Table of Contents
what is multimedia in hindi || multimedia in hindi
multimedia क्या है? multimedia क्या और कैसे काम करता है ?
multimedia, 2 words से मिलकर बना है, multi और media
यानि जब कोई system किसी data या information को present( प्रस्तुत) करने में 2 या 2 से अधिक media का प्रयोग करता है तो ऐसे system को multimedia कहते है|
( media = वो माध्यम जिसके द्वारा हम कोई communication कर रहे है| )
Multimedia definition
If a system uses 2 or more than 2 media to present any data or information then this type of system is known as multimedia
वैसे Multimedia की अनेक definition है|
multimedia में data या information के presentation में अनेक प्रकार के media, use किये जाते है जैसे :-
Different types of media used in multimedia
- Text
- Audio
- Visual
- Graphics
- Animation (2D / 3D)
- Video
- Laser Lights
Types of Multimedia || Multimedia Examples || Elements of Multimedia
multimedia के अनेक elements है| इन्हें अपनी need के अनुसार हम use कर सकते | multimedia के कुछ प्रमुख elements इस प्रकार है :-
Text :-
ये hindi,english या किसी भी अन्य भाषा में,किसी भी विषय पर लिखा हुआ,कैसा भी लेख हो सकता है| ये Alphanumeric भी हो सकता है जिसमे Alphabet के साथ Numerics को use किया गया हो| ये मात्र Alphabets या मात्र Numbers हो सकते है| या ये symbols ( चिन्ह) भी हो सकते है|
Audio :-
ये किसी भी जीव जंतु जिसमे मनुष्य भी आते है की आवाज हो सकती है या किसी वस्तु की ध्वनि हो सकती है| ये प्राकृतिक घटनाओ जैसे बारिश, आंधी या तीव्र वायु वेग ( तेज हवाओ) की आवाज या किसी वाद्ययंत्र या किसी अन्य मशीन की ध्वनि भी हो सकती है|
Visual :-
ये किसी व्यक्ति,वस्तु या स्थान की picture ( pic) हो सकती है|
Graphics :-
ये किसी व्यक्ति या मशीन के द्वारा बनाया हुआ काल्पनिक चित्र ( picture-pic) हो सकती है | graphics का multimedia का main component है, जिसे बनाने के लिए अनेक प्रकार के software का प्रयोग किया जाता है|
Animation :-
ये वास्तविक (real) या मशीन निर्मित picture का एक ऐसा set है जिसके साथ अधिकतर sounds का प्रयोग किया जाता है| इसमें प्रयोग की गयी pictures एक order ( sequence ) में दिखाई देती हैं और उनके साथ sounds भी चलती रहती है| ये देखने में वास्तविक videos जैसे ही लगते है|
Video :-
ये किसी camera या mobile camera, या pen, button इतियादी में लगाये गये cameras से record किये गये वास्तविक (real) picture का एक ऐसा set है, जिसके साथ अधिकतर sounds का प्रयोग किया जाता है| इसमें प्रयोग की गयी pictures एक order ( sequence ) में दिखाई देती हैं और उनके साथ sounds भी चलती रहती है| video और animation में difference ये होता है की video में किसी instance की real picture होती है और screen पर प्रति सेकंड fixed number of pictures ( जैसे 25 से 30 frame per second ) display होती है | वहीं animation में fixed number of picture की boundation नही होती है |
Laser Lights :-
आज के समय में सभी बड़े स्तर के आयोजनों में laser lights को use किया जा रहा है| laser lights आज के समय में मनोरंजन का प्रभावी माध्यम है। single और multicolor, laser lights अलग अलग प्रकार की images और designing pattern बना देती है जिससे कोई भी कार्यक्रम आकर्षक बन जाता है | laser lights से आग,धुआं, कोहरे और पानी जैसे दृश्य उत्पन्न हो जाते है| आज अनेक देश अपने ऐतहासिक इमारतों में भी रात के समय laser lights program करवाते है|
Example of Some Multimedia Programme
multimedia programs अनेक प्रकार के होते है जैसे :-
- youtube पर कोई video देखना,
- किसी car / cab से कही जाते समय driving में navigational device की help से distance और direction देखना जानना|
- television पर कोई फ़िल्म या news देखना |
- किसी program में laser light show देखना|
- classroom में projector से पढाई करना|
- किसी building या road पर लगे digital signboard पर display हो रहा कोई advertisement
Example of Some Multimedia devices
जैसे जैसे technology advance हो रही है वैसे वैसे आज अनेक प्रकार के multimedia devices आ रही है जैसे :
List of input multimedia devices
- Web cams
- MIDI-enabled devices
- Digital cameras and camcorders
- Mice, trackballs, joy sticks
List of Output multimedia devices
- Monitors for text and graphics (still and motion)
- Digital Signboard (ex. Electronic Advertisement
- Speakers and midi interfaces for sound
- Projectors used in Classroom, Cinema hall etc
Uses of Multimedia || Multimedia applications || Applications of Multimedia
आइए अब उन विभिन्न क्षेत्रों को देखें जहाँ Multimedia लागू किया सकता है।
Video / Audio Conferencing
Video / Audio Conferencing की सहायता से हम अपने लिए या अपने कार्यस्थल पर meeting कर सकते हैं। आज के समय अनेक लोग सगे संबंधियों से भी Conferencing call से एक साथ ही बात कर लेते है|
E-Commerce Shopping
घर बैठे ही अपनी पसंद की वस्तु online देखना और खरीदना
Driving Assistence Software
driving करते समय google या दूसरे software से map assisstance लेना |
e-learning :-
website या apps से कहीं दूर बैठे पढाई करना | इसमें e-books download करके पढना नही आता है|
Games :-
Television/ Computer/ Mobile phones पर games खेलना|
Online Examination
अपने घर से या किसी निर्धारित स्थान से webcam और computer/laptop की help से examination देना
CCTV camera supervision :-
कहीं दूर बैठे अपने घर या कार्यालय की निगरानी करना
Remote Assistance :-
घर या कार्यालय में ,कही दूर बैठे Technical expert से अपने product की trouble shooting कराना |
List of Multimedia Software :-
आज के समय अनेक प्रकार के multimedia software प्रयोग किये जा रहे है | हम इनका selection कैसे करे ये इस बात पर निर्भर होता है कि हम किस प्रकार के कार्य में उसका प्रयोग कर रहे है| जैसे Photo Studio,Games, DJ Music,Laser light etc के लिए अलग अलग प्रकार के software use किये जाते है |
- Picasa
- Inkspace Windows.
- Moviemaker.
- K-lite Codec Pack
- Media Monkey.
- VLC Player.
- Windows Media Player
- Adobe Photoshop.
- Inkspace Mac.
………………………………………
Also Read : types of computers,Supercomputer,Mainframe,Mini Computer..
Also Read : Cyber Security in hindi || cyber security kya hai
****************************
Also Read : multimedia in English A 2 Z