धनवान कैसे बने धनवान बनने के उपाय How to become rich

धनवान कैसे बने – सरल और साधारण धनवान बनने के उपाय How to become rich – 8 simple and easy ways

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...

धनवान कैसे बने – सरल और साधारण धनवान बनने के उपाय How to become rich – 8 simple and easy ways

अपने जीवन में धनवान कैसे बने, क्या हैं सरल और साधारण धनवान बनने के उपाय और बहुत मेहनत के बाद भी धनवान नहीं बन पा रहे हो तो आइए जानते हैं कि हम अपने जीवन में किस प्रकार से आसानी से धनवान बन सकते हैं :

धनवान कैसे बने -8 सरल और साधारण धनवान बनने के उपाय How to become rich

यदि आप भी धनवान बनना चाहते हैं तो आपको नित्य सूर्योदय के समय किसी बड़े और पुराने बरगद के पेड़ की जटा में एक गांठ लगा दें और ये ध्यान रखे की उस समय आपको कोई रोके-टोके नहीं । आपको कुछ दिनों मे ही धन लाभ होने लगेगा ।

प्रातः उठकर घर मे पूजन के बाद प्रतिदिन सुबह घर के मुख्य द्वार का पूजन अवश्य करें ,और ये ध्यान रखे की वहाँ गंदगी न हो क्योंकि मुख्य द्वार की साफ-सफाई से घर की सुख-समृद्धि जुड़ी हुई होती है।  मुख्य द्वार के पूजन से घर मे मां लक्ष्मी का वास होने लगता है और धन आगमन होने लगता है ।

शुक्रवार के दिन पीपल वृक्ष की पूजा करें और अन्न का दान करें । जैसे अपनी इच्छा और सामर्थ्य के अनुसार 2 – 4 किलो अनाज किसी निर्धन या जरूरतमंद को जरूर करें । सूर्यास्त से पहले पीपल वृक्ष के जड़ के पास एक दीपक जलाएं , ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है

प्रातः घर पर बनने वाली पहली रोटी प्रतिदिन गाय को गुड़ के साथ खिलानी चाहिए क्योंकि गाय मे सभी देवी देवताओं का वायस माना गया है, इसलिए इस उपाय से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर मे धन धान्य की कमी नहीं होती है।

किसी शुक्रवार से शुरू करके प्रतिदिन 7 दिन तक सूर्योदय के समय कमलगट्टे की माला से इस मंत्र ” ॐ श्री ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मयै नमः ।। ” का जाप करें , इसे रुका धन आने लगता है और धन संबंधित समस्याएं दूर होने लगती है।

प्रतिदिन मां लक्ष्मी और नारायण की एक साथ पूजा करें और गुलाबी , लाल और पीले पुष्प , यदि संभव हो तो शुक्रवार के दिन या अमावस्या के दिन उनके चरणों मे कमल का पुष्प अवश्य अर्पित करें । यदि शुक्रवार के दिन गन्ने के रस से श्री लक्ष्मी नारायण का अभिषेक करते हुए श्री सुक्तम का पाठ भी करते हैं तो आपके घर मे जीवन और घर मे कभी भी दरिद्रता नहीं आएगी ।

प्रति बुधवार भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करते हुए भगवान गणेश जी को गुड़ और चने का भोग लगाएं और कुछ देर बाद उस चढ़े हुए भोग को कन्याओं में बांट दें और बचे हुए प्रसाद को खुद भी ग्रहण करें, ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा मिलने लगती है और घर मे धन आने लगेगा।

शुक्रवार के दिन थोड़ी सी केसर , एक चांदी या ताबे का सिक्का , 5 कौड़ी लाल या पीले रंग के कपड़े में रख कर बांध ले और इस पोटली को अपनी तिजोरी में रख लें , इससे घर मे कभी धन की कमी नहीं रहती है ।

निष्कर्ष ( Conclusion ) :

जीवन में धन प्राप्ति के लिए हमारी कुंडली में शुक्र का अच्छा होना बहुत आवश्यक है और यदि हम धनवान नहीं है , जीवन मे धन की कमी है तो उस स्थिति में हमें अपना शुक्र बलवान करना होता है इसके साथ ही हम यदि लक्ष्मी माता का पूजन करें, मां लक्ष्मी को प्रसन्न करें तो भी हमारे जीवन में धीरे-धीरे धन आने लग जाता है।

साथियों हमें आशा है कि आपको ये पोस्ट  “धनवान कैसे बने – सरल और साधारण धनवान बनने के उपाय How to become rich – 8 simple and easy ways” पसंद आई होगी , यदि हाँ तो इसे अपने जानने वालों में share करें। , कुंडली विश्लेषण के लिए हमारे WhatsApp number 8533087800 पर संपर्क कर सकते हैं

अब यदि कोई ग्रह ख़राब फल दे रहा हो , कुपित हो या निर्बल हो तो उस ग्रह के मंत्रों का जाप , रत्न आदि धारण करने चाहिए ,

इसके साथ ही आप ग्रह शांति जाप ,पूजा , रत्न  परामर्श और रत्न खरीदने के लिए अथवा कुंडली के विभिन्न दोषों जैसे मंगली दोष , पित्रदोष आदि की पूजा और निवारण उपाय जानने के लिए भी संपर्क कर सकते हैं

अपना ज्योतिषीय ज्ञान वर्धन के लिए हमारे facebook ज्योतिष ग्रुप के साथ जुड़े , नीचे दिए link पर click करें

श्री गणेश ज्योतिष समाधान 

ये भी पढ़ें : बलहीन ग्रहों को बलवान कैसे करें how to strengthen weak planets-ग्रहों को बलवान करने के 10 उपा

ये भी पढ़ें :Vyapar vridhi mantra – व्यापार वृद्धि मंत्र – 2 शाबर मंत्र जिनसे ग्राहक खिंचे चले आएंगे

ये भी पढ़ें : मां लक्ष्मी के सिद्ध मंत्र आपको देंगे जीवन में मनचाहा धन लाभ व सुख शांति और प्रसन्नता- 9 Siddha Mantras of Goddess Lakshmi

ये भी पढ़ें : गर्भ रक्षा के लिए मंत्र के प्रयोग से करे गर्भ की रक्षा Protecting baby in the womb by Shabra Mantra

ये भी पढ़ें :परीक्षा मे सफलता पाने के मंत्र- सरस्वती माता के 7 मंत्र -धन, ज्ञान और विद्या की प्राप्ति के लिए Mantras to Get Success in Exams

ये भी पढ़ें :सभी 9 ग्रहों के लाल किताब के अचूक उपाय Lal Kitab perfect remedies for all planets

ये भी पढ़ें : जीवन में क्लेश और धन की कमी दूर करने के ज्योतिष उपाय 7 Astrological Remedies To Remove Trouble And Pooverty In Life

आप पढ़ रहे थे : धनवान कैसे बने – सरल और साधारण धनवान बनने के उपाय How to become rich – 8 simple and easy ways

**********************************

ScrubIndia

**********************************

अपने जानने वालों में ये पोस्ट शेयर करें ...
Scroll to Top