Amalaki Ekadashi 2023 आंवला एकादशी

Amalaki Ekadashi 2023: आंवला एकादशी कब है ? जानिए शुभ मुहूर्त,तिथि और उपाय

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

Amalaki Ekadashi 2023: आंवला एकादशी कब है ? जानिए शुभ मुहूर्त,तिथि और उपाय

Amalaki Ekadashi 2023: फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को आंवला एकादशी या आमलकी एकादशी व्रत रखा जाता है,आमलकी एकादशी को ही रंगभरी एकादशी के नाम से जाना जाता है। आमलकी एकादशी को रंगभरी एकादशी और आंवला एकादशी व्रत भी कहते हैं और ये प्रति वर्ष महाशिवरात्रि और होली के बीच में पड़ने वाला पवित्र दिन है ।

एकादशी तिथि हिंदू धर्म में विशेष शुभ दिन माना जाता है। ऐसा कहा गया है कि इस दिन जो व्यक्ति भगवान विष्णु का व्रत रखकर उनकी पूजा- अर्चना करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। आमलकी एकादशी या रंगभरी एकादशी व्रत के महत्व के विषय में महर्षि वशिष्ठ राजा मांधाता को बताते हैं कि इसे करने से मनुष्य के सारे पाप मिट जाते हैं और वो मोक्ष को प्राप्त होता है.

आंवले के पेड़ को देवताओं का वृक्ष कहा जाता है अर्थात उसमें देवताओं का वास होता है। इसीलिए जो व्यक्ति आमलकी एकादशी के दिन आंवले की पूजा करता है, उसे भगवान विष्णु के साथ सभी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

आइए जानते हैं शुभ मुहूर्त , तिथि और उपाय

आमलकी एकादशी 2023 पूजा मुहूर्त

Amalaki Ekadashi 2023 Shubh Muhurat

पंचागं के मुताबिक आमलकी एकादशी व्रत में भगवान विष्णु और आंवले के वृक्ष की पूजा आप प्रातःकाल से ही कर सकते हैं। क्योंकि प्रातः से ही सौभाग्य योग आरंभ होगा। वहीं उसके बाद से शोभन योग आंरभ होगा। आप प्रातः 06 बजकर 44 मिनट से दिन के 11 बजकर 07 मिनट तक भगवान विष्णु की पूजा कर सकते हैं।

आमलकी एकादशी तिथि

Amalaki Ekadashi 2023 Tithi

फाल्गुन मास मे शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 2 मार्च को प्रातः 6 बजकर 38 मिनट से आरंभ हो रही है जो 3 मार्च को प्रातः 9 बजकर 2 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। चूंकि शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन सूर्य उदय के दिन एकादशी है इसलिए उदया तिथि के नियम को मानते हुये आमलकी एकादशी 3 मार्च 2023 को मनाई जाएगी।

आमला एकादशी के दिन शुभ योग

Aamala Ekadashi ke din Shubh Yog

इस वर्ष आमलकी एकादशी या आंवला एकादशी के दिन 3 शुभ योगों का निर्माण ​हो रहा है. ये 3 शुभ योग हैं सर्वार्थ सिद्धि योग, सौभाग्य योग और शोभन योग हैं.

जिसमे सर्वार्थ सिद्धि योग 3 मार्च को प्रातः 06:45 बजे से ही प्रारंभ हो जाएगा और दिन के 03:43 बजे तक रहेगा और सौभाग्य योग 3 मार्च को सूर्योदय से सायं 06:45 बजे तक रहेगा और इन योगों के बाद शोभन योग प्रारंभ होगा जोकि व्रत के पारण वाले दिन तक चलेगा .

