Career in Stock Market पैसो से खेलने की jobs, जाने A 2 Z info

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

Career in Stock Market पैसो से खेलने की jobs, जाने A 2 Z info

साथियो Share , Stock Market और Career in Stock Market को समझने से पहले आइये ये जानने का प्रयास करते हैं कि Share या Stock Market है क्या ?

Stock Market वो market है जहाँ आप किसी company के स्वामित्व का बहुत छोटा , छोटा , बड़ा या बहुत बड़ा भाग क्रय या विक्रय करते है । इसे आप एक सरल उदाहरण से समझ सकते है कि यदि कोई 100 रुपये का व्यापार कर रहा है और आपने उसके व्यापार मे 10 रुपये लगाये है ( निवेश किए है ) तो उसके व्यापार मे आपकी भागीदारी 10 % की हुई

और यदि कल उसका व्यापार 200 रुपये का हो गया तो चूंकि आपका share 10 % का है इसलिए आपके share का मूल्य 20 रुपये हो जाएगा

आप उस व्यापार मे अपने share को जब चाहे किसी और को बेच सकते हैं या उस व्यापार मे किसी अन्य के share को खरीद सकते हो।

ठीक इसी प्रकार बड़ी companies अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए विभिन्न निवेशको से पैसा एकत्रित करतीं है और उससे व्यापार करती हैं और उस व्यापार से जो लाभ या हानि होती है वो निवेशकों के share के अनुसार निवेशको मे बंट जाती है

market में Share खरीदने एवं बेचने के लिए अनेक Share Brokers होते हैं और वो अपने ग्राहकों को ये सलाह देते है कि किस कंपनी के share खरीदने चाहिए या बेचने चाहिए , ये Share Brokers ,अपने ग्राहकों को shares खरीदने / बेचने मे सभी प्रकार की सहायता देते है और अपनी सेवाओं के लिए ग्राहकों से कुछ commission लेते हैं जैसे किसी property को खरीदते/ बेचते समय property dealer commission लेते हैं

सभी कंपनियों के शेयरों का मूल्य प्रतिदिन बढ़ता या घटता है और share के मूल्य का बढ़ना या घटना सरकार की नीतियों और भविष्य मे कंपनी की संभावनाओं के अनुसार होता है

सभी कंपनियों के shares के मूल्य की स्थिति मुम्बई के Stock Market अर्थात BSE से पता चलती है , BSE का अर्थ है Bombay Stock Exchange है। इसकी स्थापना 1875 में हुई थी। Bombay Stock Exchange जिसे मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के नाम से भी जाना जाता है ,भारत और एशिया का सबसे पुराना Stock Exchange है। 

Bombay Stock Exchange जैसे ही एक और stock exchange है जिसे National Stock Exchange कहते हैं और इसकी स्थापना 1992 में हुई थी। ये Stock Market भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) – Securities and Exchange Board of India ( SEBI ) की देखरेख मे काम करतें है जिसकी स्थापना 12 अप्रैल 1988 में हुई और सेबी अधिनियम 1992 के अंतर्गत वैधानिक मान्यता 30 जनवरी 1992 को प्राप्त हुई।

सेबी का मुख्यालय मुंबई में बांद्रा कुर्ला मे स्थित हैं और क्रमश: चेन्नई,अहमदाबाद,नई दिल्ली और कोलकाता में दक्षिणी,पश्चिमी,उत्तरी और पूर्वी क्षेत्रीय कार्यालय स्थित हैं ।

Securities and Exchange Board of India ( SEBI ) की अनुमति के बाद ही कोई कम्पनी अपना प्रारंभिक निर्गम इश्यू (आईपीओ) बाजार मे ला सकती है। 

How to make Career in Stock Market 

आज का भारत पहले के भारत से बदला हुआ है , आज भारत मे अनेक ऐसी companies है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार कर रही है और करोड़ों अरबों कमा रही है , आज भारत की companies अनेक विदेशी बड़ी companies का अधिग्रहण कर चुकी है , ऐसे मे अपने व्यापार विस्तार के लिए companies बाजार से अपनी कंपनी के share issue करके पैसा एकत्रित करती है और उस पैसो से व्यापार करके लाभ को share holders मे बाँट देती है , 

आज भारत मे बड़ी संख्या ऐसे लोग भी है जो स्वंम व्यापार न करना चाहते है बल्कि अपना पैसा share मे लगाकर पैसे कमाना चाहते हैं , आज बड़े छोटे सभी नगरों में लोगों की Stock Market में रुचि बढी है और लोग Stock Market मे पैसा लगाकर और अधिक पैसा बनाना चाहते है और इसीलिए आज के युवाओं के लिए Career in Stock Market एक अच्छा विकल्प है 

Jobs Opportunity when making Career in Stock Market

Stock Market मे छोटे से बड़े स्तर के व्यापार मे अनेकों लोग कार्य करते है जोकि भिन्न भिन्न पदों पर कार्यरत होते है और पद और अनुभव के अनुसार इनका वेतन भी अलग होता है , ये पद निम्न प्रकार के होते हैं :-

  • Stockbroker.
  • Financial Advisor.
  • Financial Analyst.
  • Investment Advisor.
  • Portfolio Management Services (PMS)
  • Research Analyst.
  • Equity Analyst (Fundamental/ Technical)
  • Online Stock Trading.
  • Trainer
  • Financial Manager
  • Equity analyst
  • Derivatives analyst
  • Hedge fund manager
  • Mutual fund manager
  • Relationship manager
  • Risk analyst
  • Market researcher
  • Investment advisor

Educational Qualification for getting Career in Stock Market  

Stock Market मे career बनाने के लिए आपको कम से कम किसी भी विषय मे higher secondary education (class 12th) पास होना चाहिए , 12 th के बाद आप कुछ अनुभव लेकर सब ब्रोकिंग कर सकते हैं।यदि आप commerce backgrounds से है तो ये आपके लिए अधिक अच्छा होगा .

