shukra graha gochar 2023: शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन-इन चार राशियों का चमकेगा भाग्य – these four zodiac signs will shine
shukra graha gochar 2023: हमारे जीवन मे सभी प्रकार भोग-विलास और सुख-सुविधा शुक्र ग्रह देते हैं इसलिए शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन हमारे जीवन मे बहुत ही महत्वपूर्ण होता है और उनका कुंडली मे सही स्थान पर होना अति आवश्यक होता है।
सभी ग्रह एक निश्चित समय के बाद एक राशि से दूसरी राशि मे चले जाते है अर्थात राशि परिवर्तन करते हैं। जिसका प्रभाव सभी राशि के व्यक्तियों पर पड़ता है। यह प्रभाव शुभ या अशुभ दोनों ही प्रकार के होते हैं।
वर्तमान मे 22 जनवरी 2023, रविवार के दिन के 02 बजकर 23 मिनट पर शुक्र ग्रह कुंभ राशि में आ रहें हैं। शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन सभी राशियों को प्रभावित करेगा किन्तु तीन ऐसी राशियां हैं जिनका भाग्योदय होने की अत्यधिक संभावना है ।shukra graha gochar 2023
आइये जानते हैं कि कौन सी राशियों का भाग्य चमकाएगा ?
शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन shukra graha gochar 2023
वृष राशि
वृष राशि वालों के लिए शुक्र ग्रह लग्न और छठे भाव के स्वामी होते हैं. शुक्र के राशि परिवर्तन से वृष राशि वालों को नौकरी में पदोन्नति मिल सकती है।
आप अपने काम पर पहले से अधिक ध्यान देने लग जायेंगे , finance, चिकित्सा आदि क्षेत्रों मे कार्यरत लोगों को अच्छा लाभ होगा ,
यदि आप पुरुष हैं तो किसी स्त्री सहकर्मी की सहायता से बिजनेस में लाभ हो सकता है या कोई स्त्री मित्र आपकी सहायता कर सकती है और यदि स्त्री हैं तो नया काम आरंभ कर सकती हैं।
वाहन और मकान क्रय के योग भी बनते हैं लेकिन उसके लिए आपकी कुंडली मे सूर्य की स्थिति अच्छी होनी चाहिए
तुला राशि
तुला राशि के व्यक्तियों के लिए शुक्र आठवें और लग्न के स्वामी होते हैं और कुम्भ मे आने पर 5 th भाव मे आ जायेंगे जिससे आपको अच्छा लाभ होने की आशा है.
सिनेमा और कला से जुड़ी स्त्रियाँ लाभ मे रहेंगी और कम्युनिकेशन और लेखन से जुड़े लोगों को अच्छी बड़ी नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है.
shukra graha gochar 2023
इस अवधि में तुला वालों को संतान, प्रेम और शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा लाभ होगा , प्रेम और प्रेम विवाह की इच्छा पूर्ण हो सकती है या उसमे सकरात्मक समाचार मिल सकता है
उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत छात्र छात्राओं को अच्छे परिणाम मिल सकते हैं ।बड़े भाई बहन का व्यवहार आपके प्रति अच्छा होगा , नौकरी,व्यापार के लिए भी यह समय अच्छा माना जा रहा है।
कुल मिल कर तुला राशि के व्यक्तियों के लिए भी शुक्र ग्रह का ये गोचर शुभ होगा।
ये भी पढ़े : – स्त्री की कुंडली में शुक्र का महत्व -7 उपाय
कुंभ राशि
शुक्र ग्रह गोचर से कुंभ राशि के व्यक्तियों को सर्वाधिक लाभ मिलेगा क्योंकि इस राशि में शुक्र का गोचर लग्न मे होगा इसलिए सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होगी
पिता से सुख मिलेगा और उनके सहयोग से उन्नति होगी यदि विवाह में रुकावटें आ रही हैं तो वे दूर होंगी.समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा, पार्टनरशिप में कोई काम आरंभ करना चाहते हैं तो शुभ समय है.shukra graha gochar 2023
पर्यटन आदि के लिए शुभ और सुखदायक समय है , पुरुषों को स्त्रियों का सहयोग मिलेगा. आपके जीवन मे कोई नया प्रेमी भी आ सकता है या नए प्रेम संबंध बन सकते हैं
आर्थिक स्थिति भाग्य से अच्छी होगी साथ ही स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक परिणाम दिखाई दे सकते हैं।
वृश्चिक राशि
आपके 4 th भाव मे शुक्र आ जायेंगे जिससे आप वाहन या चल-अचल संपत्ति खरीदने की योजना बना सकते हैं।
शुक्र ग्रह का 4 th गोचर से भौतिक सुख की प्राप्ति हो सकती है। माँ से संबंध अच्छे और मजबूत होंगे। जीवन मे खान पान रहन सहन अच्छा हो जायेगा ।
shukra graha gochar 2023
कुल मिलाकर शुक्र ग्रह ये गोचर वृश्चिक राशि के व्यक्तियों के लिए शुभ फल देने वाला होगा ।
निष्कर्ष : साथियों हम आशा करते है कि ये पोस्ट “ससुराल से धन प्राप्ति योग कैसे बनता है-ऐसे लोगों को मिलता है ससुराल से धन-Sasural Se Dhan Prapti Yog” आपको अच्छी लगी होगी ,
कुंडली विश्लेषण के लिए हमारे WhatsApp number 8533087800 पर संपर्क कर सकते हैं
अब यदि कोई ग्रह ख़राब फल दे रहा हो , कुपित हो या निर्बल हो तो उस ग्रह के मंत्रों का जाप , रत्न आदि धारण करने चाहिए ,
अपना ज्योतिषीय ज्ञान वर्धन के लिए हमारे facebook ज्योतिष ग्रुप के साथ जुड़े , नीचे दिए link पर click करें
ये भी पढ़े : पुरुष और स्त्री की कुंडली में अवैध संबंध के योग 21 extramarital affairs conditions
ये भी पढ़े : स्त्री कुंडली में ग्रह फल stri kundli me grah fal
ये भी पढ़ें : जीवन में क्लेश और धन की कमी दूर करने के ज्योतिष उपाय 7 Astrological Remedies To Remove Trouble And Pooverty In Life
ये भी पढ़ें : धोखेबाज जीवनसाथी-कुंडली से जाने पत्नी या पति का चरित्र cheating husband or wife by horoscope