Sankashti Chaturthi 2024 गणेश जी लम्बोदर संकष्टी चतुर्थी 2024

Sankashti Chaturthi 2024:गणेश जी की कृपा पाने के लिए करें लम्बोदर संकष्टी चतुर्थी की पूजा, जाने उपाय,पूजा विधि आदि 

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

Sankashti Chaturthi 2024:गणेश जी की कृपा पाने के लिए करें लम्बोदर संकष्टी चतुर्थी की पूजा, जाने उपाय,पूजा विधि आदि

Sankashti Chaturthi 2024: प्रत्येक वर्ष माघ माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन लंबोदर संकष्टी चतुर्थी की पूजा की जाती है वैसे तो आप यदि उनका आशीर्वाद शीघ्र पाना चाहते हैं तो सभी माह में शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन भगवान गणेश जी की पूजा अवश्य ही करनी चाहिए । इस वर्ष लंबोदर संकष्टी चतुर्थी 29 जनवरी 2024 को पड़ रही है।

यह तो हम जानते ही हैं कि भगवान गणेश जी सभी देवताओं में सर्वप्रथम पूजनीय देवता है और किसी भी कार्य का आरंभ सदैव श्री गणेश जी की आशीर्वाद से ही किया जाता है अर्थात श्री गणेश जी के पूजन से ही आरंभ किया जाता है गणेश जी को विद्या बुद्धि और ज्ञान का देवता माना जाता है और गणेश जी की कृपा प्राप्त होने से हमारे जीवन के सभी कष्ट दूर होने लग जाते हैं।

Sankashti Chaturthi 2023 Date संकष्टी चतुर्थी की सकट पूजा sakat pooja

ये भी पढे :श्री गणेश कवच ganesh kavach in hindi 

लम्बोदर संकष्टी चतुर्थी के उपाय

यदि आपके जीवन में और आपके कार्यों में बहुत अधिक बाधा आ रही हो, कष्ट आ रहे हो तो इसके निवारण के लिए आपको लंबोदर संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणपति का पूजन करना चाहिए और उन्हे पूजन में दूर्वा अवश्य अर्पित करनी चाहिए , इसके साथ ही साथ ही पुष्प , लाल चंदन, रोली से तिलक लगाकर भोग में कोई भी मिष्ठान और उसके साथ छोटी हरी इलायची अर्पित करके नीचे दिए गए मंत्र का जाप करने से आपके कार्यों में आ रही बाधा समाप्त हो जाती है और कार्य शीघ्र संपन्न होते हैं और लाभकारी सिद्ध होते हैं

‘वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ: निर्विघ्नं कुरूमें देव सर्व कार्येषु सर्वदा’

Sankashti Chaturthi 2024 : लम्बोदर संकष्टी चतुर्थी का शुभ मुहूर्त

इस वर्ष लंबोदर संकष्टी चतुर्थी 29 जनवरी है । पंचांग के अनुसार इस वर्ष माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि ( Sankashti Chaturthi 2024) 29 जनवरी को प्रातः काल 06 बजकर 10 मिनट पर शुरू होकर और अगले दिन 30 जनवरी को प्रातः 08 बजकर 54 मिनट तक रहेगी ।

ये भी पढे : श्री गणेश स्तुति Sri Ganesh Stuti in Hindi के पाठ से मिलता है धन , विद्या, बुद्धि, विवेक, यश, प्रसिद्धि, सिद्धि

गणेश जी की आरती Ganesh ji ki aarti in hindi english

लम्बोदर संकष्टी चतुर्थी की पूजा की विधि

लंबोदर संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश जी का पूजन करने से पूर्व आपको प्रातः काल उठकर शौचआदि से निवृत हो नहाने के जल में गंगा जल डालकर स्नान करना चाहिए। यदि इस जल में दूर्वा (एक प्रकार की घास ) को डालकर आप स्नान करते हैं तो यह और अधिक उत्तम रहेगा। इसके बाद स्वच्छ वस्त्र पहनकर गणपति भगवान का मन में सुमिरन करते हुए सबसे पहले गणपति भगवान की मूर्ति या चित्र की सफाई करें , उसके बाद मंदिर की सफाई करें ।

