Shadow

computer software notes in hindi-1,easy & simple explanation

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

computer software notes in hindi-1,easy & simple explanation

computer software notes in hindi -साथियों जिस प्रकार  इस संसार में अलग अलग स्थानों पर रहने वाले इंसानो की अलग-अलग Language होती है और जिस Language को हम समझते हैं उसी language में हम अपने काम करते हैं ,एक दूसरे के साथ communicate करते हैं और एक दूसरे को instructions देते हैं ठीक उसी प्रकार पूरे संसार में अलग अलग स्थानों पर use हो रहे computer भी अलग-अलग प्रकार के हो सकते है ,वो जिस Language में काम कर रहें हों वो Languages भी अलग अलग हो सकती है |

एक Computer जिस Language को समझता है ,वो उसी language में दिए गये instructions को मानता है और ये instructions ,एक Programmer लिखता है |

Computers अपना जो भी काम करते है वो किसी Instruction या Set of Instructions के अनुसार ही करते है और ये Instructions, Programmers के द्वारा Develop किये जाते है |

ये भी पढ़े : computer में cpu क्या होता है और क्या काम करता है ?

 Program क्या होता है | What is Program

(What is Computer Program)

computer को दिया गया कोई एक Instruction या Set of Instructions जिनसे computer, user के द्वारा दिए गए किसी  specific task (work) पूरा कर सके ,को  program कहते है | कोई भी program, computer की किसी language में लिखा होता है जिसे programming language कहते है |

computers

 software क्या होता है | What is software

 Computer software definition

किसी एक program या set of program जिसके द्वारा कोई complete specific task पूरा हो जाए और / या computer के hardware को control करे , को computer software कहते है |

सामान्यतः computer software के साथ , computer software को कैसे use करे , इसके बारे में पूरा documentation भी दिया होता है |

 आज हमारे घरों में प्रयोग होने वाले अधिकतर इलेक्ट्रॉनिक सामानों में software लगे रहते हैं

 जो हम टीवी देखते हैं उसमें भी software लगा होता है और जो हमारे घर में डिश एंटीना लगा होता है उसके साथ जुड़े हुए सेट टॉप बॉक्स में भी computer software लगा होता हैl

 हमारे घरों में लगे बिजली के मीटर में भी software ही लगा होता है, और जब हम अपने घर के लिए गैस का सिलेंडर बुक करते हैं तो वह भी गैस कंपनी के software की सहायता से ही करते हैं l

 जब हम अपने बैंक खातों से एटीएम के द्वारा पैसे निकालते हैं तो वह भी एटीएम में लगे computer software की सहायता से ही निकालते हैं 

बैंक के लेनदेन, रेलवे का रिजर्वेशन, नौकरी पाने के लिए फॉर्म भरना, सब में software का ही तो हम प्रयोग करते हैं

और साथियों आप जो यह ये लेख जिस browser में पढ़ रहे है वो  भी computer software  ही है |

ये भी पढ़े : Internet of Things in hindi | IoT kya hai

तो computer software जब इतना important है तो आइए हम भी समझते हैं computer software क्या है:-

software definition in hindi  

(What is software )

computer के द्वारा किसी complete specific task को पूरा करवाने के लिए या computer के सभी hardware control करने के लिए बनाए गए किसी एक program या set of programs को सॉफ्टवेयर कहते हैl

 software को  इस प्रकार categorize किया जाता है

( आप पढ़ रहे हैं computer software notes in hindi )

multimedia

Photo by Radek Grzybowski on Unsplash

classification of software :

  1. Application software
  2. System software

 1. Application computer software

User की विशेष आवश्यकताओ को पूरा करने के लिए बनाए गए software को application software कहा जाता है , application software को यदि computer से हटा दिया जाए तो भी computer सही प्रकार से कार्य करता रहेगा l

 application software कई प्रकार के होते हैं | 

types of application software

(list of application software )

जैसे:-

1.Word processing application software ( ms-word etc )

