निकाला जाता है और इनके लिए कुछ specific software प्रयोग किये जाते है जिन्हें data mining tools कहते है|

data science in hindi data science kya hai

List of data mining tools used in data science

बहुत से tools प्रयोग किये जाते है जिनमे कुछ इस प्रकार है :-

  • R-Programming
  • SAS Data mining
  • Rapid Miner
  • Oracle Data Mining
  • Orange
  • Apache Mahout
  • Advanced miner
  • Analytic Solver
  • KNIME
  • Sisense
  • Tanagra   etc

Who is a data scientist ?

(Data scientist) डेटा साइंटिस्ट कौन होते है ?

data science में काम करने वाले professionals experts , जोकि big data ( very large amount of data ) पर काम करते है , data mining करते है और अपनी company / clients की requirement के अनुसार अपने data analysis को company के senior leadership, management या अपने  clients के साथ share करते है |

आज amazon, flipkart, paytm जैसी companies में data scientist, data analyst की बहुत अधिक demand है|

Career in data science : data science में career की सम्भावना:-

  • Machine Learning Scientist:- ये वो है जो data analysis के differents methods और different algorithm पर research और उन्हें develop करते है |
  • Business Analyst,Data Analyst: ये वो है जो large amount of data को analyse करके, उसमे से अपनी company की need के अनुसार information, gather करते है |
  • Data Consultant: ये वो है जो देखते है कि data analysis के बाद जो information, gather हुई है उसको अपने business में किस प्रकार use करना है |इसी प्रकार अन्य jobs
  • Machine Learning Engineer
  • Big Data Engineer
  • MIS Reporting Executive

How to become data scientist in India | eligibility to become data scientist

Data scientist बनने के लिए योग्यता :-

भारत में data scientist का बहुत ही उज्जवल भविष्य है इसीलिए उच्च शिक्षित लोग data science सीख रहे है और अपनी jobs switch करके data professional बनना चाहते है |

इस बात को आप इस प्रकार समझ सकते है कि भारत में लगभग 6% data scientist ,Phd वही 50% data scientist post graduate है और बड़ी संख्या में graduate है|

आज data science में different educational background (विभिन्न शैक्षिक पृष्ठभूमि) वाले लोग काम कर रहे है जिनके पास computer science , economics, finance, business studies, statistics और mathematics  की डिग्री है |data science in hindi | data science kya hai

List of Top 10 Data Science Companies in India

भारत में कार्यरत प्रमुख data science companies

  • Amazon
  • Wipro
  • Oracle
  • Accenture
  • Manthan
  • JP Morgan
  • Mu Sigma
  • Fractal Analytics
  • Absolutdata
  • Latent View

Starting salary of data scientist in India | data science jobs in india | data science salary data science in hindi | data science kya hai )

Data science  भारत में बहुत ही तेजी से बढ़ने वाला sector है क्योंकि USA के बाद भारत ही संसार में data science में सबसे अधिक jobs देने वाला देश है |

data scientist starting salary 4,00,000 से 5,00,000 per annum ( प्रति वर्ष ) होती है जबकि 1 से 4 वर्षो के working experience / working efficiency के बाद 6,00,000 से 7,00,000 per annum ( प्रति वर्ष ) और 5 से 10 वर्षो के working experience / working efficiency के बाद 10,00,000 से 12,00,000 per annum ( प्रति वर्ष ) और इससे अधिक वर्षो के कार्य अनुभव और दक्षता के बाद 16,00,000 से 20,00,000 / annum या उससे भी अधिक हो सकती है|

साथियों इस article :- data science in hindi में ये जाना

कि data science kya hai , यदि इस article को को आप English में पढना चाहते हैं तो नीचे link पर click करें :

click  the link : What is data science? A 2 Z of fastest growing technology of the world

(data science in hindi | data science kya hai)

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Scroll to Top