Shadow

बलहीन ग्रहों को बलवान कैसे करें how to strengthen weak planets-ग्रहों को बलवान करने के 10 उपाय 

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

बलहीन ग्रहों को बलवान कैसे करें how to strengthen weak planets-ग्रहों को बलवान करने के 10 उपाय 

आज हम आपको बात रहें हैं बलहीन ग्रहों को बलवान कैसे करें how to strengthen weak planets जिसमे आप जानेंगे ग्रहों को बलवान करने के 10 उपाय , मित्रों किसी भी व्यक्ति की कुंडली में ग्रहों का बल इस बात पर निर्भर करता है कि वह ग्रह किस भाव का स्वामी है और किस भाव में बैठा है क्या वह ग्रह अपने मित्र ग्रह की राशि में बैठा है अथवा शत्रु ग्रह की राशि में बैठा है

आज हम अपनी इस पोस्ट में जानेंगे कि यदि हमारी कुंडली में ग्रह बल हीन हो तब

बलहीन ग्रहों को बलवान कैसे करें (how to strengthen weak planets)

बलहीन ग्रहों को बलवान कैसे करें

how to strengthen weak planets

(balaheen grahon ko balavaan kaise karen) स्वगृही अर्थात अपनी ही राशि मे बैठ हुआ ग्रह , मित्रगृही, मित्र ग्रह के द्वारा दृष्ट और उच्च का ग्रह होने के अतिरिक्त अन्य भाव स्थिति में ग्रह बलहीन होते हैं। इनमें से कुछ ग्रह शत्रु दृष्ट होने से पीड़ित होते हैं अथवा अकेले अदृष्ट होने के कारण अशुभ होते हैं तथा अन्य किसी ग्रह से अष्टमस्थ होने के कारण विपरीत रूप से प्रभावित होते हैं।

इसके अतिरिक्त जो ग्रह बलहीन रह जाते हैं, वे अपना प्रभाव देने में सक्षम नहीं होते हैं। बलहीन ग्रहों को भी उपायों द्वारा सहायता पहुंचाने पर उनका बल बढ़ता है और वे अपना फल देने में समक्ष हो जाते हैं, अतः जिन ग्रहों का शुभ फल प्राप्त किया जा सकता है हमे उनको अवश्य सहायता पहुंचानी चाहिए।

इसके लिए पापी ग्रहों का उपाय, उनसे सम्बन्धित वस्तुओं को रखने, जानवरों को पालने व सम्बन्धियों का आशीर्वाद प्राप्त करने से होता है।

बलहीन ग्रहों को बलवान कैसे करें how to strengthen weak planets-ग्रहों को बलवान करने के 10 उपाय 

ग्रहों को बलवान करने के 10 उपाय 

  1. यदि मंगल ग्रह अशुभ फल दे रहा हो तो घर या निवास स्थान में मृगछाला रखें तथा तन्दूर में मीठी रोटी बनवाकर बाटें।
  2. बुध, शुक्र और शनि के अशुभ फल दे रहे हों तो आप अपने भोजन में से 3 ग्रास अर्थात स्वयं खाने लायक टुकड़े निकालकर एक गाय को, दूसरा कुत्ते को और तीसरा कौए को डालें।
  3. राहु के अशुभ प्रभाव से मुक्ति पाने के लिए जौ को दूध से धोकर बहते जल में प्रवाहित करें ।
  4. यदि कोई व्यक्ति क्षय (टी. बी.) रोग से पीड़ित हो तो जौ को गौ मूत्र में धोकर लाल वस्त्र में बांधकर अपने घर या निवास स्थान में रखे।
  5. शुक्र ग्रह की सहायता के लिए अपने भोजन में से गाय के लिए गौ ग्रास अवश्य निकालकर रखें, इससे धन-धान्य और सुख में वृद्धि होती है।
  6. केतु की सहायता के लिए कुत्तों को रोटी खिलाएं, इससे पुत्र प्राप्ति होती है।
  7. यदि पुत्र एवं पुत्री दोनों ही पिता के लिए अशुभ हों तो तांबे का सिक्का या टुकड़ा पुत्री के गले में पहनाएं।
  8. यदि कुंडली के प्रथम भाव यानि लग्न, तृतीय भाव और आठवें भाव में बैठकर मंगल ग्रह अशुभ फल दे रहा हो तो बुध का उपाय जैसे बिना जोड़ की स्टील की अंगूठी या छल्ला पहने या बुध के अन्य उपाय करे तथा बकरी दान करे।
  9. यदि केतु अशुभ फल दे रहा हो तो जातक राहु का उपाय जैसे प्रातःकाल के समय मसूर की लाल दाल सफाई कर्मचारी को दान में दें आदि करें।
  10. यदि राहु अशुभ फल दे रहा हो, तब केतु के उपाय जैसे काले या चितकबरे कुत्ते को पाले या उसकी सेवा या केतु के अन्य उपाय करें।

ग्रहों की उच्च नीच स्वग्रही और मूल त्रिकोण राशि Ucch Neech Swagrahi and Mool Trikona Rashi of planets

निष्कर्ष :

साथियों हम आशा करते है कि ये पोस्ट “बलहीन ग्रहों को बलवान कैसे करें how to strengthen weak planets-ग्रहों को बलवान करने के 10 उपाय ” 

आपको अच्छी लगी होगी , कुंडली विश्लेषण के लिए हमारे WhatsApp number 8533087800 पर संपर्क कर सकते हैं

अब यदि कोई ग्रह ख़राब फल दे रहा हो , कुपित हो या निर्बल हो तो उस ग्रह के मंत्रों का जाप , रत्न आदि धारण करने चाहिए ,

इसके साथ ही आप ग्रह शांति जाप ,पूजा , रत्न  परामर्श और रत्न खरीदने के लिए अथवा कुंडली के विभिन्न दोषों जैसे मंगली दोष , पित्रदोष आदि की पूजा और निवारण उपाय जानने के लिए भी संपर्क कर सकते हैं

अपना ज्योतिषीय ज्ञान वर्धन के लिए हमारे facebook ज्योतिष ग्रुप के साथ जुड़े , नीचे दिए link पर click करें

श्री गणेश ज्योतिष समाधान 

ये भी पढ़े : पुरुष और स्त्री की कुंडली में अवैध संबंध के योग 21 extramarital affairs conditions

ये भी पढे : कभी झूठे बर्तन धोये- sagar ratna success story of jayram banan zero 2 hero

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

Leave a Reply

error: Content is protected !!