Crypto currency kya hai? top 10 popular Crypto currency in hindi

Crypto currency kya hai? top 10 popular Crypto currency in hindi

Crypto currency kya hai (Crypto currency in hindi ): Crypto currency आज के समय में सबसे अधिक आकर्षित करने वाला invention / trend है और ये सब जानना चाहते है कि Crypto currency kya hai ,Crypto currency की बात आते ही सबसे पहले दिमाग में बिटक्वॉइन (Bitcoin) आता है क्योंकि भारत में कुछ दिनों से बहुत सारे लोग एक Crypto currency  बिटक्वॉइन (Bitcoin) में invest कर रहे हैं 

साथियों ये तो हम जानते ही हैं कि सभी देशों की एक राष्ट्रीय मुद्रा होती है जैसे भारत की Indian rupee, जापान की Japanese Yen, रूस की Russian ruble या सयुंक्त राज्य अमेरिका USA की US Dollar है और किसी भी देश मे होने वाले वित्तीये लेन देन मे उस देश की मुद्रा या currency को प्रयोग किया जाता है और इसी currency के digital रूप को digital currency कहते है ,

किसी भी देश की physicall currency या digital currency पर उस देश की सरकार का और सरकार द्वारा नियुक्त सरकारी संस्थान का नियंत्रण होता है लेकिन Crypto currency पर किसी सरकार का या किसी सरकारी संतान का कोई नियंत्रण नहीं होता है 

Crypto currency मात्र  Online ही उपलब्ध होती है और इसकी कोई physical existence नहीं होती है 

तो आइये जानते हैं कि Crypto currency kya hai .

Crypto currency kya hai ?

Crypto currency  एक Virtual currency है , ये 2 शब्दों से मिलकर बनी Crypto और Currency और ये दोनों ही शब्द लैटिन भाषा के शब्द हैं जहाँ crypto का अर्थ होता है “छुपा” हुआ

वहीँ Currency लैटिन भाषा के शब्द currentia से निकला हुआ है जिसका अर्थ धन राशि होता है अर्थात वो धन जिसका हम लेन देन करते हैं, इसे software coding से encrypt कर दिया जाता है अर्थात छुपा दिया जाता है और इसके online transaction से क्रय विक्रय कर सकते हैं, 

Crypto currency को और सरल शब्दों में इस प्रकार समझे कि आपके mobile की sim में जब कोई  internet pack जैसे 1 GB / 2 GB लगा होता है तो आप songs / films सुन और देख सकते हैं और साथ ही उन्हें download कर सकते हैं लेकिन क्या आप आप अपने mobile की sim में से उस data pack को निकाल सकते है या छू सकते हैं , नही न ?

mobile की sim का data , digital units के रूप में होता है और उसे हम तब तक प्रयोग कर सकते हैं जब तक उसे हम consume नही कर लेते हैं 

ठीक उसी प्रकार Crypto currency को भी छू नही सकते हैं किन्तु प्रयोग कर सकते हैं यानि Crypto currency सामान्य currency जैसे physical न होकर digital form में प्रयोग की जाती है

Crypto Currency कैसे काम करती है?

Crypto currency Kaise Kam Karti Hai?

Crypto currency में peer to peer technique के प्रयोग से लेन देन होता है इसका अर्थ कि एक digital device जैसे computer से दूसरे computer पर सीधे Crypto currency का ट्रांसफर किया जाता है। इन्हें blockchain software के द्वारा प्रयोग किया जाता है.

Crypto currency blockchain technique पर आधारित एक Virtual currency है। यह Crypto graphy के द्वारा सुरक्षित रहती है, इसलिए इसे कॉपी करना लगभग असंभव है।

ये Virtual currency encrypted होती हैं अर्थात इसे software coding से दूसरी भाषा में परिवर्तित कर दिया जाता है और एक Decenterlized system के द्वारा manage किया जाता है.

Crypto currency के प्रत्येक लेन-देन ( transaction ) digital signature से verify किया जाता है और digital signature match हो जाने पर ही Crypto currency का transaction किया जाता है और ये transaction बहुत ही सुरक्षित होता है

Crypto currency का लेन देन भी वैसे ही होता है जिस प्रकार बैंक में रखी  currency का लेन-देन होता है और bank उसका record रखता है लेकिन Crypto currency और normal currency के बीच मुख्य अंतर ये है कि Crypto currency के प्रयोग के लिये  किसी भी  बैंक या किसी अन्य वित्तीय संस्थान की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि ये आपके digital wallet में ही रखा जा सकता है।

कुछ लोग Crypto currency  को एक प्रकार की digital currency  समझते है क्योंकि digital currency को छू नहीं सकते हैं मात्र इसको प्रयोग कर सकते है, लेकिन maihindu.com आपको ये बताना चाहता है कि Crypto currency और digital currency मे अंतर है 

आइये जानते हैं क्या अंतर है ?

Difference between cryptocurrency and digital currency

Crypto currency और digital currency मे क्या अंतर है ? 

