Table of Contents
हरतालिका तीज व्रत 2023 का दिन,मुहर्त,कथा,पूजन सामग्री,पूजा विधि:Hartalika Teej 2023 Date and Time
Hartalika Teej 2023 Date and Time
हरतालिका तीज व्रत 2023: हरतालिका तीज सावन के बाद भादो माह में आने वाला एक बड़ा पर्व है, पूर्वांचल की महिलाओं के लिए हरतालिका तीज व्रत का बड़ा ही महत्व है जिसमे भारतीय स्त्रियाँ अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर हर वर्ष हरतालिक तीज का व्रत रखा जाता है। यह पर्व यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश समेत उत्तर-पूर्वीय राज्यों में मनाया जाता है।
हम जानते हैं कि इस पर्व को मनाने वाली सभी महिलायें ये जानना चाहती हैं कि किस दिन मनाई जाएगी हरतालिका तीज व्रत 2023, तो मित्रों इस वर्ष हरतालिका तीज व्रत 18 सितंबर सोमवार को है ।
हरतालिका तीज पर भगवान शिव, माता पार्वती तथा भगवान गणेश की पूजा की जाती है। इस दिन स्त्रियाँ अत्यधिक कठिन व्रत भी रखती हैं जिसमे वो पूरे दिन जल भी नहीं ग्रहण करती है इस प्रकार हरतालिका तीज पर स्त्रियाँ निर्जला व्रत रहती हैं।
हरतालिका तीज व्रत 2023 कौन रख सकता है ?
हरतालिका तीज का व्रत विवाहित स्त्रियों के साथ साथ कुंवारी लड़कियां भी रखती है , जहां विवाहित स्त्रियाँ अपने अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं वहीं कुंवारी लड़कियां अच्छा जीवन साथी मिले इस कामना के साथ व्रत रखती हैं , इस वर्ष हरितालिका तीज 30 अगस्त दिन मंगलवार को मनायी जाएगी , हरितालिका तीज हरियाली तीज के बाद मनायी जाती है
इस दिन समान्यतः निर्जला व्रत रखा जाता है लेकिन अनेक महिलाएं फलहार व्रत भी रखती हैं। ऐसा माना जाता है कि हरतालिका तीज व्रत को रखने से वैवाहिक जीवन अच्छा होता है , पति पत्नी के संबंध अच्छे होते हैं ,जीवन के दुख दूर होते हैं और सुख की प्राप्ति होती है.
ये भी पढ़े : शनि देव ( shani dev ) तुला राशि में क्यों होते हैं उच्च के ? shani dev – saturn in libra A 2 Z
हरतालिका तीज व्रत में किसकी पूजा होती है
हरतालिका तीज के दिन भक्त भगवान शिव, माता पार्वती और श्री गणेश की पूजा करते हैं।
ऐसा कहा जाता है कि जो भक्त हरतालिका तीज व्रत रखते हैं उनकी मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण होती हैं। हरतालिका तीज व्रत को रखने वाली सुहागिन महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है वहीं कुंवारी कन्याओं को अच्छा जीवन साथी मिलता है।
हरतालिका तीज व्रत 2023 तिथि और मुहूर्त
(Hartalika Teej 2023 shubh muhurat)
भादो माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को पड़ने वाले इस पर्व हरतालिका तीज 2023 की तिथि और मुहूर्त इस प्रकार है
हरतालिका तीज 2023 तिथि आरंभ – 17 सितंबर 2023 सोमवार को प्रातः 11 बजकर 08 मिनट से
हरतालिका तीज 2023 तिथि समापन – 18 सितंबर 2023 मंगलवार को दोपहर 12 बजकर 39 मिनट तक
हरतालिका तीज 2023 डेट ( उदयातिथि के नियम से ) : 18 सितंबर 2023 मंगलवार को है तो इस सर्वव्यापक नियम को मानते हुए आप भी हरतालिका तीज 18 सितंबर 2023 मंगलवार को हरतालिका तीज 2023 मना सकते हैं ।
ये भी पढ़ें : 9 ग्रहों का जीवन पर प्रभाव-ग्रहों के उपाय easy remedie
हरतालिका तीज व्रत 2023 का शुभ मुहूर्त
प्रात:काल हरतालिका पूजा मुहूर्त 18 सितंबर को सुबह 06 बजकर 07 मिनट से सुबह 08 बजकर 34 मिनट तक रहेगी। इस प्रकार 18 सितंबर को प्रातः 06.07 – 08.34 बजे के बाच हरतालिका तीज 2023 का शुभ मुहर्त है पूजन की की कुल अवधि 02 घंटे 27 मिनट की है।।
ये भी पढ़े : शिव चालीसा Shri Shiv Chalisa in Hindi & English easy 2 learn
ये भी पढ़े : अन्य देवी देवताओं की चालीसा hindi और english में
हरतालिका तीज व्रत कथा
(Hartalika Teej Vrat Katha)
हिंदू धर्म ग्रंथो के अनुसार माता पार्वती पर्वत राज हिमालय की पुत्री हैं, उन्हें गौरी, पार्वती, उमा आदि के नाम से जाना जाता है।
