बच्चों की नज़र उतारने के उपाय nazar utarne ke upay

बच्चों की नज़र उतारने के उपाय 10 nazar utarne ke upay

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

बच्चों की नज़र उतारने के उपाय 10 nazar utarne ke upay

nazar utarne ke upay : बच्चे की नज़र उतारने के उपाय हम सभी को पता होने चाहिए क्योंकि कई बार हम ये देखते हैं कि हमारे घर के बच्चे बिना किसी कारण के अस्वस्थ हो जाते है और डॉक्टर की दवा का भी असर नही हो रहा होता है तो डॉक्टर को दिखाने के बाद हमे नीचे दिये गए बच्चों की नज़र उतारने के उपाय (nazar utarne ke upay) अवश्य अपनाने चाहिए

बच्चों की नज़र उतारने के उपाय nazar utarne ke upay

image source : pexels

आइये हम सब जानते हैं

बच्चों की नज़र उतारने के उपाय

nazar utarne ke upay

  1. बच्चे को नजर लगने का अंदेशा हो तो रविवार या मंगलवार को लाल मिर्च बच्चे के ऊपर से 3 बार उतारकर आग में डाल दे। यदि नजर लगी होगी तो धांस नहीं आएगी और मिर्च पूरी जल जाने पर नजर दूर हो जाएगी।
  2. शनिवार को हनुमानजी के कंधे या सिर पर लगे सिंदूर का टीका करने से भी नजर दोष दूर हो जाता है।
  3. बच्चे को हाथ व पैर में तांबे या लोहे का कड़ा पहनाने से नजर नहीं लगती ।
  4. नमक, राई, लहसुन, प्याज के सूखे छिलके लाल मिर्च के साथ बच्चे पर से 7 बार उतारकर आग में डाल देने से नजर ठीक हो जाती है।
  5. बच्चे की कमर व कलाई पर काला धागा बांधने से भी नजर नहीं लगती। काजल का टीका लगाने से भी बच्चा नजर से बचा रहता है।
  6. खाना खाते समय बच्चे या बड़े को किसी की नजर लग जाए तो इमली के पेड़ की छोटी-छोटी 3 डालियां लेकर आग में जलाकर उस नजर रोगी के सिर पर 7 बार घुमाकर पानी से बुझा दे और वही पानी पिला दे। नजर का निवारण हो जाएगा।
  7. सादा पान में गुलाब की 7 पंखुड़ियां डालकर नजर लगे व्यक्ति को खाने से नजर दोष दूर हो जाता है।
  8. नजर रोगी बच्चा हो या बड़ा, शनिवार के दिन मिट्टी के सकोरे में दूध डालकर उसके ऊपर से 3 बार उतारकर काले या किसी भी रंग के कुत्ते को पिला दे ।
  9. परोसी गई थाली में से थोड़ी-थोड़ी सामग्री अलग निकालकर कौवों को खिला देने से भी भोजन पर लगी नजर का निवारण हो जाता है।
  10. गोबर का दीपक बनाकर उसमें गुड़ की डली, तेल व रुई की बत्ती जलाकर घर के दरवाजे के मध्य में रखने से भी नजर दोष दूर होता है।व्यापारिक स्थल का नजर दोष दूर करने के लिए 7 सूखी लाल मिर्चे व एक नीबू व्यापारिक स्थल के मुख्य द्वार पर लटका दे । जैसे जैसे मिर्चे काली पड़ती जाएंगी व नीबू का रस सूख जाएगा तो समझ ले कि अब नजर दोष दूर हो गया है।

19 नज़र उतारने के उपाय-नज़र लगने के उपाय(Nazar lagne ke upay) क्या सच में नजर लगती है

निष्कर्ष :

साथियों हम आशा करते है कि ये पोस्ट “shukra grah ke upay: कुंडली में शुक्र ग्रह के निर्बल होने से क्या होगा, जाने लक्षण और शुक्र ग्रह के 13 उपाय ” आपको अच्छी लगी होगी ,

कुंडली विश्लेषण के लिए हमारे WhatsApp number 8533087800 पर संपर्क कर सकते हैं

अब यदि कोई ग्रह ख़राब फल दे रहा हो , कुपित हो या निर्बल हो तो उस ग्रह के मंत्रों का जाप , रत्न आदि धारण करने चाहिए ,

अपना ज्योतिषीय ज्ञान वर्धन के लिए हमारे facebook ज्योतिष ग्रुप के साथ जुड़े , नीचे दिए link पर click करें

श्री गणेश ज्योतिष समाधान 

ये भी पढ़े : पुरुष और स्त्री की कुंडली में अवैध संबंध के योग 21 extramarital affairs conditions

ये भी पढ़े : स्त्री कुंडली में ग्रह फल stri kundli me grah fal

ये भी पढ़ें : जीवन में क्लेश और धन की कमी दूर करने के ज्योतिष उपाय 7 Astrological Remedies To Remove Trouble And Pooverty In Life

ये भी पढ़ें : धोखेबाज जीवनसाथी-कुंडली से जाने पत्नी या पति का चरित्र cheating husband or wife by horoscope

बच्चों की नज़र उतारने के उपाय 10 nazar utarne ke upay

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

Leave a Comment

Scroll to Top