Table of Contents
राहु से बचने के उपाय – राहु परेशान करे तो क्या करें? 7 Ways to avoid Rahu – What to do if Rahu troubles you?
राहु से बचने के उपाय उन सभी लोगों के लिए बहुत ही आवश्यक होते हैं जो ये जानना चाहते हैं कि राहु परेशान करे तो क्या करें? जिनके जीवन में अचानक कष्ट आने लग जाए , जिन लोगों की बनते हुए काम अचानक बिगड़ने लग जाए और जीवन में बहुत ही ज्यादा मानसिक अशांति आ रही हो, शरीर में आलस्य छा रहा हो , एक अनजाना भय हमेशा ही सता रहा हो ।
किसी भ्रम के कारण या किसी संदेह के कारण बिना बात के दूसरों से लड़ झगड़ जाते हो , ऐसे लोगों के लिए राहु से बचने के उपाय जानना अत्यधिक आवश्यक है ,
आईए जानते हैं राहु से बचने के क्या-क्या उपाय होते हैं :-
राहु से बचने के उपाय -Ways to avoid Rahu
हमारी कुंडली में राहु की अच्छी स्थिति हमें जमीन से उठाकर आसमान में पहुंचने की क्षमता रखती है वही कुंडली में राहु की बुरी स्थिति आसमान से गिरा कर जमीन पर लाने की क्षमता भी रखती है, ऐसे में यदि हमारी जिंदगी में कष्ट बहुत अधिक बढ़ गए हो , हर कार्य में असफलता मिल रही हो तो हमें राहु से बचने के उपाय करने चाहिए , आइये इसके लिए जानते हैं राहु से बचने के क्या उपाय है और यदि राहु परेशान करे तो क्या करें :
राहु परेशान करे तो क्या करें? What to do if Rahu troubles you?
7 Ways to avoid Rahu
- किसी भी बुधवार से शुरू कर कर सप्त अनाज जिसमें सात प्रकार के अनाज होते हैं पक्षियों को डालना आरंभ करना चाहिए । सप्तानाजा में जौ, गेहूं, तिल,उड़द, मूंग ,धान ,चना , कंगनी या चावल या बाजरा ।
- एक जटा वाला नारियल लेकर उसके साथ 11 साबुत बादाम लेकर उसे काले वस्त्र में बांध कर बहते जल में प्रवाहित करें ।
- राहु के कष्ट बचने के लिए एक सरल उपाय यह भी है कि जब आप भोजन करें तो वह अपने घर की रसोई में ही करें और जमीन पर बैठकर करें ।
- प्रतिदिन के पूजन के बाद माथे पर चंदन का तिलक लगाए ।
- राहु देव को शांत करने की क्षमता सरस्वती माता के अंदर भी है इसलिए यदि हम सरस्वती मां की आराधना करें तो राहु शांत होने लग जाते हैं ।
- जो लोग अपने ससुराल से अच्छे संबंध रखते हैं उनके राहु धीरे-धीरे सकारात्मक होने लग जाते हैं ।
- आप घर में ठोस चांदी का हाथी रखते हैं तो यह भी एक राहु देव को शांत करने का सरल उपाय है ।
Remark ( conclusion)
साथियों ये तो हम सभी जानते हैं कि राहु केतु एक छाया ग्रह है , जिसमे सर को राहु और सर के निचले भाग – धड़ को केतु कहा जाता है , जब भी किसी व्यक्ति के राहु शुभ होते हैं वह व्यक्ति अचानक ही उन्नति करता है और अपने जीवन में किसी भी ऐसे कार्य से सफलता पता है जिससे उसे अचानक प्रसिद्दी और धन मिलने लगता है ,
जैसे कि शेयर मार्केट से होने वाला लाभ लॉटरी या सट्टे से होने वाला लाभ और इसके साथ ही रंगमंच और फिल्म इंडस्ट्री से होने वाला लाभ भी इसी में आ जाता है जिन लोगों की राहु अच्छे होते हैं वह राजनीति में भी अतिरिक्त सफल होते हुए देखे गए हैं ,
साथियों हम आशा करते है कि ये पोस्ट ” राहु से बचने के उपाय – राहु परेशान करे तो क्या करें? 7 Ways to avoid Rahu – What to do if Rahu troubles you?” आपको अच्छी लगी होगी ,
कुंडली विश्लेषण के लिए हमारे WhatsApp number 8533087800 पर संपर्क कर सकते हैं ।
इसके साथ ही आप ग्रह शांति जाप ,पूजा , रत्न परामर्श और रत्न खरीदने के लिए अथवा कुंडली के विभिन्न दोषों जैसे मंगली दोष , पित्रदोष आदि की पूजा और निवारण उपाय जानने के लिए भी संपर्क कर सकते हैं
अपना ज्योतिषीय ज्ञान वर्धन के लिए हमारे facebook ज्योतिष ग्रुप के साथ जुड़े , नीचे दिए link पर click करें
ये भी पढे :12 राशियों के अनुसार बिजनेस में लाभ प्राप्ति के उपाय profit in business as per zodiac sign
ये भी पढ़े : कुंडली में गुरु की स्थिति और अशुभ गुरु के 6 उपाय Jupiter in Kundli and its Importance as per Lal Kitab
ये भी पढे : शनि देव (shani dev) तुला मे उच्च क्यों?saturn postive & negative impact
************************
ये भी पढे : स्त्री की कुंडली में गुरु 12 houses of Jupiter in females horoscope
ये भी पढे :कभी झूठे बर्तन धोये- sagar ratna success story of jayram banan zero 2 hero