क्या हुआ उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग को?

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

क्या हुआ उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को ?

(kim jong health latest updates)

विश्व समाचार पटल पर उत्तर कोरियाई तानाशाह नेता किम जोंग उन के स्वास्थ्य के बारे में अलग अलग प्रकार की रिपोर्ट्स आ रही है | ये कितनी सत्य है,कुछ कहा नही जा सकता है |इन रिपोर्ट्स से संसार के एकमात्र वंशानुगत कम्युनिस्ट राज्य के भविष्य पर गहन अटकलें लगाई जा रही है ।

कुछ अपुष्ट सूत्रों के अनुसार किम को 12 अप्रैल को कार्डियोवास्कुलर सिस्टम पर (under specialists observation ) रखा गया था यानि उनके हृदय का उपचार हयांगसन काउंटी के एक विला में हो रहा था और किम इस सर्जरी के बाद गंभीर खतरे में है।

(north korea president age) 36 वर्षीय किम जोंग उन के अस्वस्थ होने की अटकले इसलिए लगायी जा रही है क्योंकि 15 अप्रैल को वो अपने दादा के जन्मदिन के समारोह में किम जोंग उपस्थित नही थे|  ये उत्तर कोरिया के वर्ष भर के सबसे बड़े आयोजनों में से एक होता है. तानाशाह किम जोंग उन के दादा किम इल सुंग ,उत्तर कोरिया के संस्थापक थे|

किम इल सुंग द्वारा 1948 में उत्तर कोरिया की स्थापना के बाद से उत्तर कोरिया में वंशानुगत तानाशाही का शासन प्रारंभ हुआ । इसके बाद किम जोंग उन के पिता किम जोंग इल ने 1994 में अपने पिता की मृत्यु के बाद शासन संभाला और किम जोंग इल की मृत्यु केबाद किम जोंग उन ने सत्ता संभाली।

क्या उत्तर कोरिया की बागडोर तानाशाह के हाथो से छूट जाएगी ?

रिपोर्ट्स के अनुसार किम के तीन नाबालिग बच्चे हैं जोकि उत्तर कोरिया की शासन व्यवस्था अपने हाथो में लेने की स्थिति में नही है इसलिए ऐसी सम्भावना भी व्यक्त की गयी है जिसके अनुसार उत्तर कोरिया की बागडोर किम जोंग उन की बहन छोटी बहन हैं किम यो जोंग।(kim jong un sister)

पिछले दो वर्षों में इन्हें अनेक बार किम जोंग उन के पास देखा गया है । 31 वर्षीय किम यो जोंग सत्ताधारी वर्कर्स पार्टी की केंद्रीय समिति की उपाध्यक्ष भी हैं और पार्टी पर उनका अच्छा दबदबा है|

maihindu.com आपको बताना चाहेगा कि उत्तर कोरिया एक ऐसा देश है जहाँ से सरकार के बारे में कोई भी प्रमाणित समाचार मिलना कठिन होता है |

तानाशाह किम जोंग उन उत्तर कोरियाई में लगभग एक देवता के समान पूजनीय है| ये वो ही तानाशाह किम जोंग उन है जो अमेरिकी चेतावनियों पर ध्यान न देकर मिसाइल परीक्षण जैसे सैन्य कार्यक्रम चलाता ही रहता है |

(kim jong un health status) 

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

Leave a Comment

Scroll to Top