Table of Contents
श्री दुर्गा चालीसा पाठ – sri durga chalisa path in hindi
जो श्री दुर्गा चालीसा (durga chalisa) का पाठ नित्य करते है , उन्हें आध्यात्मिक, भौतिक सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति है और इसके साथ ही ग्रहीय कष्टों से भी मुक्ति मिलती है , विशेषकर बुध ग्रह यदि आपकी कुंडली में प्रतिकूल हों तो बुध ग्रह को अनुकूल करने के लिये प्रतिदिन दुर्गा चालीसा का पाठ और अच्छा पन्ना पहनना शीघ्र फलदायी होता है।
हमारे मन मस्तिष्क में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बनाए रखने के लिए प्रतिदिन श्री दुर्गा चालीसा (durga chalisa) का पाठ चमत्कारिक फल प्रदान करता है और साथ ही शत्रुओं को पराजित करने की क्षमता विकसित होती है।
श्री दुर्गा चालीसा (durga chalisa) का पाठ दुर्गा पूजा, नवरात्रि, नवरात्रे, नवदुर्गा, माता की चौकी, देवी जागरण, शुक्रवार , दुर्गा अष्टमी आदि शुभ अवसर पर पूरे संसार में पूरी सृद्धा के साथ किया जाता है ।
श्री दुर्गा चालीसा (durga chalisa)
नमो नमो दुर्गे सुख करनी ।
नमो नमो दुर्गे दुःख हरनी ॥
निरंकार है ज्योति तुम्हारी ।
तिहूँ लोक फैली उजियारी ॥
शशि ललाट मुख महाविशाला ।
नेत्र लाल भृकुटि विकराला ॥
रूप मातु को अधिक सुहावे ।
दरश करत जन अति सुख पावे ॥ ४
तुम संसार शक्ति लै कीना ।
पालन हेतु अन्न धन दीना ॥
अन्नपूर्णा हुई जग पाला ।
तुम ही आदि सुन्दरी बाला ॥
प्रलयकाल सब नाशन हारी ।
तुम गौरी शिवशंकर प्यारी ॥
शिव योगी तुम्हरे गुण गावें ।
ब्रह्मा विष्णु तुम्हें नित ध्यावें ॥ ८
रूप सरस्वती को तुम धारा ।
दे सुबुद्धि ऋषि मुनिन उबारा ॥
धरयो रूप नरसिंह को अम्बा ।
परगट भई फाड़कर खम्बा ॥
रक्षा करि प्रह्लाद बचायो ।
हिरण्याक्ष को स्वर्ग पठायो ॥
लक्ष्मी रूप धरो जग माहीं ।
श्री नारायण अंग समाहीं ॥ १२
क्षीरसिन्धु में करत विलासा ।
दयासिन्धु दीजै मन आसा ॥
हिंगलाज में तुम्हीं भवानी ।
महिमा अमित न जात बखानी ॥
मातंगी अरु धूमावति माता ।
भुवनेश्वरी बगला सुख दाता ॥
श्री भैरव तारा जग तारिणी ।
छिन्न भाल भव दुःख निवारिणी ॥ १६
केहरि वाहन सोह भवानी ।
लांगुर वीर चलत अगवानी ॥
कर में खप्पर खड्ग विराजै ।
जाको देख काल डर भाजै ॥
सोहै अस्त्र और त्रिशूला ।
जाते उठत शत्रु हिय शूला ॥
नगरकोट में तुम्हीं विराजत ।
तिहुँलोक में डंका बाजत ॥ २०
शुम्भ निशुम्भ दानव तुम मारे ।
रक्तबीज शंखन संहारे ॥
महिषासुर नृप अति अभिमानी ।
जेहि अघ भार मही अकुलानी ॥
रूप कराल कालिका धारा ।
सेन सहित तुम तिहि संहारा ॥
परी गाढ़ सन्तन पर जब जब ।
भई सहाय मातु तुम तब तब ॥ २४
अमरपुरी अरु बासव लोका ।
तब महिमा सब रहें अशोका ॥
ज्वाला में है ज्योति तुम्हारी ।
