Shadow

Saturn Transit 2022: 12 जुलाई को वक्री अवस्था में शनि मकर राशि में-किसको लाभ और किसको हानि

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

Saturn Transit 2022: 12 जुलाई को वक्री अवस्था में शनि मकर राशि में-किसको लाभ और किसको हानि

Saturn Transit 2022: मित्रों 12 जुलाई को वक्री अवस्था में शनि मकर राशि में आ रहे है , शनिदेव के मकर राशि में आने पर किसको लाभ और किसको हानि  होगी ये विस्तार से जानने के लिए आइये पढ़ते है ये पोस्ट – हम सब सभी ग्रहों में सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह शनि माने गए इस कारण से एक राशि में इनका प्रभाव लंबे समय तक रहता है। शनि प्रति ढाई वर्ष में एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में जाते हैं। इस प्रकार किसी एक राशि में पुनः आने के लिए लगभग 30 वर्षों का समय लगता है।

शनि अपने गोचर में कभी कभी वक्री हो जाते हैं यानि उल्टी चाल चलने लगते हैं , एक वर्ष में एक बार ये स्थिति अवश्य बनती है।

हम सब जानते हैं कि 29 अप्रैल को शनि मकर राशि से निकलकर कुंभ में आये थे और उसके बाद 5 जून को वक्री हो गए और अब 12 जुलाई को लौटकर वक्री अवस्था में शनि मकर राशि में प्रवेश करेंगे ।

23 अक्टूबर तक शनि वक्री गति से ही चलेंगे और उसके बाद मार्गी होकर 7 जनवरी 2023 को कुंभ राशि में पुन: आ जायेंगे ।

12 जुलाई को वक्री अवस्था में शनि मकर राशि में आयेंगे तो -किसको लाभ और किसको हानि होगी  Saturn Transit

आइये जानते हैं

Saturn Transit 2022 12 जुलाई को वक्री अवस्था में शनि मकर राशि में-किसको लाभ और किसको हानि

Saturn Transit 2022-शनि मकर राशि में आयेंगे तो किस राशि को लाभ होगा

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि वालों को नौकरी में मिलेंगे बेहतर अवसर,शनि के मकर राशि में आने से वृश्चिक राशि वालों की समस्याएं कुछ कम हो सकती हैं। माँ के स्वास्थ्य और अपने खानपान पर ध्यान दें , शत्रु पराजित होंगे किन्तु मंगलवार और संध्याकाळ किसी से बहस करने से बचे ,

आपमें उर्जा है लेकिन उसका दुरूपयोग न करें , आपके रुके काम अचानक ही बनेंगे

धनु राशि  

धनु राशि  वालों को मिलेगा मान-सम्मानधनु राशि वालों को शनि के राशि परिवर्तन से शुभ फल मिल सकते हैं। अपने पराक्रम से आपको अपने कामों में सफलता मिल सकती है। सामाजिक कार्यों से चलते मान-सम्मान भी मिलेगा। पिता से संबंध अच्छे रखने से सभी क्षेत्रों में लाभ और यश की प्राप्ति होगी ,

मीन राशि  

मीन राशिवालों को पैतृक संपत्ति से होगा लाभमीन राशि वाले लोगों के लिए शनि का मकर राशि में जाना शुभ रहेगा। इनका व्यय कम होगा , दूर स्थान से लाभ होगा , अच्छी शिक्षा में प्राप्ति के योग हैं , अपने व्यक्तित्व पर ध्यान दें , ससुराल से अच्छे संबंध बन सकते हैं

Saturn Transit 2022-शनि मकर राशि में आयेंगे तो किस राशि को हानि होगी

वृषभ राशि  

वृषभ राशि वालो के लिए शनि दशमेश हैं इसलिए इन्हें अपने काम पर ध्यान देना चाहिए। काम  पूरी निष्ठां से करना होगा। किसी भी प्रकार का अनुचित कार्य न करें अन्यथा किसी परेशानी में फंस सकते हैं। कठिनाईयां आ सकती हैं।

अपने पिता का सम्मान करें और उनका आशीर्वाद लें। सफलता प्राप्त करने के लिए आपको संघर्ष करना होगा। किसी भी नए निवेश के लिए यह शुभ समय नहीं है।

मिथुन राशि

अनायास आपके काम बिगड़ सकते हैं और बनते कामों में कुछ समस्याओं का अनुभव हो सकता है, अपने अराध्य का ध्यान और अराधना करें, सभी काम में पहले से अधिक परिश्रम करना होगा। नैतिकता और निष्ठा से काम करने से मिलेगी सफलता।

आपके सम्मान को भी ठेस पहुँच सकती है , सूर्य को जल और पिता को सम्मान दें ।

मकर राशि

परिवार में वाद विवाद हो सकता है , किसी को धन उधार न दें अन्यथा धन वापस पाना कठिन हो जायेगा। किसी से बात करते समय सोच विचार के बोले , इस समय वाणी कटु होने की संभावना बन रही है

माँ के स्वास्थ्य का धयान रखे और ससुराल से किसी भी प्रकार के वाद विवाद से बचे

कुंभ राशि

कहीं दूर जाने की इच्छा हो सकती है अथवा भोग में लिप्त हो सकते हैं जिससे स्वास्थ्य आपको अनायास ही स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। अपने पार्टनर से संबंध ठीक रखने का प्रयास करें , छोटे भाई बहनों से संबंध खराब हो सकते हैं .

 

ये भी पढ़े : 

 

Yogini Ekadashi 2022 Date:योगिनी एकादशी 2022: शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, महत्व, कथा और मंत्रNirjala Ekadashi Vrat 2022 बिना जल का व्रत निर्जला एकादशी कब है, महत्व Devshayani Ekadashi 2022: देवशयनी एकादशी कब है

 

ये भी पढ़े : Devshayani Ekadashi 2022: देवशयनी एकादशी कब है? जानें तिथि,महत्व और शुभ मुहूर्त

स्त्री की कुंडली में शुक्र का महत्व Strong & Weak Venus in female horoscope

 

ये भी पढ़े : स्त्री की कुंडली में गुरु 12 houses of Jupiter in females horoscope

 

सरल भाषा में computer सीखें : click here 

 

निष्कर्ष :

साथियों हमें आशा है कि आपको ये पोस्ट  ” 12 जुलाई को वक्री अवस्था में शनि मकर राशि में-किसको लाभ और किसको हानि Saturn Transit 2022 ” पसंद आई होगी , यदि हाँ तो इसे अपने जानने वालों में share करें। , कुंडली विश्लेषण के लिए हमारे WhatsApp number 8533087800 पर संपर्क कर सकते हैं

अब यदि कोई ग्रह ख़राब फल दे रहा हो , कुपित हो या निर्बल हो तो उस ग्रह के मंत्रों का जाप , रत्न आदि धारण करने चाहिए ,

इसके साथ ही आप ग्रह शांति जाप ,पूजा , रत्न  परामर्श और रत्न खरीदने के लिए अथवा कुंडली के विभिन्न दोषों जैसे मंगली दोष , पित्रदोष आदि की पूजा और निवारण उपाय जानने के लिए भी संपर्क कर सकते हैं

अपना ज्योतिषीय ज्ञान वर्धन के लिए हमारे facebook ज्योतिष ग्रुप के साथ जुड़े , नीचे दिए link पर click करें

श्री गणेश ज्योतिष समाधान 

ये भी पढ़े : पुरुष और स्त्री की कुंडली में अवैध संबंध के योग 21 extramarital affairs conditions

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

Leave a Reply

error: Content is protected !!