Table of Contents
10 प्रसिद्ध माँ लक्ष्मी के मंदिर,जो दूर कर देते हैं सभी आर्थिक संकट famous temples of Goddess Lakshmi
famous temples of Goddess Lakshmi :भारत मे माँ लक्ष्मी के अनेक प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिर है। देवी लक्ष्मी को धन ,वैभव और समृद्धि प्रदान करने वाली देवी माना जाता है इसीलिए माता लक्ष्मी के मंदिर में पूजा-अर्चना करने से सभी आर्थिक संकट समाप्त हो जाते हैं और धन की कमी नहीं रहती है ।
हम आपको यहाँ 10 प्रसिद्ध माँ लक्ष्मी के मंदिर,जो दूर कर देते हैं सभी आर्थिक संकट के विषय मे बता रहे है –
10 प्रसिद्ध माँ लक्ष्मी के मंदिर
10 famous temples of Goddess Lakshmi
1. पद्मावती का मंदिर Padmavati Temple
तिरुपति के पास एक छोटे से गांव तिरुचुरा मे देवी पद्मावती का मंदिर है। तिरुपति के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों मे तिरुपति बालाजी मंदिर और ये देवी पद्मावती का सुंदर मंदिर आते है। ये मंदिर ‘अलमेलमंगापुरम’ के नाम से भी प्रसिद्ध है। ऐसा कहा जाता है कि तिरुपति बालाजी के मंदिर में मांगी गई कोई भी मनोकामना तभी पूरी होती है जब आप इस देवी पद्मावती मे आकर माता का आशीर्वाद लेते हैं
2. पद्मनाभस्वामी मंदिर :Padmanabhaswamy Temple
पद्मनाभस्वामी मंदिर केरल के तिरुअनंतपुरम् में भगवान विष्णु का प्रसिद्ध मंदिर है, यह मंदिर देश विदेश में बहुत प्रसिद्ध है। ये मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित एक प्रसिद्ध मंदिर है लेकिन साथ ही यहां से अपार बहुमूल्य खजाना प्राप्त हुआ है ।
अनेक तमिल संतो ने हिन्दू धर्मग्रंथो में दिव्य देसम का वर्णन किया है , दिव्य देसम भगवान् विष्णु के 108 अति पवित्र मंदिर है और उन्ही 108 मंदिरों में से एक है पद्मनाभस्वामी मंदिर तिरुवनंतपुरम जोकि संसार के सबसे धनी हिन्दू मंदिरों में से एक है |
इस मंदिर का उल्लेख 9वीं शताब्दी के ग्रंथों में भी मिलता है। हालांकि, मंदिर के वर्तमान स्वरूप का निर्माण 18वीं शताब्दी में करवाया गया था। …………….और पढे
3. दक्षिण भारत का स्वर्ण मंदिर :Golden Temple of South India
भारतीय राज्य तमिलनाडु के जनपद वेल्लू में स्थित थिरुमलई कोड गांव श्रीपुरम में स्थित महालक्ष्मी मंदिर ‘दक्षिण भारत का स्वर्ण मंदिर’ के नाम से प्रसिद्ध है। यह मंदिर चेन्नई से 145 किलोमीटर दूर पलार नदी के किनारे 100 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। यहाँ दर्शन के लिए प्रति वर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं।
4. महालक्ष्मी मंदिर, मुंबई Mahalaxmi Temple, Mumbai
यह मंदिर मुंबई के बी देसाई मार्ग पर समुद्र के किनारे स्थित है। इस महालक्ष्मी मंदिर की स्थापना अंग्रेजों के काल में तब हुई थी जब देवी लक्ष्मी एक ठेकेदार रामजी शिवाजी के स्वप्न में प्रकट हुईं और देवी लक्ष्मी ने आदेश दिया जिसके अनुसार समुद्र तल से देवियों की 3 प्रतिमाएं निकालकर मंदिर में स्थापित की गई थी ।
यहाँ मंदिर के गर्भगृह में महालक्ष्मी, महाकाली एवं महासरस्वती तीनों देवियों की प्रतिमाएं एक साथ स्थापित हैं। यह मंदिर आकर्षक,अत्यंत सुंदर और लाखों लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र है।
माँ लक्ष्मी के मंदिर famous temples of Goddess Lakshmi
