पितरों को प्रसन्न करने के 9 उपाय टोटके -how to please ancestors in pitra paksh

पितरों को प्रसन्न करने के 9 उपाय टोटके -how to please ancestors in pitra paksh

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

पितरों को प्रसन्न करने के 9 उपाय टोटके -how to please ancestors in pitra paksh

पितरों को प्रसन्न करने के 9 उपाय टोटके (tricks to please ancestors in pitra paksh) : पितृ पक्ष में पितरों की आत्मा की शांति के लिए 15 दिनों पितरों के लिए तर्पण व श्राद्ध क्रिया की जाती है, हमारे पितृ या पूर्वज अनेक प्रकार के होते हैं। उनमें से कुछ ने दूसरा जन्म ले लिया होता है व्ही कुछ पितृलोक दूसरे जन्म की प्रतीक्षा करते हैं

पितृलोक में रहने वाले पितृ प्रतिवर्ष श्राद्ध पक्ष (pitra paksh)में अपने वंशजों को देखने आते हैं और अपने वंशजो के अच्छे कर्म , तर्पण और श्राद्ध कर्म से आशीर्वाद देते है , अन्यथा वो श्राप देकर पितृ लोक वापस लौट जाते हैं

ऐसे में यदि हम कुछ विशेष टोटके करें तो पितरों की विशेष कृपा पाई जा सकती है।

पितरों को प्रसन्न करने के 9 उपाय टोटके -how to please ancestors in pitra paksh

पितरों को प्रसन्न करने के 9 उपाय टोटके 

Tricks to please ancestors in pitra paksh

  1. यदि किसी की विवाह नहीं हो पा रहा है या तय होकर बारबार टूट जाता है तो पितृ पक्ष (pitra paksh) में नारियल का टोटका करें । चीटियों के बिल के पास तीन नारियल के गोले भूमि में दबा दें इससे विवाह तय होने की सम्भावना बहुत बढ़ जाएगी
  2. यदि आप पैसो की दुखी हैं तो इस पितृ अमावस्या के दिन पितरों को खीर का भोग लगाएं। उन्हें दूध और चावल से बनी हुई खीर और पूरी का भोग अर्पित करें। यदि संभव हो तो ये भोग चांदी के बर्तन में परोसे ।
  3. पितृ पक्ष (pitra paksh) में पितरों को खीर-पूरी चढ़ाने के बाद 21 कन्याओं और 7 बालकों को खीर-पूरी खिलाएं। ऐसा करने से पितृ प्रसन्न होते हैं। साथ ही घर में धन-धान्य आता है। इससे परिवार के लोगों की आय का स्त्रोत भी बढ़ता है।
  4. यदि आपका कोई काम या कोई मनोकामना पूरी नही हो रही हो तो पितृ पक्ष (pitra paksh) में सवा पाव कच्चा दूध लेकर नीम, पीपल और बरगद की त्रिवेणी में अर्पित करना होगा। त्रिवेणी का अर्थ है ऐसे पेड़ यानि बड़, नीम , पीपल से है जिन्हें पौधे के रूप में त्रिकोणीय आकार में लगाते हैं। थोड़ा बढ़ने पर जब इनका संगम हो जाता हैं यानि इनके तने पास होने पर मिल जाते हैं तो इसे त्रिवेणी कहते है।  दूध चढ़ाने के बाद वृक्ष की 7 बार परिक्रमा करें और ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करते रहें ।
  5. यदि आपके घर में कोई बहुत दिनों से रोगी है तो आप पितृ पक्ष (pitra paksh) में की चतुर्दशी के दिन रोगी के सिरहाने एक लाल पोटली में 100 ग्राम गेहूं के दानों के साथ एक रुपए का सिक्का और एक कील बांधकर रख दें । अब अगले दिन की सुबह इस पोटली को पीपल के वृक्ष की जड़ के पास गाड़ आयें । किसी के टोकने पर कुछ बोले न , ऐसा करने से रोगी स्वस्थ होने लगता है ।
  6. यदि कुंडली में पितृ दोष है तो पितृ पक्ष के सोमवार को प्रात:काल स्नान कर नंगे पैर शिव मंदिर में शिवलिंग पर आक के 21 पुष्प, कच्ची लस्सी और बिल्वपत्र चढ़ाएं। इससे पितृ दोष का प्रभाव कम होने लगेगा ।
  7. यदि लाख प्रयासों के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है तो अपने हाथों से पीपल और बरगद के पेड़ लगाएं और लगते समय प्रभु श्री हरी विष्णु भगवान के मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से कार्यों में सफलता मिलने लगेगी
  8. नौकरी या व्यापार में सफलता पाने के लिए पितृ अमावस्या के दिन थोडा कच्चा दूध, 2 लौंग, काला तिल और थोड़े से बताशे चढ़ाएं। ऐसा करने से समस्यायें दूर होने लगेगी ।
  9. पितृ अमावस्या के दिन बबूल के पेड़़ के नीचे पितरों के लिए निकाले गए भोजन को रखने से या सफ़ेद गाय को भोजन देने से पूर्वज प्रसन्न होते हैं। 

कैसे जाने पितृ दुखी हैं या प्रसन्न-How to please pitra- How to know whether pitra are sad or happy

निष्कर्ष : साथियों हम आशा करते है कि इस पोस्ट “पितरों को प्रसन्न करने के 9 उपाय टोटके -how to please ancestors in pitra paksh”

हम आशा करते है कि पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी , यदि आप भी अपनी कुंडली से ये जानना चाहते है कि आपकी कुंडली में विदेश यात्रा का योग है या नहीं तो कुंडली विश्लेषण के लिए हमारे whatsApp number 8533087800 पर संपर्क कर सकते हैं

अब यदि कोई ग्रह ख़राब फल दे रहा हो , कुपित हो या निर्बल हो तो उस ग्रह के मंत्रों का जाप , रत्न आदि धारण करने चाहिए ,

इसके साथ ही आप ग्रह शांति जाप ,पूजा , रत्न  परामर्श और रत्न खरीदने के लिए अथवा कुंडली के विभिन्न दोषों जैसे मंगली दोष , पित्रदोष आदि की पूजा और निवारण उपाय जानने के लिए भी संपर्क कर सकते हैं

अपना ज्योतिषीय ज्ञान वर्धन के लिए हमारे facebook ज्योतिष ग्रुप के साथ जुड़े , नीचे दिए link पर click करें

श्री गणेश ज्योतिष समाधान 

ये भी पढ़े : पुरुष और स्त्री की कुंडली में अवैध संबंध के योग 21 extramarital affairs conditions

टेक्नोलॉजिकल ज्ञान  : Function of computer कंप्यूटर क्या कार्य करता है 

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

Leave a Comment

Scroll to Top