निर्बल चंद्रमा के 21 सरल उपाय देंगे शांति ,सुख और समृद्धि chandrama ke upay for peace, happiness and prosperity

निर्बल चंद्रमा के 21 सरल उपाय देंगे शांति ,सुख और समृद्धि chandrama ke upay for peace, happiness and prosperity

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

निर्बल चंद्रमा के 21 सरल उपाय देंगे शांति ,सुख और समृद्धि chandrama ke upay for peace, happiness and prosperity

चंद्रमा के 21 सरल उपाय (Chandrama Ke Upay ): साथियों ज्योतिष में चंद्रमा का महत्व बहुत अधिक है, ज्योतिष के अनुसार चंद्रमा मन, मां,धन,कल्पना,सुख,चंचलता और सुंदरता का कारक है और जब कुंडली में चंद्रमा शुभ होता है तो जीवन शांति , सुख , धन आदि की कमी नही रहती है और अपनी माँ से संबंध और उनका स्वास्थ्य अच्छा रहता है।

ज्योतिष में चंद्रमा के उपाय (Chandrama Ke Upay )अनेक है और ये कुंडली के अनुसार भिन्न हो सकते हैं लेकिन आज हम आपको ऐसे चंद्रमा के उपाय बताएँगे जो सरल और शीघ्र फलदायी होते हैं

जैसे:-

जीवन में शांति ,सुख और समृद्धि के लिए चंद्रमा के उपाय (chandrama ke upay)

  1. –> रात्रि में सोते समय किसी स्वच्छ पात्र ( बर्तन ) में जल या दूध को भरकर सिरहाने रखकर सो जाये और दूसरे दिन प्रातः उठकर कीकर के वृक्ष की जड़ में डाल दें। किसी फलदार वृक्ष में न डाले
  2. –>प्रति सोमवार भगवान् शिव की पूजा करें ,संभव हो तो रुद्राभिषेक करें और गंगाजल से स्नान करवाएं , शिव जी के पूजन के साथ ही माता पार्वती का पूजन भी करें
  3. –>कुंडली में चंद्रमा निर्बल हों किन्तु अच्छे भावों के स्वामी हों तो मोती धारण करें आप चाहे तो चाँदी या चंद्रमा का उपरत्न चंद्रकांत मणि भी धारण कर सकते हैं या मोती युक्त चंद्र यंत्र गले में धारण करें।
  4. –>दही, दूध, चावल, चीनी और घी से बने खाद्य पदार्थ का सेवन करें किन्तु दही में नमक न डाले
  5. –>सोमवार को स्नान के बाद ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चंद्राय नम: मंत्र का आपसे जितनी माला संभव हो सके किंतु एक निश्चित संख्या में नित्य जाप करें
  6. –>चावल,जल,दही, श्वेत वस्त्र, शंख, सफेद चंदन, श्वेत पुष्प, बैल, चीनी और मोती का दान करें ।
  7. –>अपनी माता के स्वास्थ्य और आवश्यकताओं का ध्यान रखे प्रतिदिन माता के पैर छू आशीर्वाद लें और माता तुल्य सभी स्त्रियों जैसे मौसी बुआ मामी अथवा घर परिवार की कोई भी वृद्ध स्त्री का आशीर्वाद लें।
  8. –>कुंडली में छठे भाव में चन्द्रमा हो तो दूध या पानी का दान कभी न करें।
  9. –>दो मोती या दो चांदी के टुकड़े लें जिनमे से एक टुकड़ा बहते जल में बहा दें तथा दूसरे को अपने पास रखें।
  10. –>कुंडली में बारवे भाव में चंद्रमा हो हो तो धर्मात्मा या साधु को भोजन न कराएं और न ही दूध पिलाएं।
  11. –>यदि चारपाई पर सोते हों तो लोहे की चारपाई पर न सोये यदि लोहे की ही चारपाई है तो चारपाई के पायों में चांदी का तार बाँध दे , लकड़ी की चारपाई के पायों में चाँदी की कील गाड़ दें ।
  12. –>संभव हो तो वर्ष में एक बार किसी द्वादश ज्योर्तिलिंगों में से एक ज्योतिर्लिंग की यात्रा करें और पूजन करें।
  13. –>गंगा जल घर में अवश्य रखे और सोमवार को जल में डाल स्नान करें और घर में उसका छिडकाव करें
  14. –>पानी की टंकी को 3-4 महीने में अवश्य सफा करवाएं , टंकी का तला साफ़ रखें और पानी की टंकी गोल न बनवाएं।
  15. –>कुंडली में चंद्रमा उच्च का हो तो चंद्र की वस्तुओं का दान कभी न करें और चंद्र नीच का हो तो चंद्र की वस्तुओं का दान न लें ।
  16. –>संभव हो तो वर्ष में एक बार किसी पवित्र नदी जैसे गंगा यमुना गोदावरी आदि के जल में स्नान करें , यदि चंद्रमा अष्टम हो तो बहुत ही सावधानी और परिवार के लोगों का हाथ पकड नदी के किनारे ही स्नान करें ।
  17. –> मकान की नीव में चांदी दबवाएँ
  18. –>अत्यधिक ठंडे जल का सेवन न करें
  19. –>कुंडली में चंद्रमा निर्बल हो तो देर रात्रि तक न जागे और भरपूर नींद ले ।
  20. –>रात्रि में भोजन में चावल ,दूध , दही , मठ्ठे ( छाछ ) आदि का सेवन न करें
  21. –>संभव हो तो चाँदी के बर्तनों को प्रयोग करें अथवा चाँदी के गिलास में पानी पियें .

चन्द्र देव की आरती ( Chandra Dev Ki Aarti)

image source : unsplash 

निष्कर्ष : 

मित्रों ये चंद्रमा के 21 सरल उपाय कोई भी कर सकता और इनसे आपकी कुंडली के चंद्रमा को निश्चित ही बल मिलेगा , कुंडली के अनुसार चंद्रमा के उपाय अलग अलग होते है इसलिए कुंडली के अनुसार चंद्रमा के उपाय करना अधिक उचित है ,

अब यदि कोई ग्रह ख़राब फल दे रहा हो , कुपित हो या निर्बल हो तो उस ग्रह के मंत्रों का जाप , रत्न आदि धारण करने चाहिए , यदि कोई उपाय कर रहें हों तो वो निरंतर और लंबे समय तक करने चाहिए जबकि उपाय करने वाले लोग शीघ्र ही उपाय छोड़ देते है और सफलता के निकट पहुचकर उपाय बदल देते है या उपाय बताने वाले को बदल देते है और दूसरा उपाय  शून्य से आरंभ करते है।

किसी भी ज्योतिषीय सलाह और कुंडली विश्लेषण के लिए हमारे whatsApp number 8533087800 पर संपर्क करे उसके बाद ही कॉल  करें

अपना ज्योतिषीय ज्ञान वर्धन के लिए हमारा ज्योतिष ग्रुप के साथ जुड़े , नीचे दिए link पर click करें

श्री गणेश ज्योतिष समाधान 

ये भी पढे : 12 राशियों के अनुसार बिजनेस में लाभ प्राप्ति के उपाय profit in business as per zodiac sign

*********************************

ये भी पढ़े :  रोगों से मुक्ति पाने के सरल उपाय 

 

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Scroll to Top