वास्तु शास्त्र के अनुसार किस दिशा में कैसा चित्र लगाये, Important vastu rules

वास्तु शास्त्र के अनुसार किस दिशा में कैसा चित्र लगाये, 7 उपाय 4 सावधानियाँ Important vastu rules

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

वास्तु शास्त्र के अनुसार किस दिशा में कैसा चित्र लगाये, 7 उपाय 4 सावधानियाँ Important vastu rules

Important vastu rules : वास्तु शास्त्र के अनुसार किस दिशा में कैसा चित्र लगाये जिससे हमारे घर में पॉजिटिव ऊर्जा मिलती रही , आज हम सभी के लिए ये जानना बहुत अधिक आवश्यक है क्योंकि यदि गलत दिशा में गलत चित्र लगाने से हमारे घर की खुशियों दूर भी हो जाती हैं । आपका घर हो या फिर आपका कार्यालय आपको इसे सजाकर ही रखना चाहिए ।

अब इसके लिए आज हम बाजार में मिल रही तरह-तरह की चीजें खरीदकर ले आते हैं। जैसे दीवारों पर पेटिंग्स लगाते हैं , चित्र लगाते हैं । चित्रों और रंगों का हमारे मन पर और भाग्य पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए हमे अपने घर के शयन कक्ष, रसोईघर या अतिथि कक्ष में सकरात्मक चित्र ही लगा कर रखनी चाहिए , यदि नकरात्मक हैं तो उन्हे तत्काल हटा देना चाहिए ।

वास्तु शास्त्र के अनुसार किस दिशा में कैसा चित्र लगाये, Important vastu rules

 

Photo by Spacejoy on Unsplash

तो आइए जानते हैं की हमे किस दिशा मे कैसा चित्र लगाना चाहिए

वास्तु शास्त्र के अनुसार किस दिशा में कैसा चित्र लगाये

  1. वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर दिशा को कुबेर की दिशा कहा गया है , इस दिशा में विघनविनाशक ,बुद्धि प्रदाता श्री गणेश जी  और धन की देवी महालक्ष्मी का चित्र लगा सकते है , कुछ विद्वानों के अनुसार भगवान कुबेर का चित्र को घर के भीतर नहीं लगानी चाहिए क्योंकि ये धन के देवता होते हैं , लेकिन साथ ही यक्ष भी हैं लेकिन यदि धन की अत्यधिक कमी हो तो कुबेर का चित्र घर के उत्तर दिशा मे , दक्षिण दिशा की ओर देखते हुए लगानी चाहिए ।
  2. वास्तु शास्त्र के अनुसार, आप और आपके पार्टनर के बीच संबंध मजबूत करने के लिए राधा-कृष्ण की चित्र को बेडरूम में लगाया जाना शुभ माना जाता है, इससे आपसी समझ बढ़ती है और प्रेम संबंधों में मिठास आती है। इस बात का विशेष ध्यान रखें के ऐसी पेंटिंग बेडरूम की दक्षिण-पश्चिमी दीवार पर ही लगाएं ।
  3. वास्तु के अनुसार परिवार के सदस्यों की चित्र लगाने के लिए घर की उत्तर दिशा, पूर्व दिशा और उत्तर-पूर्व दिशा का ही प्रयोग करना चाहिए क्योंकि इस दिशा में परिवार के सदस्यों की चित्र लगाने से आपस में एक दूसरे के बीच प्रेम बढ़ता हैं।
  4. वास्तु के अनुसार, कुछ लोग अपने पूर्वजों की चित्रों को भी दीवार पर लगाना पसंद करते हैं। घर के मृत – स्वर्गीय सदस्यों की चित्र दक्षिण दिशा की दीवार में ही लगाएं।  ऐसे में घर में शांति रहेगी और पितृदोष नहीं लगेगा । कुछ लोग घरों में इन्हें पूजा रूम में भी लगा देते है, ऐसा कभी भी न करे।
  5. वास्तु के अनुसार, घर की पूर्व दिशा में सूर्योदय होने से इस दिशा में उगते हुए सूर्य का चित्र लगाएं , आप चाहे तो प्रभु श्री राम का चित्र भी लगा सकते हैं , इससे घर की सकारात्मक ऊर्जा , यश , प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है।
  6. पश्चिम दिशा की दीवारों पर पहाड़ों और चट्टानों के चित्र लगाने चाहिए क्योंकि इनके स्वामी शनि होते हैं जो पश्चिम दिशा के भी स्वामी होते हैं , ऐसा करने से हमारा मनोबल बढ़ता है। यदि ऐसी पेंटिंग्स पूर्वी दीवारों पर टांगी गईं हो तो हमारे भाग्य , अवसरों मे कमी आने लगती है ।
  7. यदि रसोईघर अग्निकोण में न हो तो बल्कि किसी दूसरी दिशा में बना है तो वहां पर यज्ञ करते हुए ऋषियों की चित्र लगाएं। इससे वास्तु दोष मिट जाएगा और धन आवागमन में रुकावट नहीं आएगी।

