know what not to do on Wednesday ?बुधवार के दिन क्या नही करना चाहिए ?

know what not to do on Wednesday ?बुधवार के दिन क्या नही करना चाहिए ?

साथियों ये तो सभी ज्योतिष बताते है कि बुध को बलवान करने के लिए बुधवार के दिन ये करें किन्तु आज हम जानेंगे कि बुध को बलवान रखने के लिए बुधवार के दिन क्या नही करना चाहिए ?(know what not to do on Wednesday?)

बुध की लग्न और राशि और बुधवार का दिन सौम्य और चंचल मानी जाती है इसीलिए बुध की लग्न और राशि की प्रकृति चर होती है।

यदि आपकी कुंडली में बुध निर्बल हों तो बुध को बलवान करने के उपाय करें , कुंडली में बुध केंद्र या त्रिकोण के स्वामी हों और अच्छे भावों में बैठे हों तो बुध को बलवान करें

बुध को बलवान करने के लिए आप कुंडली दिखवा ( Experts से कुंडली दिखवाने के लिए 8533087800 पर संपर्क करें )  कर अच्छी quality का पन्ना पहन सकते हैं ।

बुधवार के दिन भगवान गणेश जी का पूजन अवश्य करें और इस पूजन में इस मंत्र का जाप अवश्य करें क्योंकि इस मंत्र के जाप से जीवन में कलेश और आने वाली विघ्न बाधाएं धीरे धीरे दूर होने लगती हैं:-  “ गणेश मंत्र दुर्वा करान्सह रितान मृतन्मंगल प्रदान। आनी तांस्तव पूजार्थ गृहाण परमेश्वर।। “

बुधवार का दिन गणेश जी का होता है अतः गणेश जी का विधि विधान से पूजन कर गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें (लाल किताब अनुसार आप बुध को बलवान करने के लिए बुधवार के दिन दुर्गा माता का पूजन भी कर सकते है।)

ये भी पढ़े :  कर्ज कैसे उतारें How to get rid of debt a2z by Rin Mochan Mangal stotra |ऋणमोचक मंगल स्तोत्र

अनेक लोगों के मन में ये प्रश्न होता है की बुधवार के दिन क्या नही करना चाहिए ?

What not to do on Wednesdayबुधवार के दिन क्या नही करना चाहिए

image source : wikipedia

तो आइये maihindu.com आपको बताता है कि

know what not to do on Wednesday? बुधवार के दिन क्या नही करना चाहिए ?

बुधवार का दिन बुध देव का है यदि हमारी कुंडली में वो बलवान हुए तो

  1. हम प्रसन्न रहते है ,
  2. किसी भी संकट का पल भर में हल निकाल लेते हैं
  3. हमारी planning अच्छी होती है
  4. हममें तत्काल निर्णय लेने की क्षमता होती है
  5. हम सफल व्यवसायी होतें हैं

किंतु कुंडली में यदि बुध निर्बल हुए तो हमें नीचे दिए गये कार्य तो बिलकुल ही नही करने चाहिए क्योंकि इससे बुध और निर्बल हो जायेंगे जिसके फलस्वरूप जीवन में अधिक दुःख,अधिक संकट आ सकते हैं, तो यदि बुध को करना चाहते हो बलवान तो बुधवार के दिन बिलकुल भी न करें ये

know what not to do on Wednesday? ये कार्य न करें :

  1. बुधवार के दिन कोई फूलों से लदी हुई बेल न उखाड़े।
  2. बुधवार के दिन किसी बकरी को न मारें।
  3. बुधवार के दिन धन का लेन-देन नहीं करना चाहिए।
  4. बुधवार के दिन ईशान कोण वाली दिशा में दिशाशूल रहता है अतः उत्तर, पश्‍चिम और ईशान में यात्रा न करें। यात्रा बहुत ही आवश्यक हो तो धनिया खाकर ही घर से निकलें।
  5. बुधवार के दिन लड़की की माता को अपना सिर नहीं धोना चाहिए, ऐसा करने से लड़की का स्वास्थ्य बिगड़ता है या उसके सामने कोई नया संकट /कष्ट आ सकता है।
  6. बुधवार के दिन किसी के देने पर या स्वंम खरीद कर पान न खाएं नही तो आपको पैसों की कमी का सामना करना पड़ सकता है।
  7. बुधवार के दिन दूध की खीर या दूध से खोवा बनाने का कार्य कदापि न करें और नाही ऐसी कोई मिठाई बनायें जिसमे दूध जलने की संभावना हो ।
  8. बुधवार के दिन किसी किन्नर ,अपनी बहन या बुआ या छोटी कन्याओं से बहस न करें और नाहीं उनका अपमान करें।
  9. बुधवार के दिन नये कपड़े,टूथ ब्रश,कंघा,जूते,सुगंध बिलकुल न खरीदें ।
  10. बुधवार के दिन किसी को झूठा वचन बिलकुल भी न दें ।

यहाँ बताने को बहुत कुछ है लेकिन सभी व्यक्तियों को अपनी कुंडली दिखवा कर ही उपाय करने चाहिए क्योंकि सभी स्थितियों में पन्ना पहनकर आप बुध देव की प्रसन्नता नही प्राप्त कर सकते हैं जैसे बुध यदि शत्रु हुए तो अन्य उपाय अपनाने होंगे ।

ये भी पढ़े : कुंडली में मकान के योग || मेरा घर कब बनेगा

Remark : यदि आप हमसे कुंडली दिखवाना चाहते हैं या कुंडली में किसी दोष जैसे :- पितृ दोष , कालसर्प योग , मंगली दोष , विवाह में विलंब , गुरु राहू चांडाल योग इतियादी के विषय में जानना चाहते है या इनका पूजन करना चाहते है तो  पं  लोकेन्द्र पाठक से 8533087800 पर संपर्क कर सकते हैं  ।

ये भी पढ़े : श्री दुर्गा चालीसा – sri durga chalisa path in hindi 

Leave a Comment

Scroll to Top