5. लक्ष्मीनारायण मंदिर, दिल्ली Laxminarayan Temple, Delhi
लक्ष्मीनारायण मंदिर दिल्ली के प्रमुख मंदिरों में से एक है जिसका निर्माण वर्ष 1622 में वीरसिंह देव ने करवाया था और बाद मे सन् 1793 में पृथ्वीसिंह ने इसका जीर्णोद्धार करवाया था। इसके बाद सन् 1938 में इस मंदिर का विस्तार और पुनरुद्धार प्रमुख व्यावसायिक घराना बिड़ला परिवार ने करवाया था। और इसीलिए ये मंदिर बिड़ला मंदिर के नाम से जाना जाता है।
6. महालक्ष्मी मंदिर, कोल्हापुर Mahalaxmi Temple, Kolhapur
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जनपद में स्थित महालक्ष्मी मंदिर देशभर में एक प्रसिद्ध महालक्ष्मी मंदिर है। चालुक्य शासक कर्णदेव ने सातवीं शताब्दी में इस मंदिर का निर्माण करवाया था। जिसके बाद 9वीं शताब्दी में शिलहार यादव ने इस मंदिर का पुन:र्निर्माण करवाया था।मंदिर के मुख्य गर्भगृह में देवी महालक्ष्मी की 4 फीट ऊंची प्रतिमा लगी हुई है जिसका लगभग 40 किलो भार है। ऐसा बताया गया है कि लक्ष्मी जी की यह प्रतिमा लगभग 7 हजार वर्ष पुरानी है।
7 . महालक्ष्मी मंदिर, इंदौर Mahalaxmi Temple, Indore
मध्य प्रदेश के प्रमुख मंदिरों में से एक इंदौर नगर में स्थित महालक्ष्मी मंदिर है। इस मंदिर को इंदौर के हृदयस्थल राजवाड़ा की शान भी कहा जाता है। इस मंदिर का निर्माण 1832 में मल्हारराव (द्वितीय) ने कराया था। इस मंदिर में तीन तल थे जोकि वर्ष 1933 में यहाँ आग लगने के कारण समाप्त हो गये थे । वर्ष 1942 में मंदिर का पुनः जीर्णोद्धार कराया गया था। वर्तमान में मुंबई के महालक्ष्मी मंदिर के जैसा ही इस मंदिर का जीर्णोद्धार करके इसे भव्य रूप दिया गया है। आज देवी लक्ष्मी के इस भव्य मंदिर में देश के दूर दराज स्थानों से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।
माँ लक्ष्मी के मंदिर famous temples of Goddess Lakshmi
8. चौरासी मंदिर : Chaurasi Temple
यह मंदिर हिमाचल प्रदेश के चंबा से 65 किलोमीटर दूर भरमौर जनपद नगर में स्थित है चौरासी मंदिर । चौरासी मंदिर हिमाचल प्रदेश के प्रमुख मंदिरों में से एक है। चौरासी मंदिर मे माता महालक्ष्मी के साथ गणेशजी और नरसिंह भगवान की मूर्ति भी स्थित है। यह मंदिर प्राकृतिक वादियों में बसा हुआ एक सुन्दर मंदिर है जो ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है।
9. लक्ष्मीनारायण का मंदिर,चंबा: Laxminarayan Temple, Chamba
हिमाचल के चंबा में स्थित लक्ष्मीनारायण का ये मंदिर अपनी पारंपरिक वास्तुकारी और मूर्तिकला के लिए प्रसिद्ध है। लक्ष्मीनारायण मंदिर के प्रति श्रद्धालुओं में बहुत आस्था है। चंबा के 6 प्रमुख मंदिरों में सबसे विशाल और प्राचीन है ये लक्ष्मीनारायण का मंदिर। 10वीं शताब्दी में राजा साहिल वर्मन ने भगवान विष्णु को समर्पित इस मंदिर का निर्माण करवाया था जोकि शिखर शैली में निर्मित है। ।
10. अष्टलक्ष्मी मंदिर, चेन्नई Ashtalakshmi Temple, Chennai
अष्टलक्ष्मी मंदिर चेन्नई के इलियट समुद्र तट के पास स्थित है। अष्टलक्ष्मी मंदिर के चार तलों पर बने आठ कमरों में देवी लक्ष्मी के आठ स्वरूप स्थापित है और ये मंदिर लगभग 65 फीट लम्बा और 45 फीट चौड़ा है। इस मंदिर के दूसरे तल पर देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित है।
माँ लक्ष्मी के मंदिर famous temples of Goddess Lakshmi