ज्योतिष मे निर्धनता दूर करने के उपाय - jyotish me nirdhanta door karne ke upay

ज्योतिष मे निर्धनता दूर करने के उपाय – jyotish me nirdhanta door karne ke upay – सभी 12 राशियों के लिए उपाय

ज्योतिष मे निर्धनता दूर करने के उपाय – jyotish me nirdhanta door karne ke upay – सभी 12 राशियों के लिए उपाय

साथियों ज्योतिष में निर्धनता दूर करने के उपाय अनेक हैं जिनमें से कुछ उपाय आज हम अपनी इस पोस्ट में आपको बताएंगे । अनेक लोग ज्योतिष में निर्धनता दूर करने के उपाय अपना कर अपने जीवन को खुशहाल बना चुके हैं क्योंकि किसी भी व्यक्ति के जीवन में निर्धनता से बढ़कर कुछ भी बुरा नहीं हो सकता है और इसीलिए निर्धनता को जीवन का सबसे बड़ा अभिशाप माना गया है ।

निर्धन व्यक्ति को ना समाज में सम्मान मिलता है और ना ही उसकी बात का कोई महत्व होता है , यहां तक की सगे संबंधियों की दृष्टि में भी वह एक महत्वहीन व्यक्ति होता है और लोग उससे धीरे-धीरे दूर होने लगते हैं । इसीलिए आज हम आपको अपने जीवन में निर्धनता दूर करने के उपाय बता रहे हैं इन्हें अपना कर आप भी अपना जीवन सफल बना सकते हैं।

ज्योतिष मे निर्धनता दूर करने के उपाय - jyotish me nirdhanta door karne ke upay

Photo by Steve Mushero on Unsplash

ज्योतिष मे निर्धनता दूर करने के उपाय – jyotish me nirdhanta door karne ke upay

हनुमान जी कलियुग के साक्षात देवता हैं और अपने भक्तों के संकटों को पलभर में दूर कर देते हैं। आर्थिक स्थिति अच्छी हो जाती है। इसीलिए शास्त्रों में हनुमान जी की आराधना करना शुभ फलदायी माना जाता है। हनुमान जी की कृपा से दुख, क्लेश और सभी प्रकार के कष्टों का तत्काल समाधान हो जाता है।

यदि आप निर्धन हैं और आपको परिश्रम के बाद भी परिश्रम का उचित फल प्राप्त नहीं हो रहा है तो आप किसी भी मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाए और बजरंगबली को गुड़ चना का भोग लगाएं। मित्रों ऐसा करने से मंगल और शनि का दुष्प्रभाव दूर होने लगता है , इसके बाद वहां बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें और उसके बाद हनुमान जी की आरती करें अथवा आरती मे शामिल हों । संभव हो तो आरती के समय ही जाएँ ।

यदि आप कोई स्त्री है तो आप हनुमान जी को बेटा या भाई बनाकर उनकी पूजा-अर्चना करें। यदि आप ऐसा करती हैं तो हनुमान जी आपकी पूजा से जल्दी ही प्रसन्न हो सकते हैं। साथ ही हनुमान जी की पूजा से आपकी निर्धनी और दरिद्रता जल्दी ही दूर हो सकती है।

यदि आप भी पैसों की कमी से कष्ट मे हैं तो आप चाहें तो अपनी राशि के अनुसार नीचे दिए गये उपायों को अपना सकते हैं , इससे आपको अवश्य लाभ होगा

गोल यंत्र किसे कहते हैं गोल यंत्र के विभिन्न भाग क्या हैं different parts of the Gol Yantra

आइए जानते हैं

ज्योतिष मे निर्धनता दूर करने के उपाय राशि के अनुसार 

मेष राशि के लिए निर्धनता दूर करने के उपाय

मेष राशि के स्वामी मंगल देव हैं. ज्योतिष में इन्हें ग्रहों का सेनापति कहा गया है. इसलिए मेष राशि वालों को कभी भी तेल, काले वस्त्र, काली गाय, जूते-चप्पल, लोहा आदि का दान नहीं करना चाहिए. वहीं आर्थिक लाभ के लिए आप लाल वस्त्र, लाल फूल, तांबा, केसर और कस्तूरी का दान कर सकते हैं।