उसके बाद हाथों को जल से पुनः शुद्ध करके भगवान गणेश जी को आसन्न प्रदान करें अर्थात उमूर्ति के नीचे स्वच्छ वस्त्र का आसन्न  रखें , फिर भगवान गणेश जी को दूर्वा , अक्षत, पंचामृत, रोली , सिंदूर आदि अर्पित कर उनके समक्ष मिठाई या फलों का भोग लगाए साथ में कुछ हरी इलायची भी अर्पित करें।

इसके बाद गाय के घी का दीपक प्रज्वलित कर गणेश भगवान की चालीसा का पाठ करें,फिर नीचे दिए गए मंत्र का 108 बार जाप करें और अंत मे उनकी आरती करें।

ॐ गं गणपतये नमः

श्री गणेश चालीसा Shri Ganesh Chalisa in hindi & english- easy 2 learn

लम्बोदर संकष्टी चतुर्थी की पूजा का समान – सामग्री लिस्ट

  • घी
  • फल
  • फूल
  • लड्डू
  • जल और गंगाजल
  • पंचामृत
  • रोली
  • सुपारी
  • दीपक
  • अक्षत
  • जनेऊ
  • सिंदूर
  • दूर्वा
  • भगवान गणेश का चित्र या मूर्ति

 

ये भी पढे : Sri Ganesh Sahasranamam Stotram-श्री गणेश सहस्त्रनाम स्तोत्रम्-भगवान गणेश के 1000 नाम

*******************************

ये भी पढ़े : महालक्ष्मी स्तु‍ति Mahalaxmi Stuti in Hindi इसके पाठ से इंद्र की दरिद्रता दूर हुई थी

ये भी पढे : शिव स्तुति मंत्र (Shiv Stuti Mantra) जीवन मे सभी सुखों को देने वाला मंत्र है

ये भी पढ़े : श्री स्तुति मंत्र ( Sri Stuti : Sri Stuthi ) के पाठ से जीवन से सभी प्रकार के अभाव दूर होते है

ये भी पढ़े : माँ त्रिपुर भैरवी स्तुति Maa Tripura Bhairavi Stuti

ये भी पढ़े : मंगला गौरी स्तुति– Mangla Gauri Stuti in hindi मांगलिक दोष को दूर करने का उपाय

 

आइए मित्रों करते हैं श्री गणेश जी के मंत्रों का जाप 

 

****************************************

ScrubIndia

****************************************

ये भी पढ़े : Vrindavan a 2 z easy tour guide||वृंदावन-प्रभु श्री कृष्ण की नगरी

निष्कर्ष ( Conclusion ) :

साथियों हमें आशा है कि आपको ये पोस्ट  “Sankashti Chaturthi 2024 : गणेश जी की कृपा पाने के लिए करें लम्बोदर संकष्टी चतुर्थी की पूजा, जाने उपाय,पूजा विधि आदि ” पसंद आई होगी , यदि हाँ तो इसे अपने जानने वालों में share करें। , कुंडली विश्लेषण के लिए हमारे WhatsApp number 8533087800 पर संपर्क कर सकते हैं

अब यदि कोई ग्रह ख़राब फल दे रहा हो , कुपित हो या निर्बल हो तो उस ग्रह के मंत्रों का जाप , रत्न आदि धारण करने चाहिए ,

इसके साथ ही आप ग्रह शांति जाप ,पूजा , रत्न  परामर्श और रत्न खरीदने के लिए अथवा कुंडली के विभिन्न दोषों जैसे मंगली दोष , पित्रदोष आदि की पूजा और निवारण उपाय जानने के लिए भी संपर्क कर सकते हैं

अपना ज्योतिषीय ज्ञान वर्धन के लिए हमारे facebook ज्योतिष ग्रुप के साथ जुड़े , नीचे दिए link पर click करें

श्री गणेश ज्योतिष समाधान 

ये भी पढ़ें : गर्भ रक्षा के लिए मंत्र के प्रयोग से करे गर्भ की रक्षा Protecting baby in the womb by Shabra Mantra

ये भी पढ़ें :परीक्षा मे सफलता पाने के मंत्र- सरस्वती माता के 7 मंत्र -धन, ज्ञान और विद्या की प्राप्ति के लिए Mantras to Get Success in Exams

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...
Scroll to Top