ग्रह और उनसे जुड़े रोग और उनके उपाय AstroMedical & Our Health A 2 Z Info
ग्रह और उनसे जुड़े रोग और उनके उपाय – ज्योतिष केवल भविष्य बताने का विज्ञान नहीं है, बल्कि यह शरीर, मन और जीवन में चल रही ऊर्जा को समझने का माध्यम भी है। कुंडली में बैठे ग्रह केवल घटनाएँ नहीं बनाते, बल्कि हमारे शरीर के अलग-अलग अंगों और रोगों से भी गहराई से जुड़े होते हैं। जब कोई ग्रह कमजोर, पीड़ित या अशुभ स्थिति में होता है, तो उसका प्रभाव सीधे स्वास्थ्य पर दिखाई देने लगता है। इसलिए ग्रह और उनसे जुड़े रोग और उनके उपाय को समझना बहुत जरूरी हो जाता है।
ज्योतिष में माना गया है कि हर ग्रह शरीर के किसी न किसी भाग और मानसिक अवस्था का प्रतिनिधित्व करता है। सूर्य आत्मा और हृदय का कारक है, चंद्रमा मन और जल तत्व का, मंगल रक्त और मांसपेशियों का, बुध नसों और बुद्धि का, गुरु पाचन और लिवर का, शुक्र प्रजनन और सौंदर्य का, शनि हड्डियों और जोड़ों का, राहु त्वचा और एलर्जी का तथा केतु रहस्यमय और पुराने रोगों का संकेत देता है।

Photo by National Cancer Institute on Unsplash
आइए विस्तार से जानते हैं
ग्रह और उनसे जुड़े रोग और उनके उपाय
सूर्य जब कुंडली में कमजोर होता है, तो व्यक्ति को हृदय रोग, आंखों की कमजोरी, हाई ब्लड प्रेशर या आत्मविश्वास की कमी देखने को मिलती है। ऐसे में सूर्य को मजबूत करने के लिए प्रतिदिन सूर्योदय के समय तांबे के लोटे से जल अर्पित करना, गायत्री मंत्र का जाप और पिता या गुरु का सम्मान करना अत्यंत लाभकारी होता है। ये उपाय ग्रह और उनसे जुड़े रोग और उनके उपाय में सबसे प्रभावी माने जाते हैं।
चंद्रमा की खराब स्थिति मानसिक तनाव, अनिद्रा, डिप्रेशन, पानी से जुड़े रोग और हार्मोनल समस्या देती है। सोमवार को शिव पूजन, चंद्र मंत्र का जाप, सफेद वस्तुओं का दान और मां का आशीर्वाद लेने से चंद्रमा मजबूत होता है। इससे मानसिक शांति लौटने लगती है।
मंगल जब पीड़ित होता है तो रक्त विकार, चोट, ऑपरेशन, गुस्सा और दुर्घटना के योग बनते हैं। हनुमान चालीसा का पाठ, लाल मसूर का दान और मंगलवार को सेवा कार्य मंगल दोष को शांत करता है। यह ग्रह और उनसे जुड़े रोग और उनके उपाय में बहुत कारगर उपाय है।
बुध के कमजोर होने पर व्यक्ति को स्किन प्रॉब्लम, नर्वस सिस्टम की दिक्कत, बोलने में परेशानी और निर्णय क्षमता में कमी आती है। हरे वस्त्र पहनना, गणपति पूजन और बुधवार को हरे दान बुध को मजबूत करता है।
गुरु का संबंध मोटापा, लिवर, डायबिटीज और पाचन तंत्र से होता है। गुरु को बल देने के लिए पीले वस्त्र, केले का दान, बृहस्पति मंत्र और सच्चे गुरु का मार्गदर्शन लेना जरूरी है।
शुक्र कमजोर होने पर वैवाहिक जीवन, किडनी, हार्मोन और त्वचा संबंधी रोग सामने आते हैं। शुक्रवार को लक्ष्मी पूजन, सफेद मिठाई का दान और स्त्रियों का सम्मान शुक्र को बल देता है।
शनि जब अशुभ होता है तो जोड़ों का दर्द, गठिया, लकवा और लंबे समय तक चलने वाले रोग देता है। शनिवार को तेल दान, शनि मंत्र और बुजुर्गों की सेवा शनि दोष को कम करती है।
राहू केतु छाया ग्रह होते हैं और वो जिस राशि और जिस भाव मे होते हैं उससे जुड़े फल देते हैं ,
निष्कर्ष रूप में कहा जाए तो ग्रह और उनसे जुड़े रोग और उनके उपाय को समझकर किया गया ज्योतिष उपाय न केवल रोग से राहत देता है, बल्कि जीवन में संतुलन भी लाता है। इलाज के साथ ज्योतिष उपाय करने से लाभ जल्दी मिलता है।
FAQ Section
प्रश्न: क्या ग्रह सच में रोग पैदा करते हैं?
