मोती पहनने से लाभ position of moon benefit from pearl

मोती पहनने से लाभ किसको मिलता है 12 position of moon when we can gets benefit from pearl

मोती पहनने से लाभ किसको मिलता है 12 position of moon when we can gets benefit from pearl

मोती पहनने से लाभ (benefit from pearl) किसको मिलता है ये जानने के लिए हमे हमारी कुंडली मे चंद्रमा की स्थिति (position of moon) पर ध्यान देना होगा , चंद्रमा धन-संपत्ति, रक्त,छाती ,सुख-शांति,यात्रा,कल्पना,बायीं आँख ,मन, माता, मानसिक स्थिति, मनोबल,आवास आदि के कारक होते हैं 12 राशियों में ये मात्र कर्क राशि के स्वामी है और नक्षत्रों में रोहिणी, हस्त और श्रवण नक्षत्र का स्वामी होते हैं ,

चूंकि मनुष्य के शरीर में 60 प्रतिशत से भी अधिक जल ही होता है और इसीलिए हमारे शरीर पर चंद्रमा का प्रभाव कितना अधिक होगा ये हम भली भांति समझ सकते हैं

मोती चंद्रमा का रत्न है। जिसकी कुंडली में चंद्रमा क्षीण, दुर्बल या दूषित हो, उन्हें मोती अवश्य पहनना चाहिए। इसे चंद्रमा की निम्नलिखित स्थितियों में ग्रहण करना चाहिए।

kundli me chandrama कुंडली मे चंद्रमा

आइये जानते हैं

मोती पहनने से लाभ किसको मिलता है ?

benefit from pearl-12 position of moon 

  1. यदि कुंडली में चंद्रमा सूर्य के साथ हो या सूर्य से अगली 4 राशियों मे स्थित हो तो वह क्षीण होता है। तब व्यक्ति को मोती अवश्य धारण करना चाहिए।
  2. केन्द्र में पड़ा चंद्रमा निर्बल होता है। ऐसी स्थिति में धारक को मोती पहनना चाहिए।
  3. यदि चंद्रमा द्वितीय या धन भाव का स्वामी हो (जोकि मात्र मिथुन लग्न में संभव है ) और कुंडली के छठे स्थान में स्थित हो तो मोती धारण करना चाहिए है।
  4. यदि कुंडली में चंद्रमा पंचमेश होकर बारहवें भाव में , सप्तमेश होकर दूसरे भाव में, नवमेश होकर चतुर्थ भाव में, दशमेश होकर पंचम भाव में तथा एकादशेश होकर षष्ठम भाव में स्थित हो तो ऐसे व्यक्ति को मोती अवश्य धारण करना चाहिए।
  5. यदि कुंडली में लग्नेश चन्द्र सप्तम भाव में, चतुर्थेश चन्द्र नवम भाव में, पंचमेश चन्द्र दशम भाव में, सप्तमेश चन्द्र द्वादश भाव में, नवमेश चन्द्र द्वितीय भाव में, दशमेश चन्द्र तृतीय भाव में और एकादशेश चन्द्र चतुर्थ भाव में हो तो ऐसे व्यक्ति को मोती अवश्य धारण करना चाहिए।
  6. यदि कुंडली में चंद्रमा षष्ठम, अष्टम या द्वादश भाव में स्थित हो, उसे मोती अवश्य ग्रहण करना चाहिए। मानसिक शांति मिलेगी
  7. जिसकी कुंडली में चंद्रमा राहु, केतु या शनि में से किसी भी ग्रह के साथ बैठा हो, उसे मोती धारण करना अत्यंत लाभदायक होगा।
  8. यदि चंद्रमा पर राहु, केतु, मंगल और शनि में से एक या अधिक ग्रहों की दृष्टि हो तो ऐसे व्यक्ति को निश्चिन्त रूप से मोती धारण करना चाहिए।
  9. यदि चंद्रमा अपनी राशि से छठे या आठवें भाव में पड़ा हो तो मोती धारण करना अत्यधिक लाभदायक होगा।
  10. यदि चंद्रमा नीच या अस्त  हो अथवा राहु के साथ ग्रहण योग बना रहा हो तो मोती पहनना अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगा।
  11. यदि विंशोत्तरी महादशा या अंतर्दशा चंद्रमा की चल रही हो तो ऐसे व्यक्ति को भी मोती अवश्य धारण करना चाहिए।
  12. यदि चंद्रमा गुरु बृहस्पति के साथ केंद्र या त्रिकोण मे हों तो मोती धारण करना अत्यधिक लाभदायक होगा।

चंद्रमा के 108 नाम और चंद्रमा के मंत्र Chandra 108 names Chandra mantra in hindi

ये भी पढ़े : 

ये भी पढे : कैसे एक कारपेंटर 350 करोड़ की सम्पति का स्वामी है,Rajnikanth Success story in Hindi

ये भी पढे : मूर्खों का बहुमत– पंचतंत्र की कहानी – panchtantra ki kahaniyan The Majority of Fools Story In Hindi

ये भी पढे : राजा और मुर्ख बंदर की कहानी No1 funny Panchatantra Story of the king and the foolish monkey

ये भी पढ़े : कभी साइकिल से बेचा वाशिंग पाउडर-आज 600 मिलियन डालर से अधिक के स्वामी-करसनभाई पटेल Success story of Karsanbhai Patel

निष्कर्ष : 

साथियों हम आशा करते है कि ये पोस्ट “मोती पहनने से लाभ किसको मिलता है 12 position of moon when we can gets benefit from pearl” आपको अच्छी लगी होगी , आपकी अपनी वेबसाईट  maihindu.com मे कुछ और सुधार लाने के लिए आपके सुझाव सादर आमंत्रित है ।

कुंडली विश्लेषण के लिए हमारे WhatsApp number 8533087800 पर संपर्क कर सकते हैं

अब यदि कोई ग्रह ख़राब फल दे रहा हो , कुपित हो या निर्बल हो तो उस ग्रह के मंत्रों का जाप , रत्न आदि धारण करने चाहिए , यदि कोई उपाय कर रहें हों तो वो निरंतर और लंबे समय तक करने चाहिए जबकि उपाय करने वाले लोग शीघ्र ही उपाय छोड़ देते है और सफलता के निकट पहुचकर उपाय बदल देते है या उपाय बताने वाले को बदल देते है और दूसरा उपाय  शून्य से आरंभ करते है।

अपना ज्योतिषीय ज्ञान वर्धन के लिए हमारा ज्योतिष ग्रुप के साथ जुड़े , नीचे दिए link पर click करें

श्री गणेश ज्योतिष समाधान 

ये भी पढे : 12 राशियों के अनुसार बिजनेस में लाभ प्राप्ति के उपाय profit in business as per zodiac sign

*********************************

ये भी पढ़े :  रोगों से मुक्ति पाने के सरल उपाय 

 

Leave a Comment

Scroll to Top