शुक्र का राशि परिवर्तन shukra rashi parivartan 2023 in hindi

शुक्र का राशि परिवर्तन shukra rashi parivartan 2023 in hindi

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

Table of Contents

शुक्र का राशि परिवर्तन shukra rashi parivartan 2023 in hindi

shukra rashi parivartan 2023 in hindi: शुक्र का राशि परिवर्तन हो चुका है , शुक्र ग्रह इस वर्ष 3 नवंबर 2023 को प्रातः 4:58 पर कन्या राशि में प्रवेश कर चुके हैं । शुक्र ग्रह को सदा से भोग,ऐश्वर्य, वैभव, कला, संगीत और सुख का ग्रह माना गया है। शुक्र कुंडली में शुभ प्रभाव में होते हैं , शुभ भाव में बैठे होते हैं तो हमें जीवन में सुख संपत्ति की प्राप्ति होती है ।ऐश्वर्या की प्राप्ति होती है लेकिन ठीक इसके विपरीत यदि शुक्र पीड़ित होते हैं तो हमारा जीवन कष्टकारी हो जाता है ।

शुक्र का राशि परिवर्तन shukra rashi parivartan 2023 in hindi

वर्तमान में शुक्र सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश कर रहे हैं जहां पर शुक्र नीच राशि के हो जाते हैं । शुक्र का राशि परिवर्तन विभिन्न राशियों पर क्या प्रभाव डालेगा , आइये इसे जानते हैं

शुक्र का राशि परिवर्तन shukra rashi parivartan 2023

शुक्र का राशि परिवर्तन का मेष राशि पर प्रभाव 

शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन होने से मेष राशि वालों के लिए शुक्र छठे भाव में आ गए हैं और छठा भाव रोग , ऋण , शत्रु का भाव होता है लेकिन छठे भाव में शुक्र अनेक स्थितियों में शुभ प्रभाव देते हैं । यह भोग विलास के साधनों में वृद्धि करते हैं लेकिन साथ ही साथ यह भोग विलास के साधनों में वृद्धि करने के लिए ऋण लेने के लिए यानी कर्ज लेने के लिए प्रेरित करते हैं

तो मेष राशि वालों के कर्ज बढ़ सकते हैं,  यात्राएं बढ़ सकती हैं लेकिन गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए और साथ ही स्त्रियों से भी सावधान रहने की आवश्यकता है,  अन्यथा चरित्र दूषित हो सकता है अथवा चरित्र पर कोई दाग लग सकता है या और स्त्रियों को अपने आप को शोषण से बचने के लिए सावधान रहना चाहिए

शुक्र का राशि परिवर्तन का वृषभ राशि पर प्रभाव 

वृषभ राशि के लोगों के पंचम भाव में शुक्र आ चुके हैं । जिससे उनके प्रेम संबंधों में वृद्धि हो सकती है, प्रेम संबंधों के द्वारा लाभ हो सकता है लेकिन शिक्षा आदि क्षेत्रों में विशेष परिश्रम करना पड़ सकता है यह संतान पर ध्यान देने का समय है. प्रेम संबंधो में वृद्धि होगी , प्रेम विवाह के लिए उत्तम समय रहेगा।

शुक्र का राशि परिवर्तन का मिथुन राशि पर प्रभाव

मिथुन राशि के लोगों के लिए शुक्र मित्र माने गए हैं और शुक्र का गोचर होने से मिथुन राशि के चतुर्थ भाव में शुक्र आ चुके हैं जो की सुख का भाव होता है । सुख के भाव में शुक्र आने से सुखों में वृद्धि होगी और भूमि संपत्ति के विवाद का हाल मिलेगा साथ ही साथ भूमि और संपत्ति से जुड़े हुए कार्यों में लाभ होगा। आप भोग विलास और वैभव के साधनों में खर्च भी कर सकते हैं जैसे एक अच्छी गाड़ी या अच्छा भवन मिलने की भी आपको संभावना है मां के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है ।