उत्तर: ग्रह रोग नहीं बनाते, बल्कि शरीर की कमजोर ऊर्जा को सक्रिय करते हैं।
प्रश्न: क्या दवा के साथ उपाय करना चाहिए?
उत्तर: हाँ, ज्योतिष उपाय इलाज का पूरक होते हैं, विकल्प नहीं।
Remark :
साथियों हम आशा करते है कि ये पोस्ट “ग्रह और उनसे जुड़े रोग और उनके उपाय AstroMedical & Our Health A 2 Z Info ” आपको अच्छी लगी होगी , कुंडली विश्लेषण के लिए हमारे WhatsApp number 8533087800 पर संपर्क कर सकते हैं
अब यदि कोई ग्रह ख़राब फल दे रहा हो , कुपित हो या निर्बल हो तो उस ग्रह के मंत्रों का जाप , रत्न आदि धारण करने चाहिए ,
इसके साथ ही आप ग्रह शांति जाप ,पूजा , रत्न परामर्श और रत्न खरीदने के लिए अथवा कुंडली के विभिन्न दोषों जैसे मंगली दोष , पित्रदोष आदि की पूजा और निवारण उपाय जानने के लिए भी संपर्क कर सकते हैं
अपना ज्योतिषीय ज्ञान वर्धन के लिए हमारे facebook ज्योतिष ग्रुप के साथ जुड़े , नीचे दिए link पर click करें
ये भी पढे : कोर्ट केस जीतने के उपाय टोटके | ज्योतिष, दशा और वास्तु के अनुसार समाधान
ये भी पढे : घर बनाने में कौन सी दिशा शुभ होती है | सही दिशा से जीवन में सुख समृद्धि A 2 Z info
ये भी पढे : घर में धन वृद्धि के लिए वास्तु उपाय | पैसा रोकने और बढ़ाने के आसान नियम
ये भी पढ़े : महादशा अंतर्दशा का फल कैसे मिलता है | दशा फल का रहस्य unveil hidden secrets A 2 Z
ये भी पढ़े : कुंडली में जुआ योग: कैसे बनते हैं कुंडली में जुआरी बनने के योग? 6 important factors
ये भी पढ़े : कुंडली से शिक्षा का चुनाव | कौन से ग्रह कौन सी शिक्षा देते हैं 7 planets 7 stream
ये भी पढ़े : कुंडली मे ग्रहों के योग और उनके ज्योतिषीय नाम | A 2 Z Astrological Knowledge
ये भी पढ़े : खरमास में क्या शुभ और क्या अशुभ होता है ? Kharmas auspicious or inauspicious 2025
ये भी पढे : कभी झूठे बर्तन धोये- sagar ratna success story of jayram banan zero 2 hero
अभी आप पढ़ रहे थे “ग्रह और उनसे जुड़े रोग और उनके उपाय AstroMedical & Our Health A 2 Z Info ”
technical post पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Scrub India





