Table of Contents
संतान प्राप्ति का शाबर मंत्र santan prapti ka mantra 1 मंत्र से मिलेगी मनचाही संतान
संतान प्राप्ति का शाबर मंत्र (santan prapti ka mantra) उन माता पिता के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध हो सकता है जिनको अनेक प्रयासों के बाद भी संतान प्राप्त नही हो रही है , मित्रो संतान होने के बाद ही एक दंपति का जीवन सार्थक होता है और जब अधिक समय बीत जाने पर भी संतान नही होती है तो समाज के साथ साथ घर परिवार के लोग भी ताने देने लगते हैं ,
ऐसे मे दंपति संतान प्राप्ति के अनेक उपायों को अपनाते है और ऐसा ही एक उपाय संतान प्राप्ति का शाबर मंत्र (santan prapti ka mantra) आज हम आपको बता रहें हैं जिसे किसी गुरु के मार्गदर्शन मे आप भी अपना सकते हैं तो
image source : unsplash
आइये जानते हैं संतान प्राप्ति का शाबर मंत्र santan prapti ka mantra मनचाही संतान के लिए
संतान प्राप्ति का शाबर मंत्र santan prapti ka mantra
ॐ नमो आदेश गुरु को बांझिनी पुत्रिनी एक बांझ मराक्ष जाति दूजी बांझ एक पुत्री तीजी बांझ कन्या दीनी चौथी बांझ गर्भ पातिनी चारि उन्ह एकमत भय चालि चालि कामरू माई कामरू देश कामाख्यान रानी ते इस्माइल जोगी बखानी तुहु जाऊ जोगी के पास पूरहि तोहरि मन के आस इस्माइल के संग उन्ह रति कई आंतर भेट नो नाव मां इनी नोने कहा तहु चारिहु छुछिनारि कोखित निति कीन्हन देह गारि कोखिनीति कुन्ती पांच संग खेली एक द्रोपदी पांच के सहेली सूरज देवता साखी होऊ मोरे जिव में भा संताप मोहि तजि लागे पर पुरुष के पाप बूंद निति अकरम कीन्ह तेहि ते है वंशकर चीन्ह शिव वाचा ब्रह्म वाचा लेऊ जमाऊ टोना टामना भूत-प्रेत दोष रोग जो लाख होहि तेहि जग चंडी जाऊ हिर जूं वीर।
ये भी पढे : Simsa Mata Mandir a 2 z Easy Guide||माता सिमसा मंदिर– जहाँ मिलती है संतान
संतान प्राप्ति का शाबर मंत्र की प्रयोग विधि
How to use santan prapti mantra
साधक व्यक्ति माँ कामाख्या के प्रति श्रद्धा भाव रखकर सबसे पहले इस मंत्र को सूर्य या चंद्र ग्रहण में जपकर सिद्ध कर ले। ग्रहण समाप्त होने पर स्नान करके कन्या को पूजकर उसे भोजन अवश्य कराए। वस्त्र-दक्षिणा आदि देकर प्रसन्न करे। मंत्र सिद्ध होने पर प्रयोग के लिए साधक व्यक्ति संतान प्राप्ति की इच्छुक को रजस्वला होने के तीसरे या चौथे दिन इस मंत्र से शुद्ध जल को स्त्री अभिमंत्रित कर पीने के लिए दे। ऐसा चार दिन करना है अथवा तब तक करे जब तक गर्भ न ठहर जाए।
जल के स्थान पर अभिमंत्रित धागा भी दिया जा सकता है। इसके लिए पीले रंग का धागा लेकर उसमें सात गांठें लगाए । प्रत्येक गांठ पर यह मंत्र इक्कीस बार पढ़ना चाहिए। स्त्री को चाहिए कि वह उस धागे को कमर पर बांध ले। एक बार में गर्भ न ठहरे तो यह प्रयोग दो-तीन बार करना चाहिए। इससे स्त्री गर्भवती होकर पुत्र को जन्म देती है।
ये भी पढे :हनुमान जी के दर्शन देंगे ये सिद्ध शाबर मंत्र Hanuman ji darshan by Shabar mantra
Disclaimer : शाबर मंत्र बहुत शक्तिशाली होते हैं और इन मंत्रो का जाप बहुत सावधानी पूर्वक किया जाता है अतः साधक को भी पूरे विधि विधान से ही शाबर मंत्रों का जाप करना चाहिए , साधक की त्रुटि या अज्ञानता वश गलत या मनवांछित परिणाम न मिलने पर maihindu.com की किसी भी प्रकार की कोई ज़िम्मेदारी नही बनती है
ये भी पढे : कार्यसिद्धि के लिए शाबर मंत्र-शिवलिंग और सूर्यदेव की पूजा से पहले सभी कार्यों को सिद्ध करेंगे ये शाबर मंत्र
वास्तु के द्वारा भाग्य चमकाने के उपाय-8 नियम-Vastu ke dwara Bhagya Chamkane Ke Upay
हनुमान शाबर मंत्र से हनुमान जी के दर्शन Hanuman ji darshan by Hanuman Shabar Mantra