Shadow

Career in Law कैसे बने वकील ? 12th के बाद एक career opportunity

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

Career in Law कैसे बने वकील ? 12th के बाद एक career opportunity

साथियों आज के समय मे युवाओं के पास बहुत से career option हैं  और  उनमे से ही एक है career in law  जो हमे वकील बनाता है,वकालत आज के समय का बेहतरीन career option है क्योंकि पैसा तो किसी भी क्षेत्र मे कमाया जा सकता है लेकिन वकालत के काम मे पैसे के साथ साथ आपको सम्मान भी मिलता है जब आप वकालत पूरी निष्ठा और नैतिकता के साथ करते है

वकालत की पढ़ाई और कैरियर से जुड़े क्या क्या प्रमुख पहलू है आइये उसको समझने का प्रयास करते हैं

वकील बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करें? How to make Career in Law ?

वकील बनने के लिए आपको LLB करना होता है, LLB की Full Form – Bachelor of Laws होती है. यदि  कोई व्यक्ति कानून की पढ़ाई करना चाहता है तो उसे सबसे पहले LLB  करनी ही होगी

LLB कर ने की क्या योग्यता होती है ?

Basic Eligibilty for making career in law

Law मे career बनाने के लिए आपके पास LLB की डिग्री होनी चाहिए और LLB करने के लिए आपका 12th पास होना आवश्यक है, 12th पास स्टूडेंट को LLB करने मे 5 वर्ष का समय लगता है और 12th के बाद होने वाली LLB integrated LLB कहलाती है जिसमे Gradution के साथ साथ LLB की डिग्री भी मिल जाती है , इस integrated LLB मे बीए,बीएससी या BBA जैसी डिग्री के साथ आप LLB कर सकते हैं

आप LLB ग्रेजुएशन के बाद भी कर सकते हो जिसमे 3 वर्ष का समय लगता है.

lawyer

image source : unsplash

LLB करने के लिए आयु सीमा (Age limit for doing LLB)

Age limit for making career in law 

LLB करने के लिए कोई आयु सीमा नहीं होती और LLB मे  Admission लेने के लिए आप चाहे जितनी बार भी exam दे सकते हो.

LLB करने के बाद Jobs Opportunity

Jobs Opportunity after doing LLB

LLB की पढ़ाई पूरी कर करने के बाद आप LLM (Master of Laws) भी कर सकते हो या एक फ्रेशेर के रूप मे आपको किसी Legal Firm या Advocate के साथ assistant के रूप मे काम करना पड़ सकता है

जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाएगा आप वकालत मे उन्नति करने लगेंगे

Bar Council of India के अनुसार भले ही लोग LLB कर लेते हैं लेकिन बहुत कम वकील ही ऐसे होते है जिनको कानून की समझ होती है.

यदि आपको ये लगता है कि आप कानून कि विभिन्न धाराओं को समझ सकते है तभी वकालत के क्षेत्र मे career बनाना चाहिए

LLB करने के बाद आप सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हो .

आप चाहो तो Legal Advisor ,Public Prosecutor या Judge जैसे पदों पर भी काम कर सकते हो.

LLB करने के बाद ये कुछ पद है जिनपर आप नियुक्त हो सकते हो

  • Attorney General
  • District & Sessions Judge
  • Munsif (Sub-Magistrate)
  • Solicitor
  • Magistrate
  • Advocate
  • Notary
  • Public Prosecutor
  • Trustee
  • Legal Advisor
  • Law Reporter
  • Law Teacher & Lecturer
  • Legal Expert in any firm

ये भी पढे : fashion designing एक Glamorous Career – जाने a 2 z

Some renowned College for making career in Law

  • National Law School of India University, Bangalore
  • National Law University, New Delhi
  • The National Law Institute University, Bhopal
  • Faculty of Law, BHU Varanasi
  • Faculty of Law University of Delhi, New Delhi
  • NALSAR University of Law, Hyderabad
  • The West Bengal National University of Juridical Sciences, Kolkata
  • Symbiosis Law School, Pune
  • Gujarat National Law University, Gandhinagar
  • Sinhagad Law College, Pune

LLB के लिए Entrance exam  : LLB entrance exam : CLAT

LLB करने के लिए आपको एक Entrance exam देना होता है जिसे CLAT नाम से जाना जाता है जिसमे अभियर्थी से Legal Aptitude,Logical Reasoning,English including Comprehension,General Knowledge/Current Affairs,Elementary Mathematics से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं ।

CLAT की फुल फॉर्म Common Law Admission Test है और इस exam को 12th या ग्रेजुएशन के बाद दिया जा सकता है.

आप CLAT exam को कितनी बार भी दे सकते हो और इस exam में बैठने के लिए आपके 12th या ग्रेजुएशन में कम से कम 45% होने चाहिए.

आरक्षित वर्ग के लिए यह 40% निर्धारित की गयी है वैसे यह योग्यता कॉलेज के हिसाब से थोड़ा कम ज्यादा हो सकता है.

CLAT exam 2 घंटे का होता है जिसमे 200 मार्क्स के 200 प्रश्न पूछे जाते है, CLAT exam मे question paper मे objective answer वाला question paper इंग्लिश भाषा मे आता है

यह CLAT exam offline लिया जाता है और जिसमे सही answer पर 1 number मिलता है और वहीं गलत answer पर 0.25 number काट लिए जाते है यानि CLAT exam मे negative marking होती है

Remark : साथियों Career in Law के बारे मे इस article मे दी ज्ञी जाकारी आपको अच्छी लगी हो तो comment box मे comment करके अवश्य बताए 

ये भी पढ़ें : career in singing in india -संगीत मे कैरियर : fastest emerging industry 2021

इस article को English मे पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें :-

Career in Law,A career opportunity after 12th – How to become a Lawyer?

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

Leave a Reply

error: Content is protected !!