Table of Contents
Linux Operating System पर cyber attacks
रूस की कैसपर्सकी ग्लोबल रिसर्च एंड एनालिसिस टीम (GReAT) के द्वारा किये गये एक नये अनुसन्धान के बाद Linux operating system उपयोगकर्ताओं को उनकी सुरक्षा पर ध्यान देने को कहा गया है और ये चेतावनी दी गयी है कि यदि linux user ने अपनी सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय नही किये तो उनके system ,cyber attack का शिकार हो सकते है क्योंकि Linux operating system वाले systems पर cyber threats पहले से बहुत अधिक बढ़ चुके है |
Kaspersky antivirus के शोधकर्ताओं ने ये पता लगाया है कि संसार में ऐसे cyber criminals की संख्या में वृद्धि हुई है जो Linux operating system को target कर रहे है | Linux operating system को अन्य ऑपरेटिंग सिस्टमों की तुलना में कहीं अधिक सुरक्षित माना जाता है।
लेकिन Kaspersky antivirus कंपनी ने ये पता लगाया है कि विशेष रूप से Linux operating system को ही नुकसान पहुंचाने वाले cyber attacks में पिछले कुछ दिनों से अप्रत्याशित वृद्धि हुई है और इन cyber attacks को Linux operating system पर attack करने के लिए ही बनाया गया है |
Linux security
Kaspersky का कहना है कि cyber attacks का ये trend इसलिए भी ज्यादा चिंताजनक क्योंकि आज के समय में बड़ी संख्या में organisations,अपने servers के लिए window operating system को प्रयोग न करके Linux operating system को ही प्रयोग करना पसंद करते है |
kaspersky company का कहना है कि ये एक मिथ्या धारणा है कि linux operating system कम लोकप्रिय operating system है और malware attack इस operating system पर कम ही होते है बल्कि सच्चाई ये है कि वर्तमान में linux operating system पर targeted attack होना सामान्य बात हो चुकी है और ये targeted attack उन systems पर अधिक होते है जिनमे multiple operating system लगे होते है |
kaspersky के अनुसार पहले के समय से वर्तमान समय में IT departments अपने systems को सुरक्षित रखने के लिए Linux operating system को अधिक प्रयोग कर रहे है और इस बात को ध्यान में रखते हुए hackers ऐसे परिष्कृत tools बना रहे है जो Linux operating system लगे हुए system की security को break कर सके और इसलिए इन departments को अपने system सुरक्षित रखने के लिए साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों को hackers से server और workstations की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त उपायों को लागू करना चाहिए और साथ ही ऐसे विश्वसनीय softwares की एक list maintain करनी चाहिए जिनके प्रयोग से हमारा system secure रहे और अपने system के लिए untrusted sources से प्राप्त softwares के प्रयोग से बचना चाहिए |
क्या Linux operating system सुरक्षित नही है ?
Linux operating system के प्रयोग के बहुत से लाभ है लेकिन कोई भी operating system पूरी तरह से hackers / cyber attack से सुरक्षित नही होता है |
वर्तमान में Linux operating system बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय operating system है और बड़ी संख्या में इसको प्रयोग किया जा रहा है इसीलिए Linux operating system पर विभिन्न malwares का attack होता है , कुछ malwares ऐसे भी है जिन्हें Linux operating system को ध्यान में रख कर ही develop किया गया है |
जैसे Erebus ransomware
इसी प्रकार Tsunami backdoor भी ऐसा ही एक malware है जो Linux operating system वाले systems को hack करने के लिए प्रयोग किया जा रहा है |