Table of Contents
shani sadhesati: वर्ष 2023 में कौन सी राशियों पर होगी शनि की साढ़ेसाती shani ke upay
shani sadhesati : वर्ष 2023 के आरंभ में शनि 17 जनवरी 2023 को कुंभ राशि में गोचर करेंगे। कुंभ राशि शनि की स्वयं की राशि है। नए वर्ष में अनेक ग्रहों का राशि परिवर्तन भी होगा जैसे वर्ष 2023 में शनि, गुरु और राहु-केतु जैसे बड़े और प्रभावशाली ग्रहों का राशि परिवर्तन देखने को मिलेगा। जिसका प्रभाव हम सब के जीवन में पड़ेगा।
शनि मकर राशि से निकालकर कुंभ राशि में आते ही कुछ राशि वालों को शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी वहीं कुछ पर साढ़ेसाती आरंभ हो जाएगी।
17 जनवरी 2023 को जैसे ही शनि मकर से कुंभ राशि में आ जायेंगे, धनु राशि के लोगों को शनि की साढ़ेसाती से छुटकारा मिल जाएगा। वहीं तुला राशि और मिथुन राशि के लोगों की ढैय्या समाप्त हो जाएगी। कार्यो में सफलता मिलने लगेगी , भाग्य का अच्छा साथ प्राप्त होगा और समाज में मान-सम्मान और यश में वृद्धि होने लगेगी।
17 जनवरी 2023 को जैसे ही शनि कुंभ राशि में आयेंगे मीन राशि के व्यक्तिों पर शनि की साढ़ेसाता का पहला चरण आरंभ हो जायेगा। जबकि मकर और कुंभ राशि पर साढ़ेसाती इस वर्ष भी रहेगी।
shani sadhesati: shani ke upay
इन राशियों पर है अभी
शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या
शनि मकर राशि में विराजित हैं इसलिए धनु, मकर और कुंभ राशि के ऊपर शनि की साढ़ेसाती चल रही है और मिथुन व तुला राशि पर ढैय्या चल रही है ।
ज्योतिष अनुसार शनि को दु:ख के स्वामी माना गया है अत: शनि के शुभ होने पर व्यक्ति सुखी और अशुभ होने पर सदैव दु:खी व चिन्तित रहता है। शनि सभी ग्रहों में से सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह मान जाते हैं। यह एक से दूसरी राशि में स्थान परिवर्तन के लिए लगभग ढाई वर्षों का समय लेते हैं।
ज्योतिष में ग्रहों का राशि परिवर्तन बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। शुभ शनि अपनी साढ़ेसाती व ढैय्या में व्यक्ति को लाभ प्रदान करते हैं, वहीं अशुभ शनि अपनी साढ़ेसाती व ढैय्या में व्यक्ति को असहनीय कष्ट देते हैं। नवग्रहों में शनि को न्यायाधिपति माना गया है।
shani sadhesati: shani ke upay
शनि स्वभाव से क्रूर ग्रह हैं। जन्म कुंडली में जब ये किसी अशुभ भाव के स्वामी बनकर किसी शुभ भाव में स्थित होते हैं तब व्यक्ति के अशुभ फ़ल में अत्यधिक वृद्धि कर देते हैं। शनि मन्द गति से चलते वाले ग्रह हैं। शनि एक राशि में ढाई वर्ष तक रहते हैं।
शनि जिस राशि में स्थित होते हैं उसके साथ ही उस राशि से दूसरी और द्वादश राशि पर साढ़ेसाती का प्रभाव आ जाता है। जबकि शनि जिन राशियों से चतुर्थ व अष्टम भाव होते हैं उन राशिओ पर शनि की ढैय्या आरंभ हो जाती हैं।
आइये जानते हैं कि वर्ष 2023 में कौन सी राशि वाले व्यक्तिों पर शनि की साढ़ेसाती होगी रहेगी और किस राशि वाले व्यक्तिों पर शनि की ढैय्या आरंभ होगी –
वर्ष 2023 में कौन सी राशियों पर होगी शनि की साढ़ेसाती
वर्ष 2023 में मकर , कुंभ और मीन राशि वाले व्यक्ति वर्ष पर्यन्त शनि की साढ़ेसाती से प्रभावित रहेंगे। जिसमे मकर राशि वालों की उतरती साढ़ेसाती अर्थात पैरों पर साढ़ेसाती , कुंभ की हृदयस्थल पर और मीन राशि वालों की सिर की साढ़ेसाती रहेगी
जबकि वर्ष 2023 में कर्क और वृश्चिक राशि वाले व्यक्ति वर्ष पर्यन्त शनि की ढैय्या से प्रभावित रहेंगे।
शनि से बचने के उपाय Shani ke Upay
- प्रति शनिवार चींटियों को चीनी मिलकर आटा डालें।
- साढ़ेसाती व ढैय्या की अवधि में काले व नीले वस्त्र और फटे पुराने जूते चप्पल धारण ना करें । प्रतिदिन पीपल में जल चढ़ाएं।
- स्नान के जल में सौंफ़, खस, सुरमा व काले तिल डालकर स्नान करें।
- प्रति शनिवार ऊं प्रां प्रीं प्रौं स: शनये नम: का जाप करें।
- संभव हो तो प्रतिदिन दशरथकृत शनि स्तोत्र का पाठ करें।
- शनिवार के दिन निर्धनों को काले अथवा नीले कम्बल को दान करें।
- प्रति शनिवार छाया दान करें जिसमे एक लोहे की कटोरी में सरसों का तेल भरकर उसमें अपना मुख देखकर उस तेल को कटोरी सहित दान करें
- 7 शनिवार 7 बादाम शनि मन्दिर में चढ़ाएं। संभव हो तो शनिवार को किसी लंगर या हनुमान जी या माता के भण्डारे में कोयला दान करें।
- प्रति शनिवार सवा किलो काली मिर्च, कोयला, चमड़ा, लोहा काले, काले चने, सवा किलो उड़द, वस्त्र में लपेटकर दान करें।
- शनिवार के दिन लाल आसन बिछाकर, हनुमान जी की मूर्ती के सामने तेल का दीपक प्रज्वलित कर हनुमान चालिसा का 21 बार पाठ करने से शनि दंड से आंशिक मुक्ति मिलती है , पूर्णतः मुक्ति के लिए लंबे समय तक आपण आचरण सही रखे । (shani ki drishti)
shani sadhesati: shani ke upay
आइए जानते हैं :-
श्री शनिदेव के सिद्ध मन्त्र और आरती( 9 shanidev mantra & aarti)
निष्कर्ष :
साथियों हम आशा करते है कि ये पोस्ट “shani sadhesati: वर्ष 2023 में कौन सी राशियों पर होगी शनि की साढ़ेसाती ” आपको अच्छी लगी होगी ,
कुंडली विश्लेषण के लिए हमारे WhatsApp number 8533087800 पर संपर्क कर सकते हैं
अब यदि कोई ग्रह ख़राब फल दे रहा हो , कुपित हो या निर्बल हो तो उस ग्रह के मंत्रों का जाप , रत्न आदि धारण करने चाहिए ,
अपना ज्योतिषीय ज्ञान वर्धन के लिए हमारे facebook ज्योतिष ग्रुप के साथ जुड़े , नीचे दिए link पर click करें