how many types of computer ? -Analog,Digital,Hybrid कंप्यूटर के प्रकार

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

how many types of computer ? -Analog,Digital,Hybrid कंप्यूटर के प्रकार

Types of computer according to their work

Analog Computer

Analog Computer वो कंप्यूटर होते हैं जो Analog Signals पर काम करते हैं यानि ये मात्र Analog data को ही process करते है|

Analog data वैसे data को कहा जाता है जो Physical quantity  के form में होते हैं, जैसे: Voltage, Temperature, Pressure, Air , Sound , Speed etc  और ऐसी ही अन्य भौतिक परिस्थितियां 

Analog Signals में निश्चित आवर्ति (Frequency)और आयाम (Amplitude ) के Signals होते हैं, इन सिग्नलों को मापने के लिए जिन Computer को प्रयोग किया जाता है उन्हें Analog Computer कहते हैं.

Analog Computer ऐसे कंप्यूटर होते हैं जो संख्याओं के साथ काम करते हैं. Analog Computer में data को store करने की क्षमता भी बहुत कम होती है.

अधिकतर Analog Computer electric या mechanical machine के रूप में होते हैं जो Arithmetic operations जैसे जोड़, घटाव, गुणा, भाग आदि का काम कर सकते हैं.

यह computer physical quantity के continuous form (लगातार क्रम) में data को store करके रखता है और measurement scale  (माप) की सहायता से data को calculate करता है 

Analog Computer Real Time Data दिखाते हैं और एक समय में एक ही input लेते हैं और उसका output process करने के बाद ही दूसरा input लेते हैं.

Analog Computer digital computer की तुलना में सस्ते होते हैं और इनके द्वारा प्राप्त result digital computer के द्वारा प्राप्त result जितना सटीक नहीं होता हैं.

उदाहरण :- थर्मामीटर , पेट्रोल पंप मीटर ,गाडी का स्पीडो मीटर, घडी

Also Read : Cyber Security in hindi ।। cyber security kya hai

Digital Computer

Digital computer , computer का एक ऐसा प्रकार होता है जो की numbers / numerical data को process करता है| इस प्रकार के computers 1 और 0 digits पर किसी भी data/ information  को calculate करते हैं|

computer technology में 1 और 0 को binary code या binary digit कहा जाता है| आज के समय में जितने types of computer  प्रयोग किये जा रहे हैं उनमे digital computer ही सबसे अधिक प्रचलित है| यह computer वास्तव में business purpose के लिए बनाया गया था लेकिन आज इन्हें colleges ,schools , hotels ,offices हर स्थान पर प्रयोग किया जाता है |

Digital computer की स्टोरेज क्षमता Analog Computer से बहुत अधिक होती है, हम इन्हें Multitasking में प्रयोग कर सकते है अर्थात इनके द्वारा एक साथ अनेक काम किये जा सकते हैं , Digital computer की स्पीड भी Analog computer से अच्छी होती है इसलिए ये accurate result कम समय में दे पाते हैं 

Digital computer में अलग अलग प्रकार के कामों के लिए हम एक अलग Application software download करके अपने system में  लगा ( install कर ) सकते है

Digital computer को मुख्य रूप से 4 प्रकार के होते हैं  माइक्रो कंप्यूटर, मिनी कंप्यूटर,मेनफ्रेम कंप्यूटर ,सुपर कंप्यूटर जिनके विषय में विस्तार से जानने के लिए 

यहाँ click करे  : –  types of computers : Super,Mainframe,Mini,Micro a 2 z detailed information in Hindi

उदाहरण :- हमारे घरों और कार्यालयों में प्रयोग होने वाले कंप्यूटर भी digital computer ही होते हैं . 

 

Also Read : cloud computing kya hai-cloud computing in hindi

Hybrid Computer

Hybrid Computer इस प्रकार के computer होते हैं जिनमें Analog computer और digital computer दोनों प्रकार के computers के गुण (properties) पायी जातीं हैं| Hybrid Computer , Analog तथा digital दोनों ही प्रकार के सिग्नलों को इनपुट के रूप में ले सकते हैं और signals की processing के बाद दोनों ही प्रकार के signals को आउटपुट के रूप में दे सकते हैं. 

ये Analog Computer जैसे physical quantity को माप सकते हैं और अपने रिजल्ट में digital computer जैसी एक्यूरेसी देते है

इन्हें personal computer जैसे उपयोग नहीं किया जाता है. ये computers अन्य computers की तुलना में बहुत महंगे होते हैं.

संसार का पहला Hybrid Computer – Hycom 250 था , जिसे Packard Bell के द्वारा वर्ष 1961 में बनाया गया था. इसके बाद  दूसरा Hybrid Computer वर्ष 1963 में बनाया गया जिसका नाम HYDAC 2400 था 

आज के समय में अनेक प्रकार के Hybrid Computer प्रयोग किये जाते हैं और इनके द्वारा अनेक प्रकार के जटिल कार्य पूरे हो जाते हैं . 

इनको अधिकतर hospitals में प्रयोग किया जाता है जहाँ पर रोगी (Patient) का ultrasound , MRI , धडकन या रक्तचाप इत्यादि को Analog के रूप में मापा जाता है और फिर उस डाटा को numbers के format में दिखाया जाता है और भविष्य में प्रयोग करने के  लिए store कर लिया जाता है जैसे digital computer करता है, Analog और Digital computers की तुलना में Hybrid Computer महंगे होते हैं.

उदाहरण : MRI , CT Scan machine ,ATM machine etc

ये पोस्ट नीचे अंग्रेजी में पढ़े :-

computer memory

Read this post in English :-  how many types of computer ? -Analog,Digital,Hybrid

 

Types of computers

 

Also Readtypes of computers in hindi-supercomputer,mainframe computer,minicomputer,micro computer 

operating system

Also Read :   Generation of Computer in hindi 

*****************************

generation of computer

Also Read : generation of computer in english

*****************************

 

sagar ratna jayaram banan

ये भी पढ़े : कभी झूठे बर्तन धोये- sagar ratna success story A 2 Z

 

बोलती गुफा(bolti gufa)

ये भी पढ़े : बोलती गुफा(bolti gufa):पंचतंत्र की कहानी-panchtantra funny story no.1

 

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

Leave a Comment

Scroll to Top