Table of Contents
हिन्दू पंचांग में योग का महत्व importance of yoga in hindu panchanga – 27 different yoga
मित्रों प्रतिदिन ग्रह नक्षत्रो की स्थिति बदलती है और साथ ही प्रतिदिन पंचांग मे योग भी बदलते हैं , हिन्दू पंचांग में योग का महत्व (importance of yoga ) बहुत अधिक होता है क्योंकि योग से हमे ये पता चलता है कि वर्तमान समय शुभ है या नहीं , योग अपने नाम अनुसार फल देते हैं जैसे शुभ योग मे किए गए कार्य शुभ फलदायी होते है वही अशुभ योग नाम अनुसार ही फल देता है ,
जैसे प्रीति,आयुष्मान,सौभाग्य,शोभन आदि योग शुभ फलदायक होते हैं वहीं विष्कुम्भ,व्याघात,अतिगण्ड,वज्र योग अशुभ माने गए हैं , इसलिए किसी शुभ कार्य को करते समय हि योग पर अवश्य ध्यान देना चाहिए क्योंकि शुभ योग मे किए गए कार्य शुभ ही परिणाम देंगे
आइये जानते है ‘
हिन्दू पंचांग में योग का महत्व
importance of yoga in hindu panchanga – 27 different yoga
सूर्य-चन्द्र की एक दूसरे से अलग अलग दूरियों पर स्थिति को ही को योग कहते हैं। ये योग 27 प्रकार के होते हैं। जोकि इस प्रकार हैं-
1.विष्कुम्भ,
2.प्रीति,
3.आयुष्मान,
4.सौभाग्य,
5.शोभन,
6.अतिगण्ड,
7.सुकर्मा,
8.धृति,
9.शूल,
10.गण्ड,
11.वृद्धि,
12.ध्रुव,
13.विष्कुम्भ,व्याघात,अतिगण्ड,वज्र,
14.हर्षण,
15.वज्र,
16.सिद्धि,
17.व्यतिपात,
18.वरीयान,
19.परिध,
20.शिव,
21.सिद्ध,
22.साध्य,
23.शुभ,
24.शुक्ल,
25.ब्रह्म,
26.इन्द्र
27.वैधृति।
इन 27 योगों में कुछ अति शुभ ,कुछ शुभ ,कुछ सामान्य और कुछ अशुभ होते है|
ये सामान्यतः अपने नाम के अनुसार ही फल देते है तो कुछ भी शुभ करने से पहले हमें पंचांग से कौन सा योग चल रहा है, देख लेना चाहिए|
ये भी देखे : ज्योतिष के अनुसार शिक्षा -9 ग्रहों के अनुसार शिक्षा (education in astrology – education as per planets)
निष्कर्ष :
साथियों हमने इस पोस्ट :- हिन्दू पंचांग में योग का महत्व importance of yoga in hindu panchanga – 27 different yoga
यदि आप भी कोई शुभ कार्य प्रारंभ करने जा रहे है किन्तु उचित ज्योतिषीय मार्गदर्शन चाहते हैं तो अपनी कुंडली विश्लेषण के लिए आप हमारे whatsApp number 8533087800 पर संपर्क करे उसके बाद ही कॉल करें
किसी भी ज्योतिषीय सलाह के लिए आप हमारे mobile number 8533087800 पर संपर्क कर सकते है , इसके साथ ही आप ग्रह शांति जाप ,पूजा , रत्न परामर्श और रत्न खरीदने के लिए अथवा कुंडली के विभिन्न दोषों जैसे मंगली दोष , पित्रदोष , कालसर्प दोष आदि की पूजा और निवारण उपाय जानने के लिए भी संपर्क कर सकते हैं
अपना ज्योतिषीय ज्ञान वर्धन के लिए हमारे facebook ज्योतिष ग्रुप के साथ जुड़े , नीचे दिए link पर click करें
टेक्नोलॉजिकल ज्ञान : CPU क्या है What is CPU in Hindi,CPU Core,CPU types,complete & in easy langauge in 1 article