अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...
Table of Contents
how many types of computer ? -Analog,Digital,Hybrid
Types of computer according to their work
Analog Computer
Analog Computer वो कंप्यूटर होते हैं जो Analog Signals पर काम करते हैं यानि ये मात्र Analog data को ही process करते है| Analog data वैसे data को कहा जाता है जो numbers के form में नहीं होते हैं यानि की जो Physical quantity के form में होते हैं, जैसे: Voltage, Temperature, Pressure etc.
यह computer physical quantity के continuous form (लगातार क्रम) में data को store करके रखता है और measurement scale (माप) की सहायता से data को calculate करता है
उदाहरण :- थर्मामीटर , पेट्रोल पंप मीटर ,गाडी का स्पीडो मीटर
Also Read : Cyber Security in hindi ।। cyber security kya hai
Digital Computer
Digital computer , computer का एक ऐसा प्रकार होता है जो की numbers / numerical data को process करता है| इस प्रकार के computers 1 और 0 digits पर किसी भी data/ information को calculate करते हैं|
computer technology में 1 और 0 को binary code या binary digit कहा जाता है| आज के समय में जितने types of computer use हो रहे हैं उनमे digital computer ही सबसे ज्यादा प्रचलित है| यह computer वास्तव में business purpose के लिए बनाया गया था लेकिन आज इन्हें colleges ,schools , hotels ,offices हर स्थान पर प्रयोग किया जाता है |
उदाहरण :- हमारे घरों और कार्यालयों में प्रयोग होने वाले कंप्यूटर
Also Read : cloud computing kya hai-cloud computing in hindi
Hybrid Computer
Hybrid Computer, computer का एक ऐसा प्रकार होता है जिसमें की Analog computer और digital computer दोनों के properties (गुण) पायें जाते हैं|
ये Analog Computer जैसे physical quantity को माप सकते हैं और अपने रिजल्ट में digital computer जैसी एक्यूरेसी देते है
इनको अधिकतर hospitals में प्रयोग किया जाता है जहाँ पर रोगी (Patient) का ultrasound , MRI , धडकन या रक्तचाप इत्यादि को Analog के रूप में मापा जाता है और फिर उस डाटा को numbers के format में दिखाया जाता है और भविष्य में प्रयोग करने के लिए store कर लिया जाता है जैसे digital computer करता है
उदाहरण : MRI , CT Scan machine etc
Also Read : types of computers in hindi-supercomputer,mainframe computer,minicomputer,micro computer
Also Read : Generation of Computer in hindi
*****************************
Also Read : generation of computer in english
*****************************
Also Read : 5 best tourist places in south india(south india temple tour)-सर्दियों में घूमने के स्थान