व्यापार वृद्धि के उपाय टोटके -14 astrological remedies for business growth

व्यापार वृद्धि के उपाय टोटके -14 astrological remedies for business growth

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

व्यापार वृद्धि के उपाय टोटके – 14 astrological remedies for business growth

जो लोग व्यापार से जुड़े है वो दिन रात अपने व्यापार की उन्नति के विषय मे ही सोचते हैं , उनके लिए ही आज हम बता रहे हैं कुछ सरल व्यापार वृद्धि के उपाय टोटके ( astrological remedies for business growth)

व्यापार वृद्धि के उपाय टोटके -14 astrological remedies for business growth

image source : pexels

आइये जानते है

व्यापार वृद्धि के उपाय टोटके

( 14 astrological remedies for business growth)

  1. इस अध्याय में धन प्राप्ति, मान-सम्मान, कीर्ति आदि से संबंधित अनेक तंत्रों की जानकारी दी जा रही है, जिसका लाभ अवश्य उठाना चाहिए।
  2. गहरे कत्थई रंग की हल्दी जिसे काली हल्दी कहते हैं ,को नए वस्त्र में अक्षत व चांदी के टुकड़े या किसी भी सिक्के के साथ रखकर, गांठ लगाकर, धूप-दीप दिखाकर गल्ले या तिजोरी में रखने से धन वृद्धि होती रहती है।
  3. एक हँडिया में सवा किलो साबुत हरे मूंग व एक अन्य हंडिया में सवा किलो नमक बुधवार के दिन घर के किसी भी भाग में गुप्त स्थान पर रखने से धन वृद्धि होती है।
  4. दो झाडू एक साथ न रखे तथा झाडू को खड़ी न रखे और न ही उसे कभी लांघे, ऐसा करने से दरिद्रता आती है और शत्रु पैदा होते हैं।
  5. रात में जूठे बरतन न रखे यदि ऐसा करना पड़े तो सब बरतन इकट्ठे किसी बड़े बरतन में रखकर उसे पानी से भरकर ढक दे।
  6. घर में नित्य कर्पूर जलाने से धन आने का मार्ग खुलता है। गौमूत्र मिले जल द्वारा पोंछा लगाने से बुरी आत्माओं का प्रभाव नहीं रहता।
  7. घर में सेंधा नमक रखने से और प्रत्येक बृहस्पतिवार को तुलसी के पौधे में दूध चढ़ाए तो धनलाभ होता है।
  8. एक थैली में साबुत धनियां, हल्दी की पांच गांठें, ग्यारह कमलगट्टे, साबुत नमक भरकर तिजोरी में रखने से धन की बरकत होती है।
  9. एक मोती शंख, पांच गोमती चक्र, तीन हकीक, एक तांबे का सिक्का, जरा-सी नागकैसर नए कपड़े से बनी थैली में रखकर घर में रखने से भी लक्ष्मी की कृपा होती है तथा श्रीवृद्धि होती है।
  10. रात्रि 4 से 5 बजे के मध्य या ब्रह्ममुहूर्त में उठकर घर के खुले आंगन में आकर आकाश की ओर दोनों हाथ करते हुए धन लक्ष्मी से धन की भिक्षा मांगे। फिर हाथों को चेहरे पर फिराए । कुछ दिनों में धन की वृद्धि होनी प्रारंभ हो जाएगी।
  11. व्यापार  में हानि या लड़ाई झगड़े की स्थिति आने पर अपने भार यानि वज़न के बराबर कच्चा कोयला लेकर बहते पानी में प्रवाहित कर दें, इससे लड़ाई झगड़ा नही होता है और व्यापार  में लाभ होने लगता है ।
  12. व्यापार वृद्धि के उपाय टोटके मे शनिवार को पीपल के पेड़ से एक पत्ता तोड़ कर उसे धूप-बत्ती दिखाकर अपनी दुकान मे जिस गद्दी पर आप बैठते हैं, उसके नीचे रख दें और ऐसा निरंतर 7 शनिवार करें। जब गद्दी के नीचे 7 पत्ते एकत्रित हो जाएं तो उन्हें एक साथ किसी जल के स्रोत जैसे किसी सरोवर ,तालाब या नदी में बहा दें, इससे आपका रुका व्यापार चलने लगेगा ।
  13. रविवार को रात्रि में सोते समय एक लोटा जल भरकर सिरहाने रखकर सो जाए। फिर प्रातः शीघ्र स्नान करके वह जल कीकर के पेड़ की जड़ में चढ़ा दे। ऐसा 7 सोमवार करके देखे । अवश्य ही लाभ होगा।
  14. शुक्ल पक्ष के पहले सोमवार को किसी भी मंदिर के निकट स्थित पीपल के पेड़ के पास दिन छिपने पर जाए और जरा- सी शक्कर, बताशे व मिष्ठान्न पीपल की जड़ में अर्पित करे और धूप-दीप से पूजन करे। 7 सोमवार बिना नागाह किए ऐसा करने से करोबार बढ़ने के साथ ही बरकत भी होती है।

download

निष्कर्ष :

साथियों हमें आशा है कि आपको ये पोस्ट  “व्यापार वृद्धि के उपाय टोटके -14 astrological remedies for business growth ” पसंद आई होगी , यदि हाँ तो इसे अपने जानने वालों में share करें। , कुंडली विश्लेषण के लिए हमारे WhatsApp number 8533087800 पर संपर्क कर सकते हैं

अब यदि कोई ग्रह ख़राब फल दे रहा हो , कुपित हो या निर्बल हो तो उस ग्रह के मंत्रों का जाप , रत्न आदि धारण करने चाहिए ,

इसके साथ ही आप ग्रह शांति जाप ,पूजा , रत्न  परामर्श और रत्न खरीदने के लिए अथवा कुंडली के विभिन्न दोषों जैसे मंगली दोष , पित्रदोष आदि की पूजा और निवारण उपाय जानने के लिए भी संपर्क कर सकते हैं

अपना ज्योतिषीय ज्ञान वर्धन के लिए हमारे facebook ज्योतिष ग्रुप के साथ जुड़े , नीचे दिए link पर click करें

श्री गणेश ज्योतिष समाधान 

ये भी पढ़े : स्त्री की कुंडली में चंद्रमा का प्रभाव stri ki kundli me chandrama-13 moon effects in female horoscope

ये भी पढ़े :ज्योतिष के अनुसार शिक्षा -9 ग्रहों के अनुसार शिक्षा (education in astrology – education as per planets)

 

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Scroll to Top