एक समय नारद जी ने पर्वत राज हिमालय से कहा कि भगवान विष्णु आपकी पुत्री पार्वती से विवाह करना चाहते हैं और दूसरी ओर भगवान विष्णु से जाकर कहा कि पर्वत राज हिमालय आपकी पुत्री पार्वती से विवाह करना चाहते हैं।
भगवान विष्णु माता पार्वती से विवाह करने के लिए हां कर देते हैं तब देव ऋषि नारद जी ने माता पार्वती से जाकर कह दिया कि भगवान विष्णु और आपका विवाह तय कर दिया गया है।
किन्तु माता पार्वती ऐसा नही चाहती थी वो तो मात्र भगवान शिव से ही विवाह करना चाहती थीं इसलिए वो दुखी हो गयी और एक निर्जन स्थान पर जा शिवलिंग का निर्माण कर भगवान शिव को पति रूप रूप मे प्राप्त करने के लिए 12 वर्ष तक अन्न और जल त्याग कर कठोर तपस्या करने लगीं।
तब एक दिन हस्त नक्षत्र में भाद्रपद शुक्ल तृतीया के दिन भगवान शिव माता पार्वती की तपस्या से प्रसन्न हुए और माता पार्वती को उनकी मनोकामना पूर्ण होने का वरदान दिया ।
तब से इस दिन को हरतालिका तीज के रूप मे मनाया जाता है , कहा जाता है कि हरतालिका तीज पर्व त्रेतायुग से मनाया जा रहा है।
हरतालिका तीज पर की जाने वाली पूजा और व्रत को श्रेष्ठ माना गया है, इस दिन विवाहित महिलाएं पति की लंबी आयु, संतान प्राप्ति और सुखी जीवन के लिए व्रत रखती हैं और भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अराधना करती हैं , पूरे दिन निर्जला रहकर व्रत को पूर्ण करती हैं।
ये भी पढे : 9 easy astrological remedies-घर से रोग दूर करने के उपाय
हरतालिका तीज व्रत का पारण कब करें ?
18 सितंबर 2023 दिन सोमवार को हरतालिका तीज व्रत रखा जाएगा इसलिए . वहीं इस हरतालिका तीज व्रत का पारण 19 सितंबर 2023 दिन मंगलवार को किया जाएगा। हरतालिका तीज का व्रत मे पूरे दिन निराहार और बिना जल के यानि बिन पानी के रखा जाता है।
हरतालिका तीज व्रत 2023 की पूजन सामग्री
(Hartalika Teej Pujan samagri )
हरतालिका तीज के दिन माता पार्वती ने महादेव को अपने पति के रूप में पाने के लिए यह व्रत किया था। इसलिए हरतालिका तीज में सुहाग की वस्तुओं का अत्यधिक महत्व है इसीलिए पूजन सामग्री में सिंदूर,कुमकुम, मेहंदी, काजल, चूड़ी, कंघी,बिंदी, बिछिया, महावर आदि को अवश्य लें ।
सूखा नारियल, शमी का पत्ता, केले का पत्ता, बेलपत्र, धतूरे का फल,गाय का घी, शहद, गुलाल, चंदन, मंजरी, कलावा ( मौली ) , इत्र, पांच फल, सुपारी, अक्षत, धूप, दीप, कपूर, गंगाजल,कलश, दूर्वा ( गणेश जी के लिए ) और जनेऊ आदि
हरतालिका तीज व्रत 2023 की पूजा विधि
(Hartalika Teej Puja Vidhi)
प्रातःकाल उठकर नित्यक्रम के बाद स्नानदी के पश्चात स्वच्छ वस्त्र पहन व्रत का संकल्प लें. संध्याकाल मे गणेश जी की आराधना के बाद सुहाग के समान ले लें और इसके साथ पूजा सामग्री रख लें और इससे माता पार्वती का श्रीगार करें।
इसके बाद भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करें , इसके बाद हरतालिका तीज की व्रत कथा कर लें और गणेश जी , शिव जी और माता पार्वती की आरती करें
हरतालिका तीज के नियम
(Hartalika Teej vrat niyam)
अनेक महिलाएं इस पूजन को करके 24 घंटे तक बिना अन्न और जल के हरतालिका तीज का व्रत रहती हैं और दूसरे दिन सूर्योदय के बाद प्रातःकाल व्रत खोलती है। किंतु यदि आप गर्भवती है अथवा रोगी है तो गणेश जी ,शिव जी और माता पार्वती से अनुमति ले व्रत खोल लें इस व्रत को कुंवारी लड़कियां और विवाहित महिलाएं दोनों ही कर सकती हैं
किन्तु जब भी आप इस व्रत को कर लेतीं है तो नियमानुसार जब तक आपके पति का जीवन है ,आपको पूरे जीवन ही ये व्रत रखना होगा ,इस व्रत को आप बीच में नहीं छोड़ सकती हैं.
हरतालिका तीज के दिन निर्जला व्रत किया जाता है. इस दिन अन्न, जल नही लेते हैं . बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं के लिए फलाहार कर सकती हैं
****************************************
सरल भाषा में computer सीखें : click here
****************************************
आप पढ़ रहे थे हरतालिका तीज व्रत 2023 का दिन,मुहर्त,कथा,पूजन सामग्री,पूजा विधि:Hartalika Teej 2023 Date and Time