19 नज़र उतारने के उपाय-नज़र लगने के उपाय(Nazar lagne ke upay) क्या सच में नजर लगती है

19 नज़र उतारने के उपाय-नज़र लगने के उपाय(Nazar lagne ke upay) ? क्या सच में नजर लगती है

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

19 नज़र उतारने के उपाय-नज़र लगने के उपाय(Nazar lagne ke upay) ? क्या सच में नजर लगती है

(Nazar lagne ke upay) :  साथियों हमें नज़र लगने के 19 उपाय-नज़र उतारने के उपाय (Nazar lagne ke upay)  पढने से पहले या जान लेना चाहिए कि वास्तव में ये नजर क्या होती है ? क्या सच में नजर लगती है ,ये नजर क्या है और ये कैसे लगती है?  मित्रों ऐसे ही प्रश्नों के उत्तर आज हम अपनी इस पोस्ट में देने जा रहे

हमारे आस-पास सकारात्मक और नकारात्मक दो प्रकार की ऊर्जा होती हैं। ये ऊर्जा जब हमारे व्यवहार, सोच और क्रियाओं को प्रभावित कर देती है तो हम कहते है कि नजर लग गयी है ,

मनुष्य पर नजर लगने के कई हानिकारक प्रभाव देखे जाते हैं जैसे सकारात्मक सोच नकारात्मक में बदल जाती है। बहुत से लोगों का मानना है कि नजर लगने के पीछे आत्मा का प्रभाव या भूत-पिशाच के साए भी होते हैं

नज़र लगने के लक्षण

मनुष्य पर नजर लगने के कई हानिकारक प्रभाव देखे जाते हैं जैसे सकारात्मक सोच नकारात्मक में बदल जाती है।  जब नजर लग जाती है तो कुछ सामान्य लक्षणों के द्वारा पहचान सकते हैं। नज़र लगने  के कुछ सामान्य लक्षण ये भी हैं

जैसे

स्वास्थ्य अचानक बिना किसी कारण के खराब हो जाना ,

काम से मन उचट जाना ,

भोजन अच्छा न लगना या भोजन मे स्वाद न आना ,

यदि आप विद्यार्थी है तो पढ़ाई मे मन न लगना ,

यदि कलाकार जैसे गायक है तो अचानक आपकी performance खराब होना ,

यदि घर मे बहुत पैसा आ रहा हो और अचानक धन आगमन रुक जाना ,

छोटे बच्चो को नज़र लगती है तो वो दूध पीना छोड़ देते है ,

घर के दुधारू पशुओं को नज़र लाग्ने पर उनका दूध कम हो जाना

घर-परिवार का कोई न कोई सदस्य किसी न किसी रोग से पीड़ित रहना ।

अच्छे चलते हुए काम-धंधे में रुकावट आने लगना और व्यापार का ठप हो जाना

आदि

alexander andrews eNoeWZkO7Zc unsplash

नज़र लगने के कारण

जब भी नजर लगती है तो सबसे पहले आपके चंद्रमा निर्बल या दूषित होते है और इसके साथ ही आपकी शनि राहु और केतू डिस्टर्ब होते है

क्योंकि शनि राहु और केतू का जीवन के उन सभी पक्षो , कामो , वस्तुओं से संबंध होता है तो हमारे जीवन के अंधकार पक्ष से जुड़े होते है , जो बिता हुआ कल अर्थात भूत अर्थात past होते है और उन सभी से भी संबंध होता है जो होते है पर दिखाई नही देते

ज्योतिष के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में  जब लग्नेश और चंद्रमा राहु से पीड़ित होते हैं तो उसे नजर लगने की संभावना बन जाती है

नज़र लगने के उपाय-नज़र उतारने के उपाय (Nazar lagne ke upay)

नज़र लगने पर सबसे पहले अपनी छाया दान करे अथवा राहू के पदार्थो को अपने ऊपर से उतार कर अपने पास से दूर कर दे या किसी को दान कर दे अथवा राहू से जुड़े लोगों को राहू से जुड़े पदार्थों का दान करें ,

नज़र उतारने के सरल उपाय

— >1.  बुधवार के दिन सप्त धान्य यानि सात प्रकार के अनाज का दान करें जिसमे जौ  और साबुत उड़द अवश्य हो ।

— >2. एक रोटी बनाएं और उसे मात्र एक ओर से ही सेंकें और रोटी के सिके हुए भाग पर तेल लगाकर उस पर लाल मिर्च और नमक डाल लें। अब नज़र दोष से पीड़ित व्यक्ति के ऊपर ये उस रोटी को सात बार उतारकर किसी चौराह पर रख आएं।

— >3. नजर दोष से बचने के लिए हनुमान जी के मंदिर जाकर उनके चोले पर चड़े सिंदूर से टीका लेकर माथे पर लगाएं।

— >4. भैरो बाबा के मंदिर मे भैरों बाबा को अर्पित किए गए काले डोरे को अपने गले या हाथ में धारण  करें ।

— >5. नजर लगे व्यक्ति के ऊपर से फिटकरी उतारकर उसे बाएं हाथ से कूट लें और फिर उस चूर्ण को कुएं में डाल दे।

— >6. राई के 7 दाने, नमक की 7 छोटी डलियां, 7  साबुत लाल मिर्च नजर से पीड़ित के सिर के ऊपर से 7 बार उतार कर जलती आग में डाल दें, ध्यान रखे इस क्रिया को करते समय कोई आपको टोके नही इसलिए ये कार्य छुपा कर करें

— >7. घर या व्यवसाय स्थल के प्रवेश द्वार पर मयूर यानि मोर का चित्र लगाने से नजर नहीं लगती।

