12 राशि नाम के पहले अक्षर के अनुसार भाग्यशाली पेड़ पौधे lucky plants as per zodiac sign

12 राशि नाम के पहले अक्षर के अनुसार भाग्यशाली पेड़ पौधे lucky plants as per zodiac sign

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

12 राशि नाम के पहले अक्षर के अनुसार भाग्यशाली पेड़ पौधे lucky plants as per zodiac sign

lucky plants as per zodiac sign भाग्यशाली पेड़ पौधे : वास्तु में जीवन में सुख समृद्धि के लिए भाग्यशाली पेड़ पौधे ( lucky plants as per zodiac sign)  लगाये जाते है , नक्षत्र वनस्पति के अनुसार हमे पता चलता है की हमारे नाम के पहले अक्षर के अनुसार कौन सी वनस्पति हमारे लिये भाग्यदायक है |

5 पौधे देंगे सकारात्मकता,धन और समृद्धि plants for wealth, positivity and prosperity

मित्रो हमारा नाम का आरम्भ किसी न किसी अक्षर से ही होता है और प्रत्येक अक्षर किसी न किसी नक्षत्र में आता है| इस बात को ऐसे समझे प्रत्येक नक्षत्र में चार पद / चरण होते है और प्रत्येक पद / चरण एक अक्षर से जुड़ा होता है और इन्ही अक्षरों पर हमारा नामकरण होता है| अब कौन सा अक्षर किस नक्षत्र में आता है और किस नक्षत्र के व्यक्ति के लिए कौन सी वनस्पति लाभदायक , भाग्यवर्धक होती है ,

आइये जाने अपने नाम के पहले अक्षर के अनुसार भाग्यशाली पेड़ पौधे कौन से हैं :-

भाग्यशाली पेड़ पौधे ( lucky plants as per zodiac sign)

क्र.   आपके नाम का प्रथम अक्षर नक्षत्र नक्षत्र देवता भाग्यशाली पेड़ पौधे ( lucky plants as per zodiac sign)
1चू, चे, चो ,ला अश्विनीअश्विनी कुमारबांस , कुचला 
2ली , लू , ले, लोभरणीयमआंवला , फालसा 
3अ, इ , ऊ ,ऐ कृतिकाअग्निगूलर 
4ओ , वा , वी, वूरोहिणीब्रह्माजामुन या तुलसी जी 
5वे , वो , का ,की     मृगशिराचन्द्रखैर 
6कू, घ ,ड, छ   आर्द्राशिवबहेड़ा 
7के , को , ह, हिपुनर्वसुअदितिबांस 
8हु , हे, हो, डापुष्यगुरुपीपल 
9डी, डु, डे, ड़ोअश्लेषासर्पनागकेसर ,चमेली 
10मा, मी , मू, मेमघापितृबरगद 
11मो, टा, टी, टू  पूर्व फाल्गुनीभग (धन व ऐश्वर्य के देवता)पलास 
12टे, टा, टी , टू  उत्तरफाल्गुनीआर्यमानपाकड़ 
13पू , ष, ण, ठहस्तसूर्यरीठा 
14पे , पो , रा , रीचित्राविश्वकर्मानारियल,बेलपत्र 
15रू, रे , रो ,तास्वातिवायु देवअर्जुन 
16ती, तू, ते , तोविशाखाइन्द्राग्नीबबूल 
17ना , नी , नू , नेअनुराधामित्र देवमौलश्री ,नागकेशर 
18नो , या , यी , यूज्येष्ठाइंद्रदेवदार , सेमल,चीड़ 
19ये , यो , भा , भी     मूलनिऋति(एक राक्षस )साल 
20भू , ध, फ , ढपूर्व-आषाढ़जलअशोक 
21भे ,भो , ज , जीउत्तराषाढ़विश्वदेवकटहल 
22खी , खू , खे , खोश्रवणविष्णुआक,मदार 
23ग , गी गू , गे धनिष्ठावसुशमी 
24गो , सा , सी , सूशतभिषावरुणकदम्ब 
25से , सो , दा दीपूर्वभाद्रपदआजैकपदआम
26 दू, थ, झ, ञ   उत्तरभाद्रपदअहिर्बुधन्यनीम
27दे, दो, चा, ची  रेवतीपूषामहुआ

यहाँ एक बात स्पष्ट कर देना चाहते है कि ये नक्षत्र अक्षर आपके नाम का पहले अक्षर के अनुसार होगा जैसे किसी का नाम लोकेन्द्र हो तो नाम का पहला अक्षर  लो हुआ जो कि भरणी नक्षत्र के 4 चरण में से अंतिम चरण का अक्षर है, इसलिए भरणी नक्षत्र के अनुसार आंवला या  वृक्ष है|

यहाँ नाम  का पहला अक्षर चन्द्र राशी से लेना है अर्थात जब हमारा जन्म हुआ तो चंद्रमा जिस राशी के जिस नक्षत्र के जिस चरण / पद में होंगे उस चरण / पद का पहला अक्षर ,जिस नक्षत्र में आएगा उस नक्षत्र से हम हमारे लिए कौन सा भाग्यशाली भाग्यशाली पेड़ पौधे (lucky plants as per zodiac sign) वृक्ष है , ये जान सकते है |

12 राशि नाम के पहले अक्षर के अनुसार भाग्यशाली पेड़ पौधे lucky plants as per zodiac sign

Remark :-वैसे भी मित्रो प्रसन्न रहने के लिए बुद्ध ग्रह का मजबूत होना आवश्यक है और बुद्ध अच्छा करने के लिए वृक्ष लगाये , वृक्षों की सेवा करे , इससे हमारे भाग्य के साथ साथ पर्यावरण भी अच्छा होगा |

***********************************
ये भी पढ़े : आपके घर की भूमि धनदायक है या धननाशक? vaastu tips for house in hindi
***********************************
टेक्नोलॉजिकल ज्ञान  : computer में input device किसे कहते हैं 
अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Scroll to Top