Shadow

Operating system-Multiprocessing Time Sharing Real Time A 2 Z

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

Operating system-Multiprocessing Time Sharing Real Time

इससे पहले का article पढने के लिए नीचे दिए link पर click करें |

types of operating system in hindi-part 1 

(5).Multiprocessing Operating System 

(Multiprocessing Operating System in hindi )

इस प्रकार के Operating System वाले computer में एक से अधिक processor लगे होते है और ये सभी processor एक साथ ही काम करते है जिससे computer को दिया गया काम शीघ्र ही पूरा जाता है| इस प्रकार के computer में मात्र processor अधिक होते है ,processor के अतिरिक्त शेष components जैसे memory etc single processor जैसे ही होती है |

( computer concepts यदि उदाहरण के साथ समझे जाएँ तो शीघ्रता से समझ में आते है|

multiprocessing os को आप इस प्रकार समझ सकते है कि यदि आप मकान बनवा रहे हो तो यदि एक से अधिक राजमिस्त्री मकान बना रहे हो तो मकान शीघ्रता से बनेगा , ठीक इसीप्रकार एक से अधिक processor काम करेंगे तो computer का काम भी शीघ्र होगा |)

Multiprocessing operating system दो प्रकार की होते है |

Tightly coupled system :- इस तरह के system में एक ही RAM यानि main memory होती है और वो सभी processors के बीच में shared होती है | कभी कभी tightly coupled system में main memory की sharing में conflict भी होता है | इस प्रकार के system में सभी tasks के बीच बहुत ही अच्छा तालमेल होता है क्योंकि memory एक ही है |

( उदाहरण – यदि सभी राजमिस्त्री एक ही तसले में सीमेंट का मसाला लेकर माकन बनाये तो )

Loosely coupled system :- इसमें सभी processors के पास अपनी local memory होती जिसे वो आपस में share नही करते है | इसमें एक master processor होता है जो सभी processor के बीच तालमेल बना कर रखता है |चूँकि इस प्रकार के system में सभी processor के पास अपनी memory होती है इसलिए memory sharing conflict नही होता है | इस प्रकार के system में सभी tasks के बीच उतना अच्छा तालमेल नही होता क्योंकि memory अलग अलग होती है |

(उदाहरण – यदि सभी राजमिस्त्रियों के पास अपने अपने तसले हो जिनमे सीमेंट का मसाला हो |)

 Remark

जो उदाहरण यहाँ दिए है वो 100 % सही है और आपकी समझ के लिए है , ऐसे अन्य उदाहरण भी लिए जा सकते है |

यदि कोई संदेह हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है |

Operating System

(6).Time Sharing Operating system 

(Time Sharing Operating system in hindi )

इसमें एक main computer से बहुत सारे terminals जुड़े होते है | सभी terminals पर अलग अलग programs चल रहे होते है | Operating System सभी terminals को एक निश्चित समय दे देता है और terminals के program अपने अपने निश्चित समय पर एक circular queue में execute होते है | main computer के CPU की speed इतनी तेज होती है ( microseconds 10-6  में या nano seconds 10-9) ,कि सभी terminals पर बैठे users को ऐसा लगता है कि वो अपना अलग computer चला रहे है जबकि वो सिर्फ terminals चला रहे होते है computer नही |

Terminal :- ये सिर्फ input / output के लिए प्रयोग होते है , processing के लिए नही |

(7).Real Time Operating System 

(Real Time Operating System in hindi )

ये बिलकुल time sharing OS जैसे ही काम करता है बस अंतर ये होता है कि जहाँ Time Sharing OS में किसी terminal के program को execution के लिए मिले निश्चित समय में यदि वो program execute नही होता है तो उस program को CPU से हटा देते है, उस program को processing के लिए extra time नही देते है और cpu को processing के लिए दूसरा program दे देते है लेकिन Real Time os में उस program को नही हटायेंगे बल्कि processing के लिए उसे extra time दे देते है |

Real Time Operating System में C.P.U का response time बहुत महत्वपूर्ण होता है. इस प्रकार के ओएस real-time में काम करते है. अर्थात input को process करने और respond देने में लगने वाला required time बहुत ही कम होता है. इस समय अंतराल को प्रतिक्रिया( responding time )  समय कहा जाता है. इन real-time operating system का उपयोग तब किया जाता है, जब समय की महत्व बहुत अधिक हो. उदाहरण के लिए missile launching system जहाँ एक निश्चित समय मे मिसाइल को लॉन्च करना ही होता है,

railway reservation system, Air traffic control etc

Related Previous Topic : Operating system Single User Operating System Multiuser Operating System A 2 Z

**********************************

Also Read : how many types of computer ? -Analog,Digital,Hybrid

Also Read : Types of computers , Supercomputer , Mainframe, Mini Computer..

Also Read : Generation of Computer kya hai| कंप्यूटर पीढियां 1 से 5

 

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

1 Comment

  • Your topics is very different as other comparison
    And your example is two awesome ???

Leave a Reply

error: Content is protected !!