नौकरी या व्यापार की नज़र उतारने के उपाय (Nazar lagne ke upay)

— >8. एक लोहे का छल्ला बाएं हाथ की मध्यमा अंगुली में धारण करें. प्रतिदिन प्रातः घर से निकलते समय गुड़ खाकर निकलें. जहां तक हो सके अपने काम करने की टेबल को साफ रखे और वहां अपने इष्ट का चित्र रखें

— >9. कभी-कभी व्यापार में तन-मन-धन लगाने के बाद भी असफलता ही हाथ लगती है तो इसका कारण भी नजर लगना हो सकता है ऐसे में जब अपनी दुकान खोले तो पानी के गिलास में नींबू रखें। इससे आप नजरों से बच जायेंगे । पानी से भरे गिलास में एक ही नींबू रखें और प्रति शनिवार को नींबू बदल कर दूसरा नींबू दाल दें ।

— >10. अपने व्यापार के स्थान पर एक लाल रंग के हनुमान जी की स्थापना करें. नित्य प्रातः उन्हें लाल फूल अर्पित करें और गुलाब की धूप बत्ती जलाएं. अपने व्यापार के अपने व्यापार के स्थान पर नित्य प्रातः शंख में गंगा जल भरकर उसका छिड़काव करें.

— >11. दुकान को नजर लगी हो तो रविवार अथवा मंगलवार के दिन लाल मिर्चे धागे में पिरो दे और बीच में नींबू पिरो कर दुकान के प्रवेश द्वार पर माला जैसे लटका दें।

सुस्ती या चिड़चिड़े से बचने के लिए नज़र उतारने के उपाय 

— >12. बिना कारण सुस्ती आ रही हो या चिड़चिड़े हो रहे हो भूख कम हो गयी हो तो थोड़ा-सा सेंधा नमक अपने ऊपर से anticlockwise 7 बार घुमा लें और इसे एक गिलास पानी में डाल दें और रात होने पर उसे घर से बाहर किसी पेड़ की जड़ में अथवा जहाँ मिट्टी हो वहां दाल आये , इससे आपकी नज़र समाप्त हो जाएगी

— >13. परिवार में किसी सदस्य को लम्बे समय तक रोगी होने पर अपने आस-पास के समुद्र या तालाब या झील का जल बोतल में लें ले और मंगलवार को सफेद कपड़े में पानी लेकर घर के कमरों में छिड़काव करें और यदि मंगलवार को न कर सकें तो शुक्रवार और पूर्णिमा को भी चलेगा और यदि यह भी न हो सके तो कच्चे नारियल के छिलके घर में जला सकते हैं। इससे आप रोगों से मुक्ति पा सकते हैं।

— >14. रविवार के दिन नजर लगे व्यक्ति के सिर से 3  बार दूध उतार कर मिट्टी के पात्र में भर दें और कुत्ते को पिला दें।

छोटे बच्चो की नज़र उतारने के उपाय 

— >15. यदि बच्चा दूध न पी रहा हो तो उसके ऊपर से दूध को उतारकर ( विशेषकर सोमवार , शुक्रवार या शनिवार को ) को किसी कुत्ते को पिला दें अथवा थोड़ी सूखी लाल मिर्च, सरसों के बीज और कुछ सेंधा नमक लें और उसको बच्चे के ऊपर से उल्टा और सीधा तीन बार घुमा कर बाहर फेंक आये या उसे जला दे ।

— >16. बच्चों को एक मोती चांदी के लॉकेट में सोमवार को माँ के हाथों पहना दे , यदि बच्चे की कुंडली में चंद्र पीधित या दूषित हुए तो ये उपाय न करें बल्कि लहसुनिया पहना सकते हैं ( बच्चो की कुंडली दिखवा कर ही उपाय करे , कुंडली विश्लेषण के लिए 8533087800 पर संपर्क कर सकते हैं )

— >17. राई, नमक, लहसुन, बाक, प्याज के छिलके एवं सूखी लाल मिर्च। यह सब नजर लगे बच्चे पर 7 बार उतारकर आग में डाल दें। ऐसा करने पर यदि बदबू न आए तो समझो नजर लगी थी।

— >18. बच्चे को काला टीका या काला धागा अवश्य बांधे

गर्भवती स्त्री को नज़र से बचाने के उपाय (Nazar lagne ke upay)

— >19. परिवार में यदि  गर्भवती महिला हो तो उन्हें नज़र शीघ्र लग जाती है इसलिए जब गर्भवती महिला घर से बाहर निकले तो उनकी सुरक्षा के लिए उनके हाथों में नीम के पेड़ की तीन-चार पत्तियां पकड़ा दें और जब वो घर लौंटे तो उन पत्तियों को जला दें।

निष्कर्ष : 

साथियों हमने जाना नज़र लगने के 19 उपाय-नज़र उतारने के उपाय (Nazar lagne ke upay) ये नजर क्या होती है ? क्या सच में नजर लगती है, किसी भी ज्योतिषीय सलाह के लिए आप हमारे mobile number 8533087800 पर संपर्क कर सकते है

कुंडली विश्लेषण के लिए हमारे whatsApp number 8533087800 पर संपर्क करे उसके बाद ही कॉल  करें

अपना ज्योतिषीय ज्ञान वर्धन के लिए हमारे facebook ज्योतिष ग्रुप के साथ जुड़े , नीचे दिए link पर click करें

श्री गणेश ज्योतिष समाधान 

टेक्नोलॉजिकल ज्ञान  : computer में input device किसे कहते हैं 

 

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Scroll to Top