शुक्र का राशि परिवर्तन का कर्क राशि पर प्रभाव

कर्क राशि से तृतीय आने से यानि पराक्रम भाव में गोचर करने से शुक्र आपके स्वभाव में सौम्यता लायेंगे। पराक्रम भाव यानी तृतीय भाव में आने पर शुक्र अपनी उच्च की दृष्टि से नवम भाव को देखेंगे जिससे धर्म,अध्यात्म और पूजा पाठ में आपका मन अधिक लगेगा , स्त्रियों के द्वारा आपके भाग्य में वृद्धि भी हो सकती है ।

शुक्र का राशि परिवर्तन का सिंह राशि पर प्रभाव

परिवार का सबसे अच्छे संबंध रहेंगे ,परिश्रम के द्वारा धन की प्राप्ति होगी , जो रुका हुआ धन है वह आपके थोड़े से प्रयास से ही वापस आ जाएगा। छोटे भाईबहनों से लाभ प्राप्त होगा । स्वास्थ्य में अपनी दाहिनी आंख से संबंधित समस्या आ सकती है जिससे सावधान रहने की आवश्यकता है।

शुक्र का राशि परिवर्तन का कन्या राशि पर प्रभाव

कन्या राशि वालों लग्न में शुक्र आने से उनके व्यापार में वृद्धि होगी साथ ही साथ पार्टनर से संबंध अच्छे होंगे। यदि किसी व्यक्ति का विवाह नहीं हो पा रहा हो तो विवाह होने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाएगी ।  परिवार के लोगों का साथ मिलेगा और साथ ही जीवन में ऐश्वर्या भोग मिलेगा और रहन-सहन अच्छा होगा आप दिखने में आकर्षण और सुंदर लगेंगे

शुक्र का राशि परिवर्तन का तुला राशि पर प्रभाव

तुला राशि के लोगों के 12 वे  भाव में शुक्र जाने से जो लोग विदेश जाना चाहते हैं उनको विदेश जाने की अवसर प्राप्त होंगे लेकिन साथ ही साथ आपके खर्च बढ़ सके हैं और आप अपने रहन-सहन और जीवन शैली पर धन अधिक मात्रा में खर्च कर सकते हैं। आप इस समय अपनी बाई आंख का विशेष ध्यान रखें और अपने तलवो को साफ सुथरा रखें । इससे आपके जीवन में कष्ट नहीं आएंगे और सुखों में वृद्धि होगी।

शुक्र का राशि परिवर्तन का वृश्चिक राशि पर प्रभाव

नवदंपति के लिए संतान प्राप्ति का योग बनेगा । वृश्चिक राशि वालों के एकादश भाव में शुक्र के आने से आकस्मिक धन प्राप्ति की योग तो बनेगी साथ ही साथ शिक्षा प्राप्ति में बहुत अच्छे प्रणाम प्राप्त होंगे।  प्रेम विवाह के अवसर बनेंगे और संतान से सुखद समाचार प्राप्त होगा

प्रेम संबंधी मामलों में भी प्रगाढ़ता आएगी।

शुक्र का राशि परिवर्तन का धनु राशि पर प्रभाव

आपकी राशि से दशम भाव यानि कर्म भाव में गोचर करते हुए शुक्र कार्य व्यापार में तो उन्नति देंगे ही नौकरी में भी पदोन्नति के योग बनेंगे।सामाजिक पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी। मकान अथवा वाहन का क्रय करना चाह रहे हों तो उस शुक्र की ये स्थिति सुखदफल दायक रहेगी । माँ से संबंध अच्छे बनेंगे ।

शुक्र का राशि परिवर्तन का मकर राशि पर प्रभाव

मकर राशि से नवम भाग्य भाव में शुक्र आने से बेहतरीन सफलता कारक रहेगा।पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें , माता के मंदिर , धार्मिक संस्थायों आदि में भी बढ़ चढ़कर भाग लेंगे , दान पुण्य से लाभ होगा । नौकरी में अचानक पदोन्नति और सम्मान प्राप्त हो सकता है । धर्म और आध्यात्म के प्रति रूचि बढ़ेगी और साथ ही तीर्थयात्रा पर जा सकते हैं।  विद्यार्थियों और प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रोंको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे ।