Word Processors application software

Word Processors application software को Documents बनाने के लिए किया जाता है. इस प्रकार के software का प्रयोग आजकल लगभग उन सभी offices में किया जाता है जहाँ documentation का काम अधिक होता है  जैसे किसी को email भेजना या कोई biodata / resume बनाना या किसी को भेजना

offices documentation के काम के लिए वर्तमान में ms office package सॉफ्टवेर में ms word software को प्रयोग करते हैं , जिसमे किसी भी फाइल को edit, format किया जा सकता है और साथ ही उस document का print निकाला जा सकता है

2.Spreadsheet application software ( ms-excel etc)

Spreadsheet application software संख्याओं को Manage और Edit करने के लिए बनाया गया software है , इसे Spreadsheet application software इसलिए कहा जाता है क्योंकि ये user की आवश्यकताओं के अनुसार spread अर्थात फ़ैल जाती है

Spreadsheet application software में एक workbook होती है जिसमे बहुत सारे Cell, Row, Coloum, Worksheet  होते हैं और इन cells में user विभिन्न प्रकार के data / information को डालता है

अब user के द्वारा worksheet में प्रयोग किये गए formulaes के अनुसार विभिन्न cells के data एक दुसरे के साथ operation करते है और एक निर्धारित स्थान पर user को result देते है

इसमें प्रयोग होने वाले Formula और Functions के द्वारा हम अलग अलग cells में रखे  विभिन्न  प्रकार के data को एक दूसरे से आसानी से जोड़, घटा, गुणा  या भाग आदि कर सकते हैं 

3.Database application software ( oracle , ms-access etc )

जब हमें बहुत सारे समान अथवा बहुत सारे लोगों का विवरण सुरक्षित रखना होता है तो इस काम के लिए हम Database application software प्रयोग करते हैं

Database application software के द्वारा हम बहुत सारे समान अथवा लोगों ( inventory or people ) की समस्त जानकारी एक विशेष software में पहले से ही निर्धारित स्थान में भरकर भविष्य में होने वाले संभावित कार्यों में प्रयोग करने के लिए सुरक्षित करके रख लेते हैं

Database application software के द्वारा सभी Data और Information को हम आसानी से Manage कर लेते हैं और इस प्रकार के software को DBMS  अर्थात Database Management System के नाम से जाना जाता है

Example – Oracle ,MS Access, Foxpro, Qbase and Sysbase.

4.Graphics application software ( photoshop etc )

Graphics application software के द्वारा किसी picture ( images ) , advertising board, invitation cards , marriage cards , books आदि से जुड़े काम किये जाते है और इस प्रकार के व्यवसायिक कार्यों से जुड़े हुए लोग इन softwares को प्रयोग करते हैं 

Example – Ms paint, Corel draw , Adobe Photoshop etc

इसी प्रकार अन्य application software ये हैं 

5.Personal assistance application software ( google assistant etc )

6.Educational application software ( Dictionary etc )

7.Entertainment application software ( vlc media player etc)

    Etc.

ये भी पढ़े : computer network-types of network-LAN MAN..a 2 z easy explation

2. System software

(What is system software )

(system computer software notes in hindi)

 User और computer hardware के बीच एक interface बनाने के लिए और पूरे computer system को  control करने के लिए जो software बनाया गया, उसे system software कहा जाता है l किसी भी computer से system  software  हटाए जाने पर computer, partially या completely काम करना बंद कर सकता है|

 कुछ system software इस प्रकार है :-

 1.Programming language translators ( compiler,assembler etc)
2.Communications software ( file transfer protocol (FTP) etc )
3.Device drivers ( sound drivers etc )
4.Operating systems ( windows,unix,linux etc )


Etc.

CRAY-XMP

 

साथियों computer software notes in hindi में बहुत कुछ है आपके जानने के लिए और इसके लिए नीचे दिए लिंक पर click करें 

computer software notes in hindi next part 

 

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

Leave a Reply

error: Content is protected !!