तुम्हें सदा पूजें नरनारी ॥
प्रेम भक्ति से जो यश गावें ।
दुःख दारिद्र निकट नहिं आवें ॥
ध्यावे तुम्हें जो नर मन लाई ।
जन्ममरण ताकौ छुटि जाई ॥ २८
जोगी सुर मुनि कहत पुकारी ।
योग न हो बिन शक्ति तुम्हारी ॥
शंकर आचारज तप कीनो ।
काम अरु क्रोध जीति सब लीनो ॥
निशिदिन ध्यान धरो शंकर को ।
काहु काल नहिं सुमिरो तुमको ॥
शक्ति रूप का मरम न पायो ।
शक्ति गई तब मन पछितायो ॥ ३२
शरणागत हुई कीर्ति बखानी ।
जय जय जय जगदम्ब भवानी ॥
भई प्रसन्न आदि जगदम्बा ।
दई शक्ति नहिं कीन विलम्बा ॥
मोको मातु कष्ट अति घेरो ।
तुम बिन कौन हरै दुःख मेरो ॥
आशा तृष्णा निपट सतावें ।
मोह मदादिक सब बिनशावें ॥ ३६
शत्रु नाश कीजै महारानी ।
सुमिरौं इकचित तुम्हें भवानी ॥
करो कृपा हे मातु दयाला ।
ऋद्धिसिद्धि दै करहु निहाला ॥
जब लगि जिऊँ दया फल पाऊँ ।
तुम्हरो यश मैं सदा सुनाऊँ ॥
श्री दुर्गा चालीसा जो कोई गावै ।
सब सुख भोग परमपद पावै ॥ ४०
देवीदास शरण निज जानी ।
कहु कृपा जगदम्ब भवानी ॥
॥दोहा॥
शरणागत रक्षा करे,
भक्त रहे नि:शंक ।
मैं आया तेरी शरण में,
मातु लिजिये अंक ॥
॥ इति श्री दुर्गा चालीसा ॥
॥इति श्री दुर्गा चालीसा सम्पूर्ण॥
sri durga chalisa
ये भी पढ़े :
श्री गणेश चालीसा Shri Ganesh Chalisa in hindi & english- easy 2 learn
Khatu Shyam Chalisa in hindi & english – खाटू श्याम चालीसा
Saraswati Chalisa in Hindi & English –श्री सरस्वती चालीसा
Ganga Chalisa in Hindi & English –श्री गंगा चालीसा
श्री ब्रह्मा चालीसा Shri Brahma Chalisa Lyrics in English & Hindi
श्री राधा चालीसा Shri Radha Chalisa Lyrics in English & Hindi
laxmi chalisa in hindi for prosperity & wealth श्री लक्ष्मी चालीसा का पाठ कर चमकाएँ अपना भाग्य
सूर्य चालीसा Surya chalisa in hindi & english- easy 2 learn
श्री विष्णु चालीसा Shri Vishnu Chalisa in Hindi & English easy 2 learn
शिव चालीसा Shri Shiv Chalisa in Hindi & English easy 2 learn
श्री शनि चालीसा Shri Shani Chalisa in hindi & english Complete & Easy to learn
बगलामुखी चालीसा- Baglamukhi Chalisa in Hindi & English Complete & Easy
श्री दुर्गा चालीसा पाठ – sri durga chalisa path in hindi
हनुमान चालीसा|| shree hanuman chalisa in hindi -instantly effective
****************************************
सरल भाषा में computer सीखें : click here
****************************************
ये भी पढ़े : Simsa Mata Mandir a 2 z Easy Guide||माता सिमसा मंदिर- जहाँ मिलती है संतान
ये भी पढ़े : know what not to do on Wednesday ?बुधवार के दिन क्या नही करना चाहिए ?