(आप पढ़ रहे हैं : वास्तु शास्त्र के अनुसार किस दिशा में कैसा चित्र लगाये, 7 उपाय 4 सावधानियाँ Important vastu rules )

घर के भीतर ऐसे चित्र कभी न लगाएं 

  1. भगवान के उग्र रुप या युद्ध करने वाली चित्रें अपनें घरों नहीं लगाना चाहिए. चूंकि, इससे घर में रहने वाले आपसी सदस्यों के बीच तालमेल की कमी होने के चलते टकराव की स्थिति पैदा हो जाती है।
  2. नकारात्मक चित्रों में महाभारत के युद्ध का चित्र,कांटेदार पौधों का चित्र, डूबती हुई नाव या जहाज, ताजमहल का चित्र, किसी की कब्र या समाधि का चित्र, फव्वारे और जंगली जानवरों के चित्र अपनें घरों नहीं लगाना चाहिए।
  3. कौआ, गरूड़, उल्लू, भालू, सियार, सूअर, बंदर, सर्प, गिद्ध, कबूतर, बाघ, आदि की चित्रें अपनें घरों नहीं लगाना चाहिए।।
  4. परिवार के मृत व्यक्तियों के चित्र , देवी और देवताओं के चित्रों के साथ अपनें घरों नहीं लगाना चाहिए।

(आप पढ़ रहे हैं : वास्तु शास्त्र के अनुसार किस दिशा में कैसा चित्र लगाये, 7 उपाय 4 सावधानियाँ Important vastu rules

ये भी पढे : वास्तु के 5 तत्व और उनकी दिशा 5 elements of Vaastu and their direction

Remark  :

साथियों हम आशा करते है कि ये पोस्ट “वास्तु शास्त्र के अनुसार किस दिशा में कैसा चित्र लगाये, 7 उपाय 4 सावधानियाँ Important vastu rules ”  आपको अच्छी लगी होगी , कुंडली विश्लेषण के लिए हमारे WhatsApp number 8533087800 पर संपर्क कर सकते हैं

अब यदि कोई ग्रह ख़राब फल दे रहा हो , कुपित हो या निर्बल हो तो उस ग्रह के मंत्रों का जाप , रत्न आदि धारण करने चाहिए ,

इसके साथ ही आप ग्रह शांति जाप ,पूजा , रत्न  परामर्श और रत्न खरीदने के लिए अथवा कुंडली के विभिन्न दोषों जैसे मंगली दोष , पित्रदोष आदि की पूजा और निवारण उपाय जानने के लिए भी संपर्क कर सकते हैं

अपना ज्योतिषीय ज्ञान वर्धन के लिए हमारे facebook ज्योतिष ग्रुप के साथ जुड़े , नीचे दिए link पर click करें

श्री गणेश ज्योतिष समाधान 

ये भी पढ़े : पुरुष और स्त्री की कुंडली में अवैध संबंध के योग 21 extramarital affairs conditions

ये भी पढे : कभी झूठे बर्तन धोये- sagar ratna success story of jayram banan zero 2 hero

ये भी पढ़े :ज्योतिष के अनुसार शिक्षा -9 ग्रहों के अनुसार शिक्षा (education in astrology – education as per planets)

**************

ये भी पढे :चंद्रमा की अन्य 8 ग्रहों से युति moon with different planets effects (chandrama ki anya grahon se yuti)

आप पढ़ रहे थे “

ये भी पढ़े :ज्योतिष के अनुसार शिक्षा -9 ग्रहों के अनुसार शिक्षा (education in astrology – education as per planets)

**************

ये भी पढे :चंद्रमा की अन्य 8 ग्रहों से युति moon with different planets effects (chandrama ki anya grahon se yuti)

आप पढ़ रहे थे “वास्तु शास्त्र के अनुसार किस दिशा में कैसा चित्र लगाये, 7 उपाय 4 सावधानियाँ Important vastu rules ”

Scrub India 

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...
Scroll to Top