वृषभ राशि के लिए निर्धनता दूर करने के उपाय

वृषभ राशि वालों के स्वामी शुक्र देव हैं. इसलिए आप चांदी, सफेद वस्त्र, घी, तेल, काले वस्त्र और लोहा का दान कर सकते हैं. इन चीजों का दान करने से शुक्र देव की कृपा प्राप्त होगी और धनलाभ होगा. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि, आपको मूंगा,केसर, कस्तूरी, जमीन, लाल वस्त्र, लाल फूल, तांबा का दान करने से बचना चाहिए. इन चीजों का दान आपको दरिद्र बना सकता है।

मिथुन राशि के लिए निर्धनता दूर करने के उपाय

बुध ग्रह के स्वामित्व वाली राशि मिथुन को कांसा, हरी वस्तुएं, पैसे, पन्ना, शंख, फल आदि का दान समय-समय पर करते रहना चाहिए. इससे घर की सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. लेकिन आपको चावल,चीनी, चांदी, मोती, सफेद वस्त्र और घी का दान नहीं करना चाहिए.

कर्क राशि के लिए निर्धनता दूर करने के उपाय

कर्क राशि के स्वामी चंद्र हैं, जिसे मन और माता का कारक माना गया है. धन में वृद्धि के लिए आप सफेद-लाल वस्त्र, चांदी, घी, शंख, तांबा, केसर आदि का दान कर सकते हैं. लेकिन तेल, काले वस्त्र, काली गाय, लोहा, जूते, काले फूल आदि का दान करने से आपको बचना चाहिए।

सिंह राशि के लिए निर्धनता दूर करने के उपाय

सूर्य ग्रह के स्वामित्व वाली सिंह राशि के लोगों को घर, तांबा, केसर, मूगा, चांदी, दुधारू गाय, लाल-सफेद वस्त्र, सोना, घी, शंख, मोती का दान करना उत्तम होता है. वहीं सिंह राशि वाले तेल, काले वस्त्र व गाय, लोहा, जूते, काले फूल का दान करने से बचें।

कन्या राशि के लिए निर्धनता दूर करने के उपाय

मिथुन की तरह कन्या राशि के स्वामी भी बुध हैं. ऐसे में आपके लिए बुध से संबंधित चीजें जैसे कांसा, हरे वस्त्र, घी, पैसा, पन्ना, शंख, फल का दान करना श्रेष्ठ रहेगा. लेकिन चावल,चीनी, चांदी, मोती, सफेद वस्त्र का दान करने से बचना चाहिए.

तुलाराशि के लिए निर्धनता दूर करने के उपाय

तुला राशि वालों को चांदी, मोती, सफेद-काले वस्त्र, घी, सोना, तेल, लोहा का दान करना चाहिए. क्योंकि ये वस्तुएं तुला राशि के स्वामी शुक्र से संबंधित हैं और इसके दान से शुक्र मजबूत होते हैं. लेकिन भूलकर भी मूंगा, जमीन, लाल वस्त्र, तांबा का दान न करें. इन चीजों का दान आपके निर्धनता का कारण बन सकता है.

वृश्चिक राशि के लिए निर्धनता दूर करने के उपाय

मेष के बाद वृश्चिक मंगल के स्वामित्व वाली दूसरी राशि है. आपको किसी दूसरे व्यक्ति को काले तिल, शस्त्र, लोहा, तेल, काले वस्त्र, गाय, लोहा और काले फूल नहीं देने चाहिए. वहीं आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए आप तांबा, केसर ,लाल वस्त्र,आदि का दान कर सकते हैं.

धनु राशि के लिए निर्धनता दूर करने के उपाय

इस राशि के स्वामी देव गुरु बृहस्पति हैं. इसलिए गुरु ग्रह से संबंधित वस्तुओं जैसे पीली वस्तुएं, पुस्तक, भूमि, वस्त्र, तांबा, केसर और मूंगा का दान करना आपके लिए शुभ होगा. लेकिन काली गाय, काले तिल, लोहा, तेल, काले वस्त्र का दान करने से आपको बचना चाहिए.

मकर राशि के लिए निर्धनता दूर करने के उपाय

मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं. शनि की कृपा पाने और धन लाभ के लिए आपको तेल, तिल, नीले और काले वस्त्र, जूते-चप्पल ,ऊनी वस्त्र, लोहा आदि का दान करना चाहिए. लेकिन लाल वस्त्र, तांबा, केसर, सफेद वस्त्र, चांदी, घी, शंख का दान नहीं करना चाहिए.

