साढ़ेसाती क्या होती है अभी किन राशियों पर साढ़ेसाती चल रही है Sade Sati effects in 2025

साढ़ेसाती क्या होती है ? अभी किन राशियों पर साढ़ेसाती चल रही है Sade Sati effects in 2025

साढ़ेसाती क्या होती है ? अभी किन राशियों पर साढ़ेसाती चल रही है Sade Sati effects in 2025

Sade Sati effects : मित्रों आज के समय में साढ़ेसाती क्या होती है , अभी किन राशियों पर साढ़ेसाती चल रही है , साढ़ेसाती का क्या प्रभाव होता है ऐसी बातें हम सभी के मन मस्तिष्क में आती रहती हैं , ऐसा इसलिए होता है कि हम सभी अपने जीवन में विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना कर रहे होते हैं और हम नहीं चाहते हैं कि किसी ग्रह विशेष के कारण हमारी समस्याओं में वृद्धि हो तो ऐसे में यह जानना बहुत आवश्यक है कि साढ़ेसाती क्या होती है या अभी किन राशियों पर साढ़ेसाती चल रही है

साथियों चंद्रमा के द्वारा हमें मानसिक ऊर्जा प्राप्त होती है , जब कभी चंद्रमा शनिदेव से प्रभावित हो जाते हैं तो ऐसी अवस्था को साढ़ेसाती या ढैया कहते हैं जब भी चंद्रमा जिस राशि में हों उस राशि से एक राशि पहले शनि देव आ जाते हैं तो साढ़ेसाती आरंभ हो जाती है और जब चंद्रमा की राशि से एक राशि बाद वाली राशि से शनि देव निकल कर चले जाते हैं तो साढ़ेसाती समाप्त हो जाती है. 

साढ़ेसाती क्या होती है अभी किन राशियों पर साढ़ेसाती चल रही है Sade Sati effects in 2025

साढ़ेसाती क्या होती है

इसको सरल भाषा में हम ऐसे समझ सकते हैं कि यदि किसी व्यक्ति की वृषभ राशि हो तो जब शनि देव मेष राशि में आ जाएंगे तो साढ़ेसाती वृषभ राशि वालों की आरंभ हो जाएगी और जब शनि कर्क राशि में चले जाएंगे तो साढ़ेसाती वृषभ राशि वालों की समाप्त हो जाएगी यानी चंद्रमा जिस राशि में बैठे हैं उसे राशि से एक राशि पहले वाली राशि में शनि देव के ढाई वर्ष , चंद्रमा जिस राशि में बैठे हैं उसके ढाई वर्ष और चंद्रमा की बाद वाली राशि के ढाई वर्ष तीनों को जोड़ के जो योग आता है वह  7वर्ष 6 माह आता है और यही शनि देव की साढ़ेसाती होती है 

अभी किन राशियों पर साढ़ेसाती चल रही है Sade Sati effects in 2025

मेष राशि पर साढ़ेसाती आरंभ हो चुकी है , मीन राशि पर साढ़ेसाती मध्य चरण में है और कुंभ राशि पर साढ़ेसाती अंतिम चरण पर है , साढ़ेसाती हम पर है या नहीं है यह कोई भी जान सकता है इसके लिए आपको बस इतना ध्यान रखना है कि आपकी राशि क्या है हमारी राशि वह राशि होती है जिस राशि में चंद्रमा हमारी कुंडली में विराजमान होते हैं ,

हमारी कुंडली में चंद्रमा से एक राशि पहले जब शनिदेव आ जाते हैं तो हमारी साढ़ेसाती आरंभ हो जाती है, मान के चलिए कि आपकी राशि मेष राशि है तो जब मेष राशि से एक राशि पहले यानी मीन राशि पर शनि देव आएंगे तो मेष राशि वालों की साढ़ेसाती आरंभ हो जाएगी जब शनि देव मीन राशि से निकलकर मेष राशि में आ जाएंगे तब वृषभ राशि के लोगों की साढ़ेसाती आरंभ हो जाएगी , मेष राशि के लोगों पर साढ़ेसाती के ढाई वर्ष बीत चुके होंगे , मीन राशि के लोगों पर साढ़ेसाती के 5 वर्ष बीत चुके होंगे और कुंभ राशि के लोगों पर साढ़ेसाती के 7वर्ष 6 माह बीत चुके होंगे

इस प्रकार कुंभ राशि के लोगों की साढ़ेसाती समाप्त हो जाएगी मीन राशि के लोगों की साढ़ेसाती समाप्त होने में ढाई वर्ष बचेंगे , मेष राशि के लोगों की साढ़ेसाती समाप्त होने में 5 वर्ष शेष रहेंगे और वृषभ राशि के लोगों की चुकी साढ़ेसाती आरंभ होगी, इसलिए वृषभ राशि के लोगों को 7वर्ष 6 माह साढ़ेसाती के प्रभाव सामना करना पड़ेगा ,

इसे आप इस प्रकार समझ लीजिए कि शनि देव जिस राशि में बैठे होते हैं , उस राशि से एक राशि पहले और एक राशि बाद के लोगों को अपनी साढ़ेसाती से प्रभावित करते हैं

Remark :

साथियों हम आशा करते है कि ये पोस्ट “साढ़ेसाती क्या होती है ? अभी किन राशियों पर साढ़ेसाती चल रही है Sade Sati effects in 2025” आपको अच्छी लगी होगी , आपकी अपनी वेबसाईट  maihindu.com मे कुछ और सुधार लाने के लिए आपके सुझाव सादर आमंत्रित है ।

कुंडली विश्लेषण के लिए हमारे WhatsApp number 8533087800 पर संपर्क कर सकते हैं

अपना ज्योतिषीय ज्ञान वर्धन के लिए हमारे facebook ज्योतिष ग्रुप के साथ जुड़े , नीचे दिए link पर click करें

श्री गणेश ज्योतिष समाधान 

***********

ये भी पढे :सूर्य और हमारा स्वास्थ्य 9 facts of Sun for good healthy life

ये भी पढे :अस्त ग्रह किसे कहते है-ग्रह अस्त होने का फल 9 combust planets results various obstacles

ये भी पढे : शनि देव (shani dev) तुला मे उच्च क्यों?saturn postive & negative impact

ये भी पढे :12 राशियों के अनुसार बिजनेस में लाभ प्राप्ति के उपाय profit in business as per zodiac sign

scrub India

error: Content is protected !!
Scroll to Top