Table of Contents
प्लॉट खरीदने समय ध्यान देने वाली बातें 7 Important vastu tips for buying a plot
7 Important vastu tips for buying a plot: अपना मकान कब बनेगा ये हम सभी जानना चाहते है , मकान के लिए प्लॉट खरीदने समय ध्यान देने वाली बातें पता होनी चाहिए , व्यक्ति अपने जीवन में मकान सिर्फ एक बार ही बना पाता है इसलिए हमें कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए । यदि कुंडली में मंगल की स्थिति अच्छी नहीं है या मंगल शुभ प्रभाव में नहीं है तो उस स्थिति में आप एक गलत प्लॉट खरीद सकते हैं ।
हम अपनी कुंडली को तो नहीं बदल सकते हैं लेकिन प्लॉट खरीदने समय यदि हम वास्तु का ध्यान रखें तो हमारे जीवन में ग्रहों का सकारात्मक प्रभाव आ सकता है । यदि हम प्लॉट खरीदने समय वास्तु के नियम पर ध्यान दें तो हमारे जीवन में सुख, समृद्धि , वैभव बढ़ता है और धन की कमी , रोग , दुख , कलेश आदि देखने को नहीं मिलते हैं ।
आइए आज अपनी इस पोस्ट के द्वारा जानते हैं कि प्लॉट खरीदने समय हमे किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
प्लॉट खरीदने समय ध्यान देने वाली बातें 7 Important vastu tips for buying a plot
1. प्लॉट खरीदते समय आप ये देख लें कि प्लॉट के आस पास कोई श्मशान घाट, कब्रिस्तान , बड़ा नाला आदि न हों.
2. प्लॉट के आसपास पुराना कुआं या कोई पुराना खंडहर या टूट मंदिर नहीं होना चाहिए।
3. यदि प्लॉट का मेन गेट उत्तर या पूर्व दिशा में हो तो वो सभी के लिए अच्अछा ही होता है लेकिन यदि पश्चिम और दक्षिण प्लाट लेना पड़े तो कुंडली से मैच करा कर ही लें । अनेक लोग दक्षिण मुखी प्लॉट लेने से बचते है जबकि दक्षिण मुखी प्लॉट भी शुभ हो सकता है ।
4. प्लाट के सामने कोई बड़ा वृक्ष , खंबा नहीं होना चाहिए और गड्डे वाला प्लॉट नहीं लेना चाहिये ।
5. प्लॉट खरीदते समय आप ये देख लें कि प्लॉट की ढाल कहाँ है क्योंकि पूर्व, उत्तर और ईशान दिशा में ढाल वाले प्लॉट लाभदायक होते है।
6. प्लाट की भूमि का रंग सफेद , लाल, पीला या भूरा ठीक होता है,काली या पथलीली भूमि वाला प्लॉट नहीं लेना चाहिए ।
7. जिस प्लॉट की भूमि थोड़ी से खोदने पर हड्डी, राख, कोयला, भस्म आदि निकले उसे लेने से बचना चाहिए ।
Remark :
साथियों हम आशा करते है कि ये पोस्ट “प्लॉट खरीदने समय ध्यान देने वाली बातें 7 Important vastu tips for buying a plot ” आपको अच्छी लगी होगी , आपकी अपनी वेबसाईट maihindu.com मे कुछ और सुधार लाने के लिए आपके सुझाव सादर आमंत्रित है ।
कुंडली विश्लेषण के लिए हमारे WhatsApp number 8533087800 पर संपर्क कर सकते हैं
अब यदि कोई ग्रह ख़राब फल दे रहा हो , कुपित हो या निर्बल हो तो उस ग्रह के मंत्रों का जाप , रत्न आदि धारण करने चाहिए ,
इसके साथ ही आप ग्रह शांति जाप ,पूजा , रत्न परामर्श और रत्न खरीदने के लिए अथवा कुंडली के विभिन्न दोषों जैसे मंगली दोष , पित्रदोष आदि की पूजा और निवारण उपाय जानने के लिए भी संपर्क कर सकते हैं
अपना ज्योतिषीय ज्ञान वर्धन के लिए हमारे facebook ज्योतिष ग्रुप के साथ जुड़े , नीचे दिए link पर click करें
***********
ये भी पढे : कुंडली मे शनि का प्रभाव kundli me shani ke prabhav-12 effect of saturn in horoscope
ये भी पढे : कुंडली में शुभ योग: इन 7 योग में उत्पन्न व्यक्ति ,कीर्तिवान,यशस्वी तथा राजा के समान ऐश्वर्यवान होता है
ये भी पढे : स्त्री की कुंडली में गुरु 12 houses of Jupiter in females horoscope
**************
ये भी पढे :चंद्रमा की अन्य 8 ग्रहों से युति moon with different planets effects (chandrama ki anya grahon se yuti)विभि
आप पढ़ रहे थे — प्लॉट खरीदने समय ध्यान देने वाली बातें 7 Important vastu tips for buying a plot