Table of Contents
shani gochar 2023: शनिग्रह का राशि परिवर्तन किन राशियों के लिए होगा लाभदायक
shani gochar 2023: 17 जनवरी 2023 को शनि ग्रह अपनी स्वयं की राशि कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे । ये शनि ग्रह का राशि परिवर्तन है जिसे ज्योतिष मे बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। शनि का अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में आ जायेंगे जिससे शश नामक राज योग भी बन रहा है। लगभग 30 वर्ष बाद ऐसी घटना घट रही है। ऐसे में शनि ग्रह का ये राशि परिवर्तन 4 राशियों के लिए भाग्यवर्धक हो सकता है shani gochar 2023
आइये जानते है
शनि ग्रह का राशि परिवर्तन : किन राशियों का बदलेगा भाग्य
1. मेष राशि : शनि मेष राशि के एकादश भाव में गोचर करेंगे। इस समय मेष राशि में राहु का गोचर है और बृहस्पति का गोचर होगा। ऐसे में धन संपत्ति को लेकर आपकी भाग्य चमक जायेगा । शनिग्रह का राशि परिवर्तन मेष वालों को आय में वृद्धि देगा और आपको नौकरी, करियर और व्यापार में उन्नति मिलेगी।
2. वृषभ राशि : शनि आपकी दशम और नवम भाव के स्वामी भी है। शनि आपकी राशि के दशम भाव में आ जायेंगे जिससे आपको अच्छा लाभ मिलेगा। कार्यस्थल पर आपको प्रगति देखने को मिलेगी। ऐसे में आपको भाग्य का साथ भी मिलेगा और सभी प्रकार के अटके कार्य पूर्ण भी होंगे। वृषभ राशि के स्वामी शुक्र है और शुक्र के शनि मित्र होते है इसलिए अटके कार्य बनने लगेंगे लेकिन आपको ये ध्यान रखना होगा कि आपके कार्यों से कोई निर्धन पीढ़ित न हो ।
3. धनु राशि : शनि गोचर के साथ ही आपको शनि की साढ़ेसाती से भी मुक्ति मिल जाएगी। शनि धनु राशि के तीसरे भाव में गोचर करेंगे । आप यदि परिश्रम से नहीं डरेंगे तो आपको अच्छा लाभ मिलेगा , शनिग्रह का राशि परिवर्तन अर्थात शनि का ये गोचार आपको निवेश में लाभ मिलेगा और धन की बचत भी होगी। 17 जनवरी 2023 को धनु राशि वालों को शनि की साढ़ेसाती से पूर्ण रूप से मुक्ति मिल जाएगी।
shani gochar 2023
4. कुंभ राशि : कुम्भ राशि वालों की पैतृत संपत्ति का विवाद का हल हो जायेगा । जीवनसाथी का साथ मिलेगा। आपकी राशि के लग्न भाव में शनि का गोचर होगा जिससे आपका स्वभाव परिवर्तित होगा लेकिन आपको आलस्य से बचना होगा , इससे आपके स्वभाव के साथ ही आपकी भाग्य भी बदल देगा। आपको पुराने रोग से मुक्ति मिलेगी। पार्टनर के सम्मान का ध्यान रखेंगे तो साझेदारी के व्यापार में लाभ होगा।
आइए जानते हैं :-
श्री शनिदेव के सिद्ध मन्त्र और आरती( 9 shanidev mantra & aarti)
निष्कर्ष :
साथियों हम आशा करते है कि ये पोस्ट “shani gochar 2023: शनिग्रह का राशि परिवर्तन किन राशियों के लिए होगा लाभदायक ? ” आपको अच्छी लगी होगी ,
कुंडली विश्लेषण के लिए हमारे WhatsApp number 8533087800 पर संपर्क कर सकते हैं
अब यदि कोई ग्रह ख़राब फल दे रहा हो , कुपित हो या निर्बल हो तो उस ग्रह के मंत्रों का जाप , रत्न आदि धारण करने चाहिए ,
अपना ज्योतिषीय ज्ञान वर्धन के लिए हमारे facebook ज्योतिष ग्रुप के साथ जुड़े , नीचे दिए link पर click करें
ये भी पढ़े : पुरुष और स्त्री की कुंडली में अवैध संबंध के योग 21 extramarital affairs conditions
ये भी पढ़े : स्त्री कुंडली में ग्रह फल stri kundli me grah fal
ये भी पढ़ें : जीवन में क्लेश और धन की कमी दूर करने के ज्योतिष उपाय 7 Astrological Remedies To Remove Trouble And Pooverty In Life
ये भी पढ़ें : धोखेबाज जीवनसाथी-कुंडली से जाने पत्नी या पति का चरित्र cheating husband or wife by horoscope