Amalaki Ekadashi 2023 आंवला एकादशी

आमलकी एकादशी उपाय

(Amalaki Ekadashi Upay)

  1. यदि आपकी नौकरी या व्यापार में कठिनाइयाँ आ रही हों तो एकादशी के दिन एक तांबे के बर्तन मे जल लेकर आंवले के पेड़ में चढ़ाएं और भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी का ध्यान कर उन्हे अपनी समस्या बताए , समस्या दूर होगी ।
  2. आमलकी एकादशी व्रत मे आंवले के पेड़ और आँवले के फल के साथ ही भगवान विष्णु की पूजा करें और उन्हे आंवले का भोग लगाएं और प्रसाद में भी आंवला अवश्य खाएं , इससे आपकी निर्धनता दूर होगी .

आमलकी एकादशी 2023 व्रत विधि

(Amalaki Ekadashi 2023 Vrat Vidhi)

एकादशी तिथि से एक दिन पहले दशमी को सूर्यास्त से पहले ही भोजन करले ,बाद मे भोजन ना करें, ये सात्विक भोजन होना चाहिए । प्याज लहसुन से बना हुआ भोजन न करें और दशमी तिथि के दिन भोजन के बाद भलीभांति ब्रुश या दातून से दांत साफ़ कर ले

एकादशी के दिन प्रातः उठकर दैनिक क्रिया से निवृत्त होकर जल में गंगा जल मिलाकर स्नानादि करके शुद्ध व स्वच्छ वस्त्र धारण कर शुद्ध जल से आमलकी एकादशी व्रत का संकल्प लें , व्रत का संकल्प लेकर कलश स्थापना करनी चाहिए। कलश को लाल वस्त्र से बांधकर उसकी पूजा करें।

भगवान् विष्णु और माता लक्ष्मी की मूर्ती के सामने गाय के शुद्ध देशी घी का एक दीप प्रज्वलित करें, इसके साथ ही पुष्प, ऋतु फल, आंवला,नारियल, पान, सुपारी, लौंग, बेर, आदि तुलसी जी के पत्तियों के साथ विष्णु भगवान् को अर्पित करें

आप स्वंम पूरे दिन निराहार रहें और संध्या को संभव हो तो पुनः भगवान् विष्णु और माता लक्ष्मी की मूर्ती के समक्ष गाय का शुद्ध देशी घी का एक दीपक प्रज्वलित करें और विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें और भगवान् विष्णु जी की आरती करके आप चाहे तो फलाहार कर सकते हैं अन्यथा दूसरे दिन द्वादशी तिथि को व्रत पूरा कर सकते है

द्वादशी तिथि को ब्राह्मण भोजन करवाने से आमलकी एकादशी का फल और अधिक बढ़ जाता है

श्री स्तुति मंत्र Sri Stuti Sri Stuthi

*****************************************************

ये भी पढ़े : श्री गणेश स्तुति Sri Ganesh Stuti in Hindi के पाठ से मिलता है धन , विद्या, बुद्धि, विवेक, यश, प्रसिद्धि, सिद्धि

ये भी पढ़े : महालक्ष्मी स्तु‍ति Mahalaxmi Stuti in Hindi इसके पाठ से इंद्र की दरिद्रता दूर हुई थी

ये भी पढे : शिव स्तुति मंत्र (Shiv Stuti Mantra) जीवन मे सभी सुखों को देने वाला मंत्र है

ये भी पढ़े : श्री स्तुति मंत्र ( Sri Stuti : Sri Stuthi ) के पाठ से जीवन से सभी प्रकार के अभाव दूर होते है

ये भी पढ़े : माँ त्रिपुर भैरवी स्तुति Maa Tripura Bhairavi Stuti

ये भी पढ़े : मंगला गौरी स्तुति– Mangla Gauri Stuti in hindi मांगलिक दोष को दूर करने का उपाय

 

****************************************

सरल भाषा में computer सीखें : click here

****************************************

ये भी पढ़े : Vrindavan a 2 z easy tour guide||वृंदावन-प्रभु श्री कृष्ण की नगरी

Amalaki Ekadashi 2023  आंवला एकादशी

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Scroll to Top