Table of Contents
हनुमान शाबर मंत्र से हनुमान जी के दर्शन Hanuman ji darshan by Hanuman Shabar Mantra
Hanuman Shabar Mantra : मित्रों आज हम जानेंगे कैसे पाएँ हनुमान शाबर मंत्र से हनुमान जी के दर्शन , शाबर मंत्र शीघ्र फलदायी होते हैं और ये मंत्र शीघ्र सिद्ध भी हो जाते हैं , कलयुग मे हनुमान जी ही एक ऐसे देवता माने जाते हैं जिनके विषय मे ये कहाँ गया है कि वो किसी न किसी रूप मे पृथ्वी पर कहीं न कहीं उपस्थित रहते हैं ,
ऐसा कहा गया है कि हनुमान जी के शाबर मंत्र के जाप से हनुमान जी के दर्शन तक प्राप्त किए जा सकते हैं
तो आइये जानते हैं कैसे करें
हनुमान शाबर मंत्र से हनुमान जी के दर्शन
Hanuman ji darshan by Hanuman Shabar Mantra
हनुमान शाबर मंत्र
Hanuman Shabar Mantra in Hindi
अजरंग पहनूं ।
बजरंग पहनूं ।
सब रंग रखूं पास
दाएं चले भीमसेन ।
बाएं हनुमंत ।
आगे चले काजी साहब ।
पीछे कुल बलारद ।
आतर चौकी कच्छ कुरान ।
आगे पीछे तूं रहमान ।
धड़ खुदा, सिर राखे सुलेमान ।
लोहे का कोट
तांबे का ताला ।
करला हंसा बीरा ।
करतल बसे समुद्र तीर
हांक चले हनुमान की।
निर्मल रहे शरीर ।
हनुमान जी के शाबर मंत्र का प्रयोग कैसे करें
इस शाबर मंत्र से हनुमान जी के दर्शन के लिए साधक न्यूनतम 21 दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना होता है क्योंकि ऊपर दिये गए मंत्र का 21 दिन जाप करना होता है । आप किसी भी मंगलवार की रात्रि से इस मंत्र जाप को प्रारंभ कर सकते हैं और नित्य कम से कम 10 माला का जाप करें ।
ऐसा कहा गया है कि ये शाबर मंत्र के जाप पूरी निष्ठा के साथ किया जाये तो हनुमान जी किसी न किसी रूप में आकर साधक दर्शन अवश्य दे देते हैं।
ये भी पढे :
हनुमान जी की आरती hanuman ji ki aarti
हनुमान बाहुक का पाठ(hanuman bahuk ka paath) करने से दूर होते हैं असहनीय कष्ट
हनुमान स्तवन अर्थ सहित श्री हनुमान स्तवन के लाभ Benefits of Hanuman Stavan Lyrics in hindi & english
संकटमोचन हनुमान अष्टक हिन्दी में अर्थ सहित hanuman ashtak in hindi (hanumanashtak)
ये भी पढे :
बसंत ऋतु मे पर्यटन के लोकप्रिये स्थान 7 popular places to visit in spring
Disclaimer : शाबर मंत्र बहुत शक्तिशाली होते हैं और इन मंत्रो का जाप बहुत सावधानी पूर्वक किया जाता है अतः साधक को भी पूरे विधि विधान से ही शाबर मंत्रों का जाप करना चाहिए , साधक की त्रुटि या अज्ञानता वश गलत या मनवांछित परिणाम न मिलने पर maihindu.com की किसी भी प्रकार की कोई ज़िम्मेदारी नही बनती है