शुक्र का राशि परिवर्तन का कुंभ राशि पर प्रभाव

कुंभ राशि वालों के लिए शुक्र का राशि परिवर्तन कुछ कठिन हो सकता है क्योंकि यह राशि परिवर्तन पार्टनर से संबंध खराब कर सकते  है साथ ही आपके वैवाहिक जीवन में कुछ कड़वाहट आ सकती है।पत्नी के स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देना बहुत आवश्यक है कार्य क्षेत्र में षड्यंत्र के शिकार हो सकते हैं , लेकिन खान पान अच्छा रहेगा ।

शुक्र का राशि परिवर्तन का मीन राशि पर प्रभाव

आपकी राशि से सप्तम भाव में शुक्र का गोचर होने से आपको ऋण मिलने की बहुत अच्छी संभावना है और साथ ही जीवन में रोग शत्रु आदि दूर होने की संभावना है । इसके साथ ही आपकी किसी के साथ पार्टनर्स शिप हो तो  उसमें आपको अच्छा लाभ मिलेगा । मामा पक्ष से लाभ मिलने की भी पूरी संभावना है । दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी।

Remark :

साथियों हम आशा करते है कि ये पोस्ट “ शुक्र का राशि परिवर्तन shukra rashi parivartan 2023 in hindi  

कुंडली विश्लेषण के लिए हमारे WhatsApp number 8533087800 पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

अब यदि कोई ग्रह ख़राब फल दे रहा हो , कुपित हो या निर्बल हो तो उस ग्रह के मंत्रों का जाप , रत्न आदि धारण करने चाहिए ,

इसके साथ ही आप ग्रह शांति जाप ,पूजा , रत्न  परामर्श और रत्न खरीदने के लिए अथवा कुंडली के विभिन्न दोषों जैसे मंगली दोष , पित्रदोष आदि की पूजा और निवारण उपाय जानने के लिए भी संपर्क कर सकते हैं

अपना ज्योतिषीय ज्ञान वर्धन के लिए हमारे facebook ज्योतिष ग्रुप के साथ जुड़े , नीचे दिए link पर click करें

Chandrama ki Mahadasha- Mahadasha of Moon चंद्रमा की महादशा में विभिन्न ग्रहों का फल

श्री गणेश ज्योतिष समाधान 

***********

ये भी पढ़े :  मोती पहनने से लाभ किसको मिलता है 12 position of moon when we can gets benefit from pearl

ये भी पढ़े : मोती पहनने से लाभ या हानि-ऐसे व्यक्ति को मोती अवश्य धारण करना चाहिए Advantages and disadvantages of wearing pearls-all 12 lagna 

ये भी पढ़े : moti ke labh-मोती पहनने से मिलेगा अच्छा स्वास्थ्य,धन,संपत्ति और माँ का प्यार:pearl benefits

ये भी पढ़े : ज्योतिष मे निर्धनता दूर करने के उपाय – jyotish me nirdhanta door karne ke upay – सभी 12 राशियों के लिए उपाय

ये भी पढ़े : 12 राशियों के अनुसार माणिक्य का प्रभाव Manikya se Labh-Benefits of Ruby

ये भी पढ़े :ज्योतिष के अनुसार शिक्षा -9 ग्रहों के अनुसार शिक्षा (education in astrology – education as per planets)

ये भी पढे : कुंडली में शुभ योग: इन 7 योग में उत्पन्न व्यक्ति ,कीर्तिवान,यशस्वी तथा राजा के समान ऐश्वर्यवान होता है

ये भी पढ़े :ज्योतिष के अनुसार शिक्षा -9 ग्रहों के अनुसार शिक्षा (education in astrology – education as per planets)

ये भी पढे : मंगला गौरी स्तुति- Mangla Gauri Stuti in hindi मांगलिक दोष को दूर करने का उपाय

ये भी पढ़े : स्त्री की कुंडली में सप्तम भाव का क्या है रहस्य Stree ki kundli me saptam bhav- 7th bhav ke 13 rahasya 

ये भी पढे : स्त्री की कुंडली में गुरु 12 houses of Jupiter in females horoscope

**************

Scrub India 

 

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...
Scroll to Top