कुंभ राशि के लिए निर्धनता दूर करने के उपाय

मकर की तरह आपको तेल, तिल, नीले और काले वस्त्र, ऊनी वस्त्र, लोहा, जूते-चप्पल आदि का दान करना चाहिए और लाल वस्त्र,  चांदी, घी,तांबा, केसर, सफेद वस्त्र,शंख का दान करने से बचना चाहिए.

मीन राशि के लिए निर्धनता दूर करने के उपाय

मीन राशि वाले धनलाभ के लिए इस राशि पीली रंग की चीजों, पुस्तक, शहद, भूमि, चंदन, केसर, मूंगा का दान करें. लेकिन काले तिल, शस्त्र, लोहा, तेल, काले वस्त्र, लोहा और जूते-चप्पलों का दान आपको निर्धन बना सकता है.

उच्च का ग्रह नीच का ग्रह exalted planet and debilitated planet

Remark :

साथियों हम आशा करते है कि ये पोस्ट “ज्योतिष मे निर्धनता दूर करने के उपाय – jyotish me nirdhanta door karne ke upay – सभी 12 राशियों के लिए उपाय  ” आपको अच्छी लगी होगी , आपकी अपनी वेबसाईट  maihindu.com मे कुछ और सुधार लाने के लिए आपके सुझाव सादर आमंत्रित है ।

कुंडली विश्लेषण के लिए हमारे WhatsApp number 8533087800 पर संपर्क कर सकते हैं

अब यदि कोई ग्रह ख़राब फल दे रहा हो , कुपित हो या निर्बल हो तो उस ग्रह के मंत्रों का जाप , रत्न आदि धारण करने चाहिए ,

इसके साथ ही आप ग्रह शांति जाप ,पूजा , रत्न  परामर्श और रत्न खरीदने के लिए अथवा कुंडली के विभिन्न दोषों जैसे मंगली दोष , पित्रदोष आदि की पूजा और निवारण उपाय जानने के लिए भी संपर्क कर सकते हैं

अपना ज्योतिषीय ज्ञान वर्धन के लिए हमारे facebook ज्योतिष ग्रुप के साथ जुड़े , नीचे दिए link पर click करें

श्री गणेश ज्योतिष समाधान 

***********

ये भी पढ़े : स्त्री की कुंडली में चंद्रमा का प्रभाव stri ki kundli me chandrama-13 moon effects in female horoscope

ये भी पढे : shani sadhesati: वर्ष 2023 में कौन सी राशियों पर होगी शनि की साढ़ेसाती shani ke upay 

ये भी पढे : कुंडली मे शनि का प्रभाव kundli me shani ke prabhav-12 effect of saturn in horoscope

ये भी पढे : कुंडली में शुभ योग: इन 7 योग में उत्पन्न व्यक्ति ,कीर्तिवान,यशस्वी तथा राजा के समान ऐश्वर्यवान होता है

ये भी पढ़े :ज्योतिष के अनुसार शिक्षा -9 ग्रहों के अनुसार शिक्षा (education in astrology – education as per planets)

ये भी पढे : मंगला गौरी स्तुति- Mangla Gauri Stuti in hindi मांगलिक दोष को दूर करने का उपाय

ये भी पढे : स्त्री की कुंडली में गुरु 12 houses of Jupiter in females horoscope

**************

ये भी पढ़ें : Kundli me Saptmesh: कुंडली में सप्तम भाव के स्वामी सप्तमेश की विभिन्न भावों मे स्थिति 7th lord in 12 different houses

ये भी पढे :सूर्य और हमारा स्वास्थ्य 9 facts of Sun for good healthy life

ये भी पढे :अस्त ग्रह किसे कहते है-ग्रह अस्त होने का फल 9 combust planets results various obstacles

ये भी पढे : शनि देव (shani dev) तुला मे उच्च क्यों?saturn postive & negative impact

ये भी पढे :12 राशियों के अनुसार बिजनेस में लाभ प्राप्ति के उपाय profit in business as per zodiac sign

ये भी पढे :निर्बल चंद्रमा के 21 सरल उपाय देंगे शांति ,सुख और समृद्धि chandrama ke upay for peace, happiness and prosperity

ये भी पढे :चंद्रमा की अन्य 8 ग्रहों से युति moon with different planets effects (chandrama ki anya grahon se yuti)विभि

आप पढ़ रहे थे ज्योतिष मे निर्धनता दूर करने के उपाय – jyotish me nirdhanta door karne ke upay – सभी 12 राशियों के लिए उपाय

Scrub India 

Scroll to Top