nageshwar jyotirlinga-प्रभु नागेश्वर मंदिर,द्वारिका,गुजरात

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

nageshwar jyotirlinga-प्रभु नागेश्वर मंदिर,द्वारिका,गुजरात

गुजरात राज्य के द्वारिका नगर से लगभग 16 किमी दूर प्राकृतिक और शांत वातावरण में विराजित है प्रभु नागेश्वर nageshwar jyotirlinga | प्रभु नागेश्वर एक ऐसे ज्योतिर्लिंग है जिनके बारे में अनेक मत है जैसे कुछ लोग उत्तराखंड के अल्मोड़ा के निकट जोगेश्वर शिवलिंग को नागेश्वर ज्योतिर्लिंग मानते है,

वहीँ कुछ लोग  महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में और कुछ आंध्र प्रदेश के पूर्णा के निकट लेकिन बहुमत से लोग गुजरात
राज्य के द्वारिका नगर के निकट स्थित ज्योतिलिंग को ही प्रभु नागेश्वर ज्योतिलिंग nageshwar jyotirlinga मानते है और हम भी उन्ही के बारे में आपको बता रहें है शिव महापुराण के द्वादाश्ज्योतिर्लिंग स्तोत्रं के अनुसार भी नागेशं दारुकावने अर्थात नागेश्वर जो द्वारका के निकट वन में स्थित है|

nageshwar1

इन्हें 12 ज्योतिलिंगो में दसवे क्रम पर माना जाता है | प्रभु नागेश्वर नागों के ईश्वर है इसलिए यह मंदिर विष और विष से संबंधित रोगों से मुक्ति के लिए प्रसिद्ध है। नागेश्वर ज्योतिर्लिंग nageshwar jyotirlinga मंदिर परिसर में भगवान शिव की ध्यान मुद्रा में एक बड़ी ही मनमोहक  विशाल प्रतिमा है जिसकी कारण यह मंदिर बहुत दूर से ही दिखाई देने लगता है,

शिव जी की मूर्ति 125 फीट ऊँची तथा 25 फीट चौड़ी है पास ही पूजन सामग्री की छोटी छोटी दुकानें बनी हुई हैं और तनिक आगे ही तलघर नुमा गर्भगृह में श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग विराजित है | ज्योतिर्लिंग के ऊपर एक चांदी का आवरण चढ़ा रहता है और चांदी के नाग की आकृति बनी हुई है , ज्योतिर्लिंग के पीछे माता पार्वती की मूर्ति स्थापित है|

nageshwar jyotirlinga गर्भगृह 

यहाँ पर गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति मात्र उन्ही श्रद्धालुओं को होती है जो प्रभु नागेश्वर nageshwar jyotirlinga का अभिषेक करवाते हैं और गर्भगृह में जाने से पूर्व धोती पहननी पड़ती है | प्रभु नागेश्वर का अभिषेक सिर्फ गंगाजल से ही होता है जोकि अभिषेक करने वाले भक्तों को मंदिर समिति की ओर से निशुल्क मिलता है|

nageshwar

प्रभु नागेश्वर nageshwar jyotirlinga कथा

पुराणों में प्रभु नागेश्वर nageshwar jyotirlinga के बारे में एक कथा का वर्णन है जिसके अनुसार -“ सुप्रिय नामक एक सदाचारी वैश्य था। वह भगवान्‌ शिव का परम भक्त था। वह शिव जी की पूजा –आराधना में मग्न रहता था। उस वैश्य की भक्ति से दारुक नामक एक राक्षस बहुत क्रोधित रहता था|

वह निरन्तर यह प्रयत्न करता था कि उस वैश्य सुप्रिय की पूजा-अर्चना में विघ्न पहुँचे। एक बार सुप्रिय नौका पर सवार होकर कहीं जा रहा था। उस दुष्ट राक्षस दारुक ने अवसर देखकर नौका पर आक्रमण कर दिया। उसने नौका में सवार सभी यात्रियों को पकड़कर अपनी राजधानी में ले जाकर कैद कर लिया।

सुप्रिय कारागार में भी अपने नित्यनियम के अनुसार भगवान्‌ शिव की पूजा-आराधना करने लगा। अन्य बंदी यात्रियों को भी वह शिव भक्ति की प्रेरणा देने लगा। दारुक ने जब अपने सेवकों से सुप्रिय के विषय में यह समाचार सुना तब वह अत्यन्त क्रोधित होकर कारागर में पहुंचा ।

nageswar

image source : Pinterest 

सुप्रिय उस समय भगवान्‌ शिव में ध्यान लगाए आँखें बंद किए बैठा था। उस राक्षस ने यह देखकर अत्यन्त क्रोधित स्वर में कहा- ‘अरे दुष्ट वैश्य! तू आँखें बंद कर इस समय यहाँ कौन- से उपद्रव और षड्यन्त्र करने की सोच रहा है ?’ उसके यह कहने पर भी धर्मात्मा शिवभक्त सुप्रिय विचलित नही हुए ।

यह देख दारुक राक्षस अत्यंत क्रोधित हो उठा । उसने तत्काल अपने अनुचरों को सुप्रिय तथा अन्य सभी बंदियों को मार डालने का आदेश दे दिया। तब भी सुप्रिय उसके इस आदेश से तनिक भी भयभीत नहीं हुआ। वह अपनी और अन्य बंदियों की मुक्ति के लिए भगवान्‌
शिव से प्रार्थना करने लगा। उसे यह पूर्ण विश्वास था कि मेरे आराध्य भगवान्‌ शिवजी इस संकट में अवश्य ही मेरी और अन्य बंदियों कि रक्षा करेंगे। उसकी प्रार्थना सुनकर भगवान्‌ शिव उसी समय उस कारागार में ज्योतिर्लिंग के रूप में प्रकट हो गए।

उन्होंने इस प्रकार सुप्रिय को दर्शन देकर उसे अपना पाशुपत-अस्त्र भी प्रदान किया। इस अस्त्र से राक्षस दारुक तथा उसके सहायक का
वध करके सुप्रिय शिवधाम को चला गया और इस ज्योतिर्लिंग का नाम नागेश्वर पड़ा। “

Also Read : रामेश्वरम-प्रभु राम द्वारा स्थापित rameshwaram jyotirlinga know about a2zoओ

Also Read : केदारनाथ दर्शन – केदारनाथ ज्योतिर्लिंग 

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

Leave a Comment

Scroll to Top