Crypto currency और Digital Currency मे बहुत बड़ा अंतर ये है कि  जहां Crypto currency को सभी देशों की सरकार की मान्यता प्राप्त नहीं है और उसे उस देश की currency  में परिवर्तित नहीं किया जा सकता है

वहीं दूसरी ओर Digital Currency को उस देश की सरकार की मान्यता प्राप्त होती है और उसे ये मान्यता उस देश का केंद्रीय बैंक देता है , Digital Currency को उस देश की Currency में कभी भी परिवर्तित किया जा सकता है इसलिए Digital Currency वाला धन डूबने की संभावना नहीं होती है।

Digital Currency से कुछ भी क्र्य विक्रय किया जा सकता जैसे paytm wallet मे रखा पैसा जबकि Crypto currency के साथ ऐसी सुविधा नहीं है।

Crypto currency और Digital Currency मे एक बड़ा अंतर ये भी है कि Crypto currency के मूल्य मे निरंतर उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है और share market मे निवेश किये गए धन के समान होता है जबकि Digital Currency का मूल्य उस देश की राष्ट्रीय मुद्रा जैसे होता है और वो उस देश की राष्ट्रीय मुद्रा का digital रूप होता है

Crypto currency का किसने आविष्कार किया ?

Crypto currency की खोज किसने की थी ?

(who invented Crypto currency )

Crypto currency को सबसे पहले वर्ष 2009 में जापान के इंजीनियर सातोशी नाकामोतो ( Satoshi Nakamoto ) ने बनाया था. ऐसा कहा जाता है कि सातोशी नाकामोतो ( Satoshi Nakamoto ) का जन्म 5 अप्रैल 1975 में जापान में हुआ था। 

सातोशी नाकामोतो ( Satoshi Nakamoto ) ने सबसे पहली Crypto currency Bitcoin को बनाया था , एक Bitcoin को 1000000000 भागों में बांटा जा सकता है और 1 Bitcoin की सबसे चोटी इकाई  सातोशी होती है

जिस प्रकार 1 रुपए की सबसे छोटी इकाई पैसा है , उसी प्रकार 1 Bitcoin में 0.0000000001 सातोशी होते हैं। आज bitcoin पूरे संसार मे सबसे अधिक लोकप्रिय और सबसे मूल्यवान Crypto currency है 

सातोशी नाकामोतो ( Satoshi Nakamoto ) ने Crypto currency Bitcoin के साथ साथ crypto graphy के क्षेत्र में भी बहुत काम किया है।

Crypto currency in hindi Crypto currency kya hai

Crypto currency kya hai? top 10 Crypto currency in hindi

Crypto currency कितने प्रकार है 

How many types of Crypto currency are there

और इनका मूल्य आज का है source : coin marketcap

Bitcoin (BTC)

Bitcoin (BTC)  Bitcoin संसार की सबसे मंहगी Crypto currency  और सबसे पहली Crypto currency है जिसे Crypto currency की शुरुआत करने वाले सातोशी नाकामोतो ( Satoshi Nakamoto ) ने 2009 में बनाया था.

आज Bitcoin (BTC)  भारत के साथ साथ सारे संसार में प्रसिद्द है और इसके 1 Bitcoin के आज का मूल्य 32,63,156.93 Indian Rupee है , आज इसका प्रयोग goods और services के online क्रय विक्रय में  किया जाता है और ये एक De-centralized currency है अर्थात Bitcoin पर Government या किसी भी Government approved institution का control नही होता है 

Yearn.finance YFI 

yearn.finance YFI  संसार की दूसरी सबसे मंहगी Crypto currency है जिसका मूल्य $31,058.28 है जो भारतीय मुद्रा में  22,89,336.88 Indian Rupee के बराबर है जबकि इसका market cap $1,137,833,732 है .

Ethereum (ETH)

Ethereum (ETH) आज के दिन तीसरी सबसे बड़ी blockchain technique पर आधारित एक Virtual currency है जिसका आज का मूल्य 2,31,295.52 Indian Rupee है  और इसका market cap $368,527,357,768 जो आज दूसरे number पर चल रहे yearn.finance YFI से बहुत अधिक है ( market cap के अनुसार ये ही दूसरे number की Crypto currency है 

Tether (USDT)  

Tether (USDT) एक ऐसी Crypto currency है जो अपने investors को crypto currency market की instability से बचाता है और इसे एक stable coin के रूप मे ही launch किया गया था , एक Tether Currency  को US Dollar Tether (USDT) भी कहा जाता है क्योंकि launch करते समय एक Tether (USDT) एक US Dollar मूल्य के बराबर रखा जाना तय किया गया था 

वर्ष 2014 तक Tether (USDT)  का नाम Real Coin था लेकिन बाद मे Real Coin संस्थापक रीव कॉलिंस ने इस crypto currency का नाम Tether रख दिया 

Tether (USDT)  के आज का मूल्य $1.00 = 73.69 Indian Rupee  है  और इसका market cap $68,620,358,049 है 

ये अतिरिक्त नीचे दी गयी Crypto currency आज की top Crypto currency  मे आती हैं 

  • Binance Coin (BNB)
  • Cardano (ADA)
  • XRP (XRP)
  • USD Coin (USDC)
  • Dogecoin (DOGE)
  • Polkadot (DOT)

 

ये भी पढ़े : Career in Stock Market पैसो से खेलने की jobs, जाने A 2 Z info

 

इस article मे हमने जाना कि Crypto currency kya hai ? , Crypto Currency कैसे काम करती है? Crypto currency का किसने आविष्कार किया ? etc , इस लेख के द्वारा हमारा पूरा प्रयास था कि हम Crypto currency kya hai ये आपको सरल भाषा मे समझा सकें किन्तु तब भी यदि आप Crypto currency के विषय मे कुछ और जानना चाहते हैं तो निसंकोच comment box मे comment करें 

Crypto currency kya hai? top 10 Crypto currency in hindi

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Scroll to Top