Table of Contents
सूर्य देव मीन राशि में आने से विभिन्न राशियों पर प्रभाव -Sun Transit 2021-gochar 2021
(Sun Transit 2021: gochar 2021)
सूर्य देव ने आज 14 मार्च 2021 रविवार के दिन 05 बजकर 55 मिनट पर राशि परिवर्तन किया है और कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में आ गये है जहाँ वो 1 माह तक रहेंगे , सूर्य के राशि परिवर्तन को मीन संक्रांति भी कहा जाता है, मीन राशि सूर्य देव के मित्र ग्रह गुरु बृहस्पति की राशि है किंतु मीन राशि एक जलीय राशि है जबकि सूर्य देव अग्नि तत्व प्रधान ग्रह हैं, सूर्य देव मीन राशि में आने से विभिन्न राशियों पर भिन्न भिन्न पर प्रभाव पड़ेगा
अब सूर्य देव के इस गोचर का प्रभाव हमारी विभिन्न राशियों पर कैसा होगा इसको जानने के लिए जानते है सूर्यदेव का मीन राशि में गोचर राशियों पर प्रभाव
सूर्य देव मीन राशि में आने से विभिन्न राशियों पर प्रभाव -राशिफल (Horoscope)
(Sun Transit 2021-gochar 2021)
मेष राशि: सूर्य देव मीन राशि में आने से मेष राशि के लोगों को अपने कार्य में शत्रुओं के विरोध का सामना करना पड़ सकता है जिससे उनका आत्मविश्वास निर्बल हो सकता है, वैसे वर्तमान अवस्था में आप अपने व्यवसाय की कमियों को दूर कर आने वाले समय में लाभ प्राप्ति का मार्ग का निर्माण करेंगे
वृष राशि: सूर्य देव मीन राशि में आने से सुखों में वृद्धि होगी , मान प्राप्त होने से सुख की अनुभूति होगी आय के नये स्रोत विकसित हो सकते हैं
मिथुन राशि: सूर्य देव मीन राशि में आने से आपके पराक्रम से आपके कार्यक्षेत्र में आ रही परेशानियाँ दूर होंगी,छोटे भाई बहनों का सहयोग मिलेगा,आप अपने परिश्रम से कार्यक्षेत्र की परेशानियो को दूर कर पाएंगे
कर्क राशि: सूर्य देव मीन राशि में आने से धर्म क्षेत्र की यात्रा में धन व्यय हो सकता साथ ही पिता की आवश्यकताओं पर भी आपका ध्यान जा सकता है, यदि आपका धन व्यय हो भी रहा हो तो अधिक चिंतित न हों क्योंकि वो अच्छे कार्यों में ही तो हो रहा है
Sun Transit 2021-gochar 2021
Also Read –माँ शारदा माई-मैहर देवी | maihar devi
सिंह राशि: आपका ध्यान उन सभी बातों पर जा सकता है जिसके बारे में आपने अभी तक बिलकुल ही नही सोचा और आप ऐसे कुछ कार्य कर सकते है जोकि आने वाले समय में आपके भाग्य वृद्धि कर सकते हैं किंतु इसके लिए आपको धैर्य बनाए रखना होगा
कन्या राशि: सूर्य देव मीन राशि में आने से जीवनसाथी के साथ संबंधों में व्यर्थ ही तनाव आ सकता है, उनके स्वास्थ्य का पर ध्यान दें , किसी दूर के व्यक्ति के कारण अपने पार्टनरशिप में विवाद न उत्पन्न होने दें, इस विवाद का कारण आपकी राजसी जीवन जीने की कामना भी हो सकती है, कोई नया या दूर स्थान से जुड़ा कार्य करने की न सोचें
तुला राशि: सूर्य देव मीन राशि में आने से ये समय आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा है , रोग शत्रु और कर्ज कम होंगे , सूर्यदेव का ये गोचर आपके ल्लिये लाभदायक होगा
वृश्चिक राशि: शिक्षा क्षेत्र से जुड़े कार्य में सफलता मिलेगी , कार्य क्षेत्र से जुड़ा ही कोई नया प्रेम संबंध बन सकता है या अपने विचारों से मिलते जुलते लोगों के साथ कार्य करने का अवसर मिलेगा
(Sun Transit 2021-gochar 2021)
धनु राशि: सूर्य देव मीन राशि में आने से प्रॉपर्टी से जुड़ा कोई कार्य बनने का मार्ग मिल सकता है , माँ के प्रति झुकाव उत्पन्न हो सकता है , परिवार के सदस्यों के साथ मिलने से सुख की अनुभूति होगी
मकर- पराक्रम में वृद्धि होगी, पुराने संबंध काम आ सकते है ,छोटे भाई बहनों के प्रति अपना व्यवहार अच्छा रखें , लोगों से बात करते समय ज्यादा उतेजना में न आयें
कुंभ राशि: सूर्य देव मीन राशि में आने से किसी से बात करते समय अपनी वाणी पर ध्यान दे ,धन से संबंधित मामलों में सावधानी से काम लें विशेषकर परिवार के सदस्यों के साथ और पार्टनरशिप कार्य करते समय किसी भी लेनदेन में पारदर्शिता बरतें
मीन राशि: – सूर्य देव मीन राशि में आने से आप के स्वास्थ्य पर नकरात्मक प्रभाव पड़ सकता है, शत्रु आपकी छवि को नुक्सान पहुंचाने का प्रयास कर सकते है , नेत्र या ह्रदय रोग से पीड़ित हो सकते हैं, रविवार को कोई बड़ा निर्णय लेने से बचे
Also Read –शनिदेव के मंत्र shanidev ke mantra 9 remedies