यदि आप management,business या finance मे स्नातक या परास्नातक हैं तो आप अपने career के प्रारम्भ मे ही किसी भी अच्छी organisation / company  के साथ जुड़ सकते हैं .

यदि आप एमबीए डिग्रीधारी हैं और फाइनेंस में स्पेलाइजेशन किया हुआ है तो आपको बडी companies मे भी जॉब मिल जाएगी 

ये भी पढ़ें : fashion designing एक Glamorous Career – जाने a 2 z

Salary 

stock market यदि आप 12th के साथ कोई certification course करके जॉब सर्च कर रहें है तो आपको प्रारम्भिक वेतन 8 से 12 हजार मिल सकता है किन्तु यदि आपने फ़ाइनेंस या कॉमर्स से ग्रेजुएट किया हुआ है तो आपकी प्रारम्भिक सैलरी 15 से 20 हजार हो सकती है ,

यदि आपने इससे भी अधिक कोई पढ़ाई की हुई है तो उसी के अनुसार आपकी सैलरी और अधिक हो सकती है

Job Oriented Course for making career in stock exchange 

stock exchange मे jobs पाने के लिए अनेक प्रकार के courses होते है जिनमे से कुछ इस प्रकार हैं :-

  • Equity Dealer Certification
  • Certificate Course in Stock Market
  • Diploma In Research Analyst
  • Diploma in Financial & Stock Markets
  • Advance Diploma in Financial Markets
  • Stock Market Course for Stock Traders
  • Diploma in Investment Advisory
  • Diploma in Research Analyst
  • Stock Market Certificate Course
  • Advance Course in Investment & Portfolio Management
  • Technical Analysis Course in Stock Market
  • Fundamental Analysis Course in Stock Market

Career in Stock Market 

image source : unsplash 

TOP 5 STOCK MARKET TRAINING INSTITUTES IN INDIA  FOR MAKING CAREER IN STOCK MARKET:-

भारत मे stock market की पढ़ाई और training करवाने वाले अनेक institute हैं जिनमे से TOP 5 इस प्रकार हैं :-

  1. NSE Academy
  2. BSE Academy
  3. Nifty Trading Academy (NTA)
  4. National Institute of Financial Market (NIFM)
  5. National Institute of Securities Market (NISM)

1. NSE ACADEMY 

NSE CERTIFICATION COURSES for getting Career in Stock Market 

NSE Academy के द्वारा करवाए जाने वाले course

  • NSE Academy’s Certified Market Professional (NCMP)
  • NCFM Advanced Modules
  • NCFM Intermediate Modules
  • NCFM Foundation Courses
  • NCFM Certification
  • Proficiency Certificate

2. BSE ACADEMY

BSE CERTIFICATION COURSES for getting Career in Stock Market 

BSE Academy के द्वारा करवाए जाने वाले course 

  • Certification Program on Investment Banking
  • Certification Program on Risk Management 
  • Certification Program on Technical Analysis
  • Certification Program on Stock Market
  • Certification Program on Bound Market
  • Certification Program on Equity Research

3. NATIONAL INSTITUTE OF FINANCIAL MARKET 

NIFM CERTIFICATION COURSES for getting Career in Stock Market 

NIFM के द्वारा करवाए जाने वाले course 

  • NIFM Certified Smart Investor
  • NIFM Certified Technical Analysis
  • NIFM Certification Preparation Module
  • Post Graduate Diploma in Research Analyst
  • Post Graduate Diploma in Management
  • Fellow Program in Management

4. NATIONAL INSTITUTE OF SECURITIES MARKET 

NISM CERTIFICATION COURSES for getting Career in Stock Market 

NISM के द्वारा करवाए जाने वाले course

  • NISM Series I: Currency Derivatives Certification Examination
  • NISM Series II: A: Registrars and Transfer Agents (Corporate) Certification Examination
  • NISM Series II: B: Registrars and Transfer Agents (Mutual Fund) Certification Examination
  • NISM Series III: A: Securities Intermediaries Compliance (Non-Fund) Certification Examination
  • NISM Series III: B: Issuers Compliance Certification Examination
  • NISM Series IV: Interest Rates Derivatives Certification Examination

5. NIFTY TRADING ACADEMY 

NIFTY CERTIFICATION COURSES for getting Career in Stock Market 

Nifty Trading Academy के द्वारा करवाए जाने वाले course 

  • Intra day Trading Course 
  • Advance Technical Analysis Course
  • Diploma in Technical Analysis Course
  • Pure Profit Course with Software

 

साथियों हमने इस article : Career in Stock Market मे उन सभी तथ्यों को समझने का प्रयास किया है जिनके द्वारा आप लोग stock market और Career in Stock Market को समझ सकें किंतु यदि ऐसे कुछ तथ्य रह गए हो जिनको आप समझना चाहते हो तो निसंकोच हमसे पूछे हम आपके comments का reply अवश्य देंगे 

ये भी पढे : Career in Law कैसे बने वकील ? 12th के बाद एक career opportunity

इस article को english मे पढ़ने के लिए यहाँ click करें : Career in Stock Market falls in top 10 trending jobs opportunities 

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

Leave a Comment

Scroll to Top