Cyber Security in hindi || cyber security kya hai A 2 Z

Cyber Security in hindi || cyber security kya hai A 2 Z

Cyber Security definition in hindi –Information Security in Hindi

साइबर सुरक्षा की परिभाषा

जब किसी computer , computer से जुड़े उपकरण और network में , बाहरी किसी भी व्यक्ति ,संगठन ( organisation) की ऐसी  पहुँच( access) को रोका जाता है जिससे computer, computer से जुड़े उपकरण और network मे पड़े data , information ,software , hardware को परिवर्तित किया जा सके या नुकसान पहुँचाया जा सके तो इस प्रक्रिया को cyber security कहते है |

cyber attack / cyber crime 

जब किसी computer , computer से जुड़े उपकरण और network में , बाहरी किसी भी व्यक्ति , संगठन की पहुँच से computer, computer से जुड़े उपकरण और network मे पड़े data , information ,software , hardware को परिवर्तित किया जा सके या नुकसान पहुँचाया जा सके तो इस प्रकार की पहुँच ( access ) को cyber attack या cyber crime कहा जाता है | इस cyber attack को करने वाला cyber criminal या hacker कहलाता है|

साथियों आज शिक्षा,स्वास्थ्य,व्यापार,नौकरी,यातायात,बैंक,पुलिस,सेना,मनोरंजन इतियादी लगभग सभी क्षेत्रों में जिन electronic उपकरणों को प्रयोग किया जाता है वो सभी प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से internet के द्वारा संचालित होते हैं और इन्हें संसार के किसी भी कोने से संचालित किया जा सकता है |

इन electronic उपकरणों में Computer,Smartphone,Monitoring devices( CCTV camera etc),ATM, Defence weapons (missiles etc ), Medical devices इतियादी आते है |

इन electronic उपकरणों में ऐसे hardware और software प्रयोग किये जाते है जो internet से जुड़े होते है और इन्हें संसार में कहीं से भी संचालित किया जा सकता है ,अब चूँकि इन्हें संसार में कहीं से भी संचालित किया जा सकता है तो इन उपकरणों में प्रयोग हो रहे data ( आंकड़ो ) को कहीं से भी चुराया भी जा सकता है |

What is cyber security ? What is Information Security in Hindi

साइबर सिक्युरिटी क्या है? 

internet के द्वारा , internet से जुड़े हुए systems में पड़े हुए data / information को चुराना अथवा इन systems के hardware या software को बिना अनुमति के प्रभावित करना cyber attack / cyber crime ( साइबर अपराध ) कहलाता है ,

cyber attack में कोई cyber expert हमारे systems में पड़ी हुई संवेदनशील जानकारी तक पहुँचने का प्रयास करता है जिसके बाद वो उसे change या delete कर सकता है या कर देता है, इसके साथ ही इसमें money transactions fraud भी किये जाते है साथ ही social networking websites में हमारी id hack करके समाज में हमारी छवि भी धूमिल की जा सकती है और इस प्रकार के किसी भी cyber attack / cyber crime से अपने systems के hardware / software या data को सुरक्षित रखना ही cyber security कहलाता है |

cyber attack / cyber crime करने वाले और साथ ही साथ cyber security या cyber help provide करने वाले , cyber experts होते है|

Cyber security में system security, application security information security और network security आते हैं।

साइबर सुरक्षा के तत्व (elements of cyber security in hindi)

या

Types of Cyber security in Hindi

cyber security के अनेक रूप होते है और इसे अनेक क्षेत्रों में प्रयोग किया जाता है जैसे :-

  • नेटवर्क सुरक्षा ( Network Security )

Network Security में हम किसी भी network में काम कर रहे सभी computers ( या किसी भी processing device ) को network से बाहर के किसी भी system की Unauthorized access को रोकते हैं । इसमें incoming और outgoing traffic को भी control किया जाता है |

  • अप्लीकेशन सुरक्षा (Application Security)

Application Security में हम किसी computer ( या किसी भी processing device ) में लगे हुए ( installed ) application software को बाहर के किसी भी system की Unauthorized access से सुरक्षा देते हैं ।

  • जानकारी सुरक्षा (Information Security)

Information Security में हम किसी भी computer ( या किसी भी processing device ) में stored data को और systems के बीच transfer हो रहे data को बाहर के किसी भी system की Unauthorized access से सुरक्षा देते हैं ।

  • ऑपरेशनल सुरक्षा ( Operational Security )

Operational Security में हम किसी भी computer ( या किसी भी processing device ) में stored data को किस प्रकार manage करना है , उसके users को data use करने के क्या क्या rights है , data को कहाँ और कैसे store करना है और share करना है यानि data के ऊपर जो भी operations हो सकते है , उन operation के rights को secure यानि सुरक्षित करते है |

  • क्लाउड सुरक्षा ( cloud security )

cyber security में cloud security बहुत व्यापक क्षेत्र है | एक अच्छी तरह से डिज़ाइन की गई क्लाउड सुरक्षा रणनीति साइबर हमलों के जोखिम को काफी कम कर देती है, हालांकि हर तरह के हमले को रोकना कभी भी संभव नहीं है।

cloud security में ऐसे procedures और technique शामिल हैं जो बाहरी और अंदरूनी दोनों प्रकार की साइबर सुरक्षा के लिए खतरों से सुरक्षित रहने के लिए क्लाउड कंप्यूटिंग वातावरण को सुरक्षित करती हैं।

इसके अतिरिक्त

आपातकालीन सुरक्षा (Emergency security)

प्राकृतिक आपदा सुरक्षा (Disaster Recovery security )

अंतिम उपयोगकर्ता की शिक्षा (End-User Education)

डाटा सुरक्षा ( data security )

मोबाइल सुरक्षा ( mobile security )

etc   

ये भी पढ़े : Types of Internet in Hindi –इंटरनेट के प्रकार a2z easy explanation

types of cyber attack in hindi 

(साइबर हमलों के प्रकार)

वर्तमान समय में शिक्षा,चिकित्सा,परिवहन,व्यापार जैसे लगभग सभी क्षेत्रों में internet का प्रयोग किया जा रहा है जिसमे अनेक व्यतिगत,आर्थिक,सामाजिक सूचनायों का आदान प्रदान किया जाता है | इन सूचनायों तक कोई cyber expert अपनी पहुँच बनाकर हमे विविध प्रकार से नुक्सान पहुंचा सकता है , हमारी सूचनायों तक बिना हमारी जानकारी और बिना हमारी अनुमति के पहुंचना ही cyber attack कहलाता है |

cyber attack कई प्रकार के हो सकते है जैसे :-

Ransom ware (रैनसमवेयर) –

( Ransom ware क्या है? )

यह एक ऐसा virus होता है जो की cyber expert के द्वारा हमारे computer और अन्य systems में पड़ी files encrypt कर देता है | जब Ransom ware हमारे system में install हो जाता है तो हमारे system में पड़े सभी data को encrypt कर देता है यानी data को किसी दूसरी language में convert कर देता है जिससे वो files में पड़ा data पड़ने योग्य नही रह जाता है यानि एक प्रकार से वो locked हो जाता है |

ऐसा हो जाने पर cyber criminal ,Ransomware से infected computer system के owner से उसके system से Ransomware uninstall करने के बदले में कुछ पैसे मांगता है और system से Ransomware uninstall कर देता है | इन पैसो का लेनदेन अधिकतर cryptocurrency में होता है जिससे ransomware के developer को या ransomware भेजने वाले को पकड़ा ना जा सके।

Malware (मालवेएर) –

(Malware क्या है?)

जब हम internet पर काम करते है तो गलती से या जानते हुए हम कुछ गलत websites को खोल देते है जिनमें malicious software लगे होते है और हमारे mouse click के साथ ही वो हमारे system में भी आ जाते है | ऐसा हमारे email account में आए spam emails पर click कर देने से भी होता है | जब ये malware हमारे system ( computer,mobile etc ) में आ जाते  है तो या तो ये हमारे systems में पड़े data,information को चुराकर कहीं और भेजते है अथवा हमारे data को corrupt या delete कर देते है |

ये malware , trozon , worm जैसे viruses होते है और हमें बड़ा नुक्सान पहुँचाने की क्षमता रखते है |

Social Networking (सोश्ल नेटवर्किंग ) – आज पूरे संसार में internet users की एक बड़ी संख्या है | इन internet users में education groups,marketing companies, manufacturing units, health care organisation etc है लेकिन इनके साथ ही एक बड़ी संख्या social networking sites के users की है |

इन social networking sites पर बड़ी संख्या में लोग अनजाने लोगों से भी मित्रता रखते है और उनको अपनी व्यक्तिगत और अपने काम से जुड़ी जानकारी दे देतें है जोकि एक बड़े नुक्सान का कारण बन जाता है | हमने अनेको बार ऐसा देखा के कि शत्रु देश के agents हमारी सेना से जुड़े लोगों से मित्रता कर लेतें है
और हमारे सैन्य कर्मियों और अधिकारियों से देश से जुड़ी गोपनीय जानकारी प्राप्त कर लेतें है |

fishing (फिशिंग) –

(fishing क्या है ?)

fishing के नाम से ही पता चल जाता है कि ये क्या है | जिस प्रकार एक मछली मारने वाला व्यक्ति मछली को दाना डालकर यानि लालच देकर मछली को पकड़ता है ठीक उसी प्रकार cyber criminal हमे internet के द्वारा या phone करके हमसे हमारी व्यक्तिगत जानकारी ले लेते है और हमे एक बड़ा नुक्सान पहुंचा देते है |

जैसे email या phone से message या call करके किसी को लौटरी निकलने की जानकारी देना और पुरस्कार देने से पहले कुछ पैसे मांग कर मूर्ख बनाना |

बैंक कर्मचारी या बैंक अधिकारी बनकर ATM cards की जानकारी लेकर खाते से पैसे निकाल लेना इतियादी |

Spyware (स्पाईवेयर) –

Spyware क्या है ?

जब हम किसी भी अनजानी website से किसी software को download करते है तो कई बार ऐसे software भी हमारे system में download और install हो जाते है जो हमारे system में हमारे data  और हमारी activities को record करते है और उसे कहीं और पहुंचा रहे होते है | ये हमारे system को या system में पड़े data को नुक्सान नही पहुंचाते है | ये एक प्रकार से हमारी जासूसी कने के लिए बनाये जाते है , इन्हें Spyware कहते हैं |

Adware (ऐडवेयर) –

(Adware क्या होते है ? )

Adware ऐसे additional software होते है जो हमारे system ( ये अधिकतर mobiles में इंस्टाल हो जाते है ) या उसमे पड़े data को नुक्सान नही पहुंचाते है | ये हमारे system में इंस्टाल होकर किसी advertiser के लिए काम करते है और जब हम किसी app को ओपन करते है जैसे google chrome  को तो ये attractive logo के रूप में हमारी screen पर आ जाते है और surprise gift जैसे message show करते है | हम attract होकर उनपर click कर देतें है और किसी advertiser का कोई advertisement खुल जाता है |

why cyber security is needed ?

cyber security की आवश्यकता क्यों है ?

(advantages of cyber security in hindi)

आज के समय में हमारे जीवन की अधिकतर आवश्यकताओं की पूर्ती में किसी न किसी रूप से computer , computer से संचालित उपकरण और internet का सहयोग है जैसे hospitals , defence , sports , financial transactions , educational organisation , tour & travel, entertainment , space science etc और इन सब में बड़ी मात्रा में data transfer होता है , data transmission के कुछ rules होते है और इन rules की कमजोरियों को hackers जान लेते है और हमारा important data leak हो जाता है जिससे हमारी personal image , business growth या financial condition को कभी कभी बड़ा नुक्सान हो जाता है | हमारी वर्षों की मेहनत बर्बाद हो जाती है |

cyber security (साइबर सुरक्षा) इन्ही data / information को सुरक्षित रखने के लिए बहुत ही आवश्यक है , cyber security की सहायता से हम अपने data / information को hackers के हाथो में जाने से बचाते है और इन्हें सुरक्षित रखते है

cyber security (साइबर सुरक्षा) की सहायता से हम cyber attack के समय अपने data को नष्ट होने , चोरी होने और data के misuse (दुरूपयोग) होने से बचाते है | ये सब cyber security में प्रयोग होने वाले products  और services की सहायता से होता है |

उदाहरण के लिए अपने system और network में antivirus का प्रयोग

ये भी पढ़े : email kya hai what is email detailed information a 2 z

career in cyber security in hindi

(साइबर सुरक्षा में नौकरियाँ)

जिस प्रकार दिनों दिन technology advance होती जा रही है, उसी प्रकार cyber attacker भी नये नये tools से हमारी organisation के systems , हमारे personal computers और उनसे जुड़ी devices पर attack करते है और इन cyber attack से बचने के लिए cyber experts की आवश्यकता होती है |

जिस प्रकार की cyber security की need होती है ,उसी प्रकार के cyber experts की आवश्यकता होती |

हम सरल शब्दों में जान सकते है की एक cyber expert अपनी शिक्षा यानि diploma / degree और experience के आधार पर सरकारी या निजी क्षेत्र में भिन्न भिन्न नौकरी प्राप्त कर सकता है जैसे :-

National Association of Software and Service Companies (NASSCOM) की एक रिपोर्ट के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि वर्तमान में अपने देश भारत में ही लगभग 1 million ( 1मिल्यन = 10 लाख )  cyber security professionals की नौकरियाँ उपलब्ध है | ये बात अलग है कि corona infection के इस बुरे समय में नौकरिया कम हुई है इसलिए cyber security professionals की नौकरी की संख्या भी प्रभावित हुई है और ऐसा भारत ही नही बल्कि पूरे संसार में है |

cyber security professionals की इन नौकरियों में अधिकतर BCA , MCA , BTECH , MTECH , B.SC – IT , M.SC – IT लोगो को ही प्राथमिकता मिलती है लेकिन यदि आपके पास ये degree नही है तो भी आपको ये नौकरी मिल सकती है यदि आपके पास cyber security में कोई diploma और अच्छा experience हो |

cyber security professionals की ये नौकरियां इस प्रकार होती है :-

Network Security Engineer :

ये किसी भी organisation में systems maintain , Vulnerabilities की पहचान,  Automation के improvement का काम करते है साथ ही firewalls,routers, switches को maintain करना और different network monitoring tools और VPNs (virtual private networks) इतियादी को देखने का काम करते है |.
 
Minimum salary of a network security engineer :  network security engineer का न्यूनतम वेतन 4 lakh रूपए से 8 lakh वार्षिक होता है | ये नौकरी देने वाली company और degree / experience पर निर्भर करता है |

Cyber Security Analyst :

ये किसी भी organisation में security system की planning, उसका implementation (क्रियान्वयन) और organisation की security measures and controls (सुरक्षा उपाय और नियंत्रण ) को और बेहतर बनाने का काम करते है साथ ही organisation में system और network के लिए vulnerability testing, risk analyses और security assessments का काम करते है

Minimum salary of a cyber security analyst : cyber security analyst का न्यूनतम वेतन लगभग 6 lakh रूपए वार्षिक होता है | ये नौकरी देने वाली company और degree / experience पर निर्भर करता है | 

Security Architect :

ये किसी भी organisation में network और security architecture की designing का काम करते है , ये आवश्यक security elements की planning, researching और designing तय करते है इसके साथ ही ये भी decide करते है कि organisation के employee, organisation के security system की policies  और procedures को तय करते है कि कोई security system को कैसे , कितना और कब प्रयोग कर सकता है |

Average salary of a security architect : security architect का औसत वेतन लगभग 17 lakh रूपए वार्षिक होता है | ये नौकरी देने वाली company और degree / experience पर निर्भर करता है | 

Cyber Security Manager : 

ये किसी भी organisation में security protocols को manage करते है | ये network और Internet security की विभिन्न रणनीतियाँ (strategies) बनाते है और organisation में data security के उच्च मापदंड बनाये रखने के लिए IT professionals की टीम को manage करते है साथ ही समय समय पर organisation की security policies को reviews करना जिससे नये cyber attacks / cyber treats से बचने के उपाय खोजे जा सके |

Average salary of a cyber security manager : cyber security manager का औसत वेतन लगभग 12  lakh रूपए वार्षिक होता है | ये नौकरी देने वाली company और degree / experience पर निर्भर करता है

Chief Information Security Officer (CISO) :

ये किसी भी organisation में senior-level executive होता है जो किसी भी organization में business’s vision, operations और technologies को ध्यान में रखते हुए organisation के cyber security plan  पर ध्यान देता है | Chief Information Security Officer (CISO) पर पूरी organisation की cyber security का दायित्व होता है |

Salary of Chief Information Security Officer (CISO) (in big companies )

Chief Information Security Officer (CISO) का वेतन 1- 2 crore वार्षिक या उससे भी अधिक हो सकता है | ये नौकरी देने वाली company पर निर्भर करता है |

top cyber security companies in india

1. Cyberops Infosec LLP   

2. Hicube Infosec Private Limited 

3. MindSam Solutions LLP 

4. Cyberops Lab 

5. Alten Calsoft Labs 

6. eSec Forte Technologies 

7. Skylark Information Technologies 

8. AVG India 

9. NetrikaConsulting & Investigation

10. Valency Networks 

top cyber security companies in world 

1. Fortinet 

2. KnowBe4

3. Cisco

4. Splunk

5. Microsoft

6. IBM

7. Sophos

8. Palo Alto Networks

9. McAfee

10. Broadcom

Remark : cyber security एक बड़ा विषय है और इसमें जितना बताया जाये कम है लेकिन फिर भी यदि आप कुछ specific जानना चाहते है तो comment box में comment करके पूछ सकते है |

Also Read : computer network-TYPES OF NETWORK-LAN MAN WAN- A2Z

3 thoughts on “Cyber Security in hindi || cyber security kya hai A 2 Z”

  1. आपने बहुत ही बढ़िया पोस्ट शेयर की है, धन्यवाद

  2. kafi acha post apne likha hai.
    cyber security ke bare me jisse kafi kuch sikhne ko mila.
    Thanks.

  3. mai hindu मैंहिंदू

    thanks a lot friend ,

    sorry for replying too late .

    time sabki life me kam ho gaya hai , aap samajh sakte hain

    meri ek aur site h … scrubindia.com

    time mile to dekhiyega

Leave